Saturday, October 5, 2013

दिनांक 06.10.2013 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात के वैकल्पिक मार्ग


इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013-दिनांक 06.10.2013 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात के वैकल्पिक मार्ग-
प्रथम चुनरी यात्रा कार्यक्रम का समय निम्नानुसार संभावित रहेगा।
क्रमांक स्थान का नाम समय
1 बड़ा गणपति 10:30 बजे
2 वायरलेस टी 11:00 बजे
3 कालानी नगर 12:00 बजे
4 एरोडम थाने के सामने मंच पर आयोजन 13:00 बजे
5 एयरपोर्ट गेट के सामने 14:00 बजे
6 बिजासन माता मंदिर 14:30 बजे
7 चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लीयर 16:00 बजे

द्वितीय चुनरी यात्रा लगभग 4 बजे प्रारंभ होकर 8 बजे तक समाप्त होगी ।
चुनरी यात्रा में लगभग 50,000 श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, यात्रा बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेद्गाानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को असुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेगें।
।ण् चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक

ठण् वैकल्पिक मार्ग शहर सेएयरपोर्ट आने जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्ट्रल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट

ब्ण् वैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने से पंचशील नगर होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने से टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर

क्ण् पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये वैकल्पिक मार्ग - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

म्ण् पद्गिचम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वायरलेस टी, बड़ा गणपति की ओर नही आ सकेगें, ये वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।

1. धार एवं महू, एबीरोड़ की ओर सेआने वाले वाहन फूटी कोठी से चंदननगर चौराहा से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से महू, एबीरोड़ की ओर जा सकेगें, महूनाका एवं गंगवाल की ओर प्रवेद्गा निषेध रहेगा।

2. उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

3. राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1. चुनरी यात्रा के समय चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवद्गयकतानुसार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित किये जायेगें।

2. यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -

बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचद्गाीलनगर से 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वीक्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पद्गिचम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

26 आदतन व 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आतदन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 155 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 24 स्थायी, 65 गिरफ्तारी व 155जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 22.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-10 ब्रिज के नीचे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें हुये मिलें मनीराम, हरीराम तथा शंभू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 13.30 बजे, झुमरू कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले असलम, अब्दुल समद तथा छोटू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2190 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 19.15 बजे, मच्छी बाजार रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फिरोज गांधी नगर निवासी संदीप पिता गणेश श्रीवास (40) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 18.50 बजे, नरवलखेड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले शिवा पिता रंजीत भीलाला (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम केडिया जावराबाद रोड़ से जीप क्रं. एमपी-41/0240 में अवैध शराब ले जाते हुये मिले मानपुर निवासी संतोष पिता ओमप्रकाश यादव (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 29 हजार रूपये कीमत की 09 पेटी बियर, 20 क्वाटर देशी मसाला, 240 क्वाटर देशी प्लेन, 20 क्वाटर बेगपाईपर, 17 क्वाटर मेकडॉवल रम कुल 141 लीटर शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, बाणगंगा नाका से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कुशवाह नगरनिवासी महेश पिता विष्णू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रूपये कीमत की 72 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 20.30 बजे, ग्राम सोलडिन्डा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता रामजी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 10 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 21.30 बजे, पंचमूर्ति नगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राकेश पिता निर्भयसिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी इंदौर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुवीधी नगर निवासी महेश पिता नरसिंह सोलंकी (29)तथा शिवनगर बाणगंगा निवासी कालू पिता बाबूलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले हैदराबादी बस्ती थाना बड़गौंदा निवासी मोहम्मद आजम पिता गनी आजम (40) तथा सेवामार्ग महूॅ निवासी मोहम्मद सादिक पिता मोहम्मद सत्तार (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 बल्का तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 22.40 बजे, राजमोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 194 हरिजन कॉलोनी निवासी आकाश पिता सुनिल कंधारे (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 11.40 बजे, चोईथराम मंडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लालबाग निवासी संजय पिता रमेश खेड़िया (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 20.00 बजे, द्वारकापुरी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले ऋषि पैलेस निवासी अजय पिता भगवान हरिजन (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2013 को 19.10 बजे, गौपुर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सूर्यदेव नगर निवासी योगेश पिता राम (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुकरी जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।