Tuesday, May 22, 2012

उत्तरप्रदेश के गांजा तस्कर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- इंदौर शहर में मादक पदार्थो की बढती तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर ने बताया कि तीन व्यक्ति सिंगापुर टाउनशिप के पास रेल्वे क्रासिंग पर किसी व्यक्ति को गांजे की डिलेवरी देने के लिए आए है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं लसुडिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को मय मोटरसायकिल क्रं एमपी-13/एमई/3971 के पकडा। जिनके कब्जे से दो बेग में प्लास्टिक की टेप में लिपटे हुए कुल 8 पैकेट, वजन 8 किलोग्राम, गांजा कीमती 1,00,000/- का बरामद किया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम 1. अनिरूद्ध पिता अमरसिंह नि-बांदा, यु.पी, 2. अवध बिहारी पिता रोशनसिंह, नि-सदर, 3. चुन्नुसिंह पिता रामनरेश नि-थाना चिल्हर, जिला बांदा, यू.पी का बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्तआरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया। थाना लसुडिया पर अपराध क्रं 383/12 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपियों से पूछताछ जारी हैं। आरोपियों को पकडने एवं माल बरामद करने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. रजाक, दीपक, रामअवतार, अनिल तथा आरक्षक धमेन्द्र शर्मा,  रणवीरसिंह रघुवंशी, रमेश, जितेन्द्र सेन, श्याम पटेल, सुनील बिसेन, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति तथा लसुडिया थाने के उनि राजेश भारती का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment