दिनांक 14 मई 2019 को स्वीप अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग, म प्र मूक बधिर
पुलिस सहायता केंद्र थाना तुकोगंज इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में एस .जी.एस.आई.
टी.एस इंजीनिरिंग कॉलेज से सांय 6
बजे दिव्यांग जन के द्वारा रैली
निकाली गयी I इसमे करीब 100 से ज्यादा दिव्यांग जन शामिल हुए I इस वाहन रैली को *वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र* *अति पुलिस अधोक्षक (मुख्यालय) इंदौर
श्रीमती मनीषा पाठक सोनी* ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन
सामान्य एवं दिव्यांग जन को मतदान के लिए जागरूक करना था I कार्यक्रम का
संचालन सामाजिक न्याय विभाग के शैलेन्द्र सोलंकी ने किया I कार्यक्रम का
समन्वय जिला आइकॉन विक्रम अग्निहोत्री और मूक बधिर केंद्र के समन्वयक ज्ञानेंद्र
और मोनिका पुरोहित ने किया I
सभी दिव्यांग जन का स्वागत अपना
स्वीट्स प्रतिष्ठान प्रकाश राठौर की और से किया गया I इस कार्यक्रम में
नगर पुलिस अधीक्षक बी.पी.एस. परिहार और थाना प्रभारी तहजीब काजी तुकोगंज इंदौर मध्य प्रदेश
ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राकेश खंडेलवाल, पलासिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक
पुणेकर भी उपस्थित रहे I
No comments:
Post a Comment