Tuesday, May 22, 2012

दो आरोपियों को तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं दो हजार के अर्थदण्ड से दंडित

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012-  जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री एण्केण् स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण क्रंमाक 281/10 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी आनंद पुरोहित पिता दौलतराम निवासी ए एम 2 - 23 सुखलिया इंदौर एवं आरोपी संतोष पिता सुखदेव वानखेडे निवासी 289 इन्द्रा एकता नगर को धारा 466/34 भादवि में दोषी पाते हुये तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास एवं दो-दो हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
        घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.2009 को फरियदी विवेक उपाध्याय निवासी धनवंतरी नगर इंदौर ने एक लेखी आवेदन पत्र नगर पालिका निगम इंदौर को पेद्गा किया कि 9.11.2009 को दोपहर दैनिक सिटी ब्लास्ट में छपी खबर के अनुसार नगर निगम द्वारा विधायक रमेद्गा मेंदोला एवं कैटरीना कैफ के विवाह प्रमाण पत्र का जारी होना बताया गया एवं साथ ही राहुल गांधी का विवाह प्रमाण पत्र जारी होने की सूचना प्राप्त हुई है उक्त प्रमाण पत्र नगर निगम विवाह पंजीयन विभागद्वारा जारी नही किया गये है प्रमाण पत्रों ने नगर निगम की सील व साईन की हुबहु नकल कर जाली प्रमाण पत्र कतिपय व्यक्तियों द्वारा दुर्भावना व छवि धूमिल करने के प्रयास के तहत किया गया है। दस्तावेजों के साथ हेरफेर कर संज्ञेय अपराध किया।
        उक्त प्रकरण को माननीय बारहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय द्वारा विचारण किया जाकर प्रकरण के उक्त दोनों आरोपियों को धारा 466/34 भादवि में सजा से दंडित किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पीएल मालवीय अति. लोक अभियोजक द्वारा की गयी।

04 बदमाश गिरफ्तार, 02 देशी पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस एवं चाकू बरामद



इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- दिनांक 21 मई 2012 की रात्री 23.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से टेलीफोन से सूचना दी गई कि, जोशी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट झगड़ा हो रहा है, तथा हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। इस सूचना को पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा थाना जूनी इंदौर के बाज स्कवॉड I, II, III में लगे कर्मचारियों को वायरलेस सेट से सूचना दी गई। सूचना पर से तीनो बाज स्कवॉड तत्काल मौके पर गैरेज के सामने बापू नगर पहुॅचे तथा दोनो पक्षो को पकड़ा तथा तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान बदमाश चीकू एवं मुन्ना के पास से 7.62 मैग्जीन युक्त देशी पिस्टल तथा 10 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु थाना मोबाईल से एम.व्हाय.एच. इंदौर रवाना किया गया।
       राहुल पिता दुर्गाप्रसाद (19) निवासी जोशी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर आरोपियान चीकू, मुन्ना, प्रमोद तथा लक्की के विरूद्व अपराध क्रं. 174/12 धारा 294,324,506,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में घायल नितिन पिता दुर्गाप्रसाद को गंभीर चोटे आने से प्रकरण में धारा 307 भादवि बढ़ायी गई, तथा दूसरे पक्ष के वीरकमल पिता किशनलाल (45) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से आरोपियान नितीन, महेश व सिकन्दर के विरूद्व मारपीट का प्रकरण, अपराध क्रं. 175/12 धारा 294,324,323,506,34 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
       अपराध क्रं. 174/12 के आरोपियान 1. मुन्ना पिता मोहनलाल जाटव (28) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी भंवरकुऑ, 2. चीकू उर्फ धनराज पिता वीरकमल जाटव (19) निवासी सदर, 3. मुन्ना तथा 4. प्रमोद को गिरफ्तार कर, बदमाशान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर जूनी इंदौर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर द्वारा जूनी इंदौर थाना के तीनो बाज स्कवॉड में लगे कर्मचारियों जिसमें बाज प्रथम में आरक्षक निलेश क्रं. 2111, नितिन क्रं. 2159, बाज द्वितिय में आरक्षक अजय सेंगर क्रं. 3014, विजय तिवारी क्रं. 395, बाज तृतीय में प्रआर. चंद्रशेखर क्रं. 124 व आरक्षक नरेन्द्र 1632 कों तत्काल मौके पर पहुॅच त्वरित रिस्पांस देने एवं सूझबूझ से कार्यवाही करने तथा घातक हथियार पिस्टल, कारतूस एवं चाकू बरामद करने एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इंदौर शहर में मादक पदार्थो की बढती तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि तीन व्यक्ति सिंगापुर टाउनशिप के पास रेल्वे क्रासिंग पर किसी व्यक्ति को गांजे की डिलेवरी देने के लिए आए है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं लसुडिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को मय मोटरसायकिल क्रं एमपी-13/एमई/3971 के पकडा। जिनके कब्जे से दो बेग में प्लास्टिक की टेप में लिपटे हुए कुल 8 पैकेट, वजन 8 किलोग्राम, गांजा कीमती 1,00,000/- का बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अनिरूद्ध पिता अमरसिंह नि-बांदा, यु.पी, 2. अवध बिहारी पिता रोशनसिंह, नि-सदर, 3. चुन्नुसिंह पिता रामनरेश नि-थाना चिल्हर, जिला बांदा, यू.पी का बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्तआरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया। थाना लसुडिया पर अपराध क्रं 383/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। आरोपियों को पकडने एवं माल बरामद करने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. रजाक, दीपक, रामअवतार, अनिल तथा आरक्षक धमेन्द्र शर्मा,  रणवीरसिंह रघुवंशी, रमेश, जितेन्द्र सेन, श्याम पटेल, सुनील बिसेन, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति तथा लसुडिया थाने के उनि राजेश भारती का सराहनीय योगदान रहा।

09 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन, 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 211, 219 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

36 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारीकिये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2012 को 36 स्थाई, 51 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
      पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी भमोरी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल पिता मोहन तथा रविन्द्र पिता राजेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले अन्ना उर्र्फ लक्ष्मीनारायण पिता बापू जी, मसंड उर्फ संजय पिता कैलाशचन्द्र निलेश पिता फूलचन्द्र, प्रकाश पिता कमल सिंह तथा विक्रम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1हजार 198 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 18.20 बजे जगदीशपुरी का ग्राउण्ड से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले इरफान पिता पीर मोह0, रईस पिता अहमद हुसैन तथा रइस पिता मोह0 इस्माईल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 20.00 बजे चन्द्रावती गंज से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले राजेश पिता लक्ष्मण तथा दिनेश पिता प्रताप को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये मिले 10 आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 हजार 280 रूपये कीमत की 24 बियर, 109 क्वाटर तथा 15 लीटर देद्गाी शराबबरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- पुलिस थाना सें. कोतवाली द्वारा कल दिनांक 21 मई 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बियरहाउस पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 338 राजीव नगर निवासी सिकन्दर पिता रईस (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 18.30 बजे अंग्रेजी वाईन शाप के पास स्कीम नं. 54 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 124 न्यू अंजनी नगर भमोरी निवासी गुडडू उर्फ दीपक पिता सलवाज (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 12.30 बजे वेटनरी कॉलेज के सामने महूं रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले उमरिया निवासी मुकेश पिता रतनलाल (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को20.50 बजे चेम्बर पेट्रोल पेप गोतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौतमपुरा निवासी जेमसिंह पिता सालिगराम (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक 21 मई 2012 को 15.30 बजे ग्राम बावलिया आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रघुराज उर्फ मुंगा पिता चंदन (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के  तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।