इन्दौर -दिनांक 22 मई 2012- दिनांक 21 मई 2012 की रात्री 23.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम से टेलीफोन से सूचना दी गई कि, जोशी कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट झगड़ा हो रहा है, तथा हथियारों का प्रयोग किया जा रहा है। इस सूचना को पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा थाना जूनी इंदौर के बाज स्कवॉड I, II, III में लगे कर्मचारियों को वायरलेस सेट से सूचना दी गई। सूचना पर से तीनो बाज स्कवॉड तत्काल मौके पर गैरेज के सामने बापू नगर पहुॅचे तथा दोनो पक्षो को पकड़ा तथा तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान बदमाश चीकू एवं मुन्ना के पास से 7.62 मैग्जीन युक्त देशी पिस्टल तथा 10 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल उपचार हेतु थाना मोबाईल से एम.व्हाय.एच. इंदौर रवाना किया गया।
राहुल पिता दुर्गाप्रसाद (19) निवासी जोशी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर आरोपियान चीकू, मुन्ना, प्रमोद तथा लक्की के विरूद्व अपराध क्रं. 174/12 धारा 294,324,506,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में घायल नितिन पिता दुर्गाप्रसाद को गंभीर चोटे आने से प्रकरण में धारा 307 भादवि बढ़ायी गई, तथा दूसरे पक्ष के वीरकमल पिता किशनलाल (45) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से आरोपियान नितीन, महेश व सिकन्दर के विरूद्व मारपीट का प्रकरण, अपराध क्रं. 175/12 धारा 294,324,323,506,34 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
अपराध क्रं. 174/12 के आरोपियान 1. मुन्ना पिता मोहनलाल जाटव (28) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी भंवरकुऑ, 2. चीकू उर्फ धनराज पिता वीरकमल जाटव (19) निवासी सदर, 3. मुन्ना तथा 4. प्रमोद को गिरफ्तार कर, बदमाशान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर जूनी इंदौर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर द्वारा जूनी इंदौर थाना के तीनो बाज स्कवॉड में लगे कर्मचारियों जिसमें बाज प्रथम में आरक्षक निलेश क्रं. 2111, नितिन क्रं. 2159, बाज द्वितिय में आरक्षक अजय सेंगर क्रं. 3014, विजय तिवारी क्रं. 395, बाज तृतीय में प्रआर. चंद्रशेखर क्रं. 124 व आरक्षक नरेन्द्र 1632 कों तत्काल मौके पर पहुॅच त्वरित रिस्पांस देने एवं सूझबूझ से कार्यवाही करने तथा घातक हथियार पिस्टल, कारतूस एवं चाकू बरामद करने एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
राहुल पिता दुर्गाप्रसाद (19) निवासी जोशी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर आरोपियान चीकू, मुन्ना, प्रमोद तथा लक्की के विरूद्व अपराध क्रं. 174/12 धारा 294,324,506,34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। घटना में घायल नितिन पिता दुर्गाप्रसाद को गंभीर चोटे आने से प्रकरण में धारा 307 भादवि बढ़ायी गई, तथा दूसरे पक्ष के वीरकमल पिता किशनलाल (45) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी की रिपोर्ट पर से आरोपियान नितीन, महेश व सिकन्दर के विरूद्व मारपीट का प्रकरण, अपराध क्रं. 175/12 धारा 294,324,323,506,34 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
अपराध क्रं. 174/12 के आरोपियान 1. मुन्ना पिता मोहनलाल जाटव (28) निवासी 13 डी.के. सिंधी कॉलोनी भंवरकुऑ, 2. चीकू उर्फ धनराज पिता वीरकमल जाटव (19) निवासी सदर, 3. मुन्ना तथा 4. प्रमोद को गिरफ्तार कर, बदमाशान के पूर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर जूनी इंदौर पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर द्वारा जूनी इंदौर थाना के तीनो बाज स्कवॉड में लगे कर्मचारियों जिसमें बाज प्रथम में आरक्षक निलेश क्रं. 2111, नितिन क्रं. 2159, बाज द्वितिय में आरक्षक अजय सेंगर क्रं. 3014, विजय तिवारी क्रं. 395, बाज तृतीय में प्रआर. चंद्रशेखर क्रं. 124 व आरक्षक नरेन्द्र 1632 कों तत्काल मौके पर पहुॅच त्वरित रिस्पांस देने एवं सूझबूझ से कार्यवाही करने तथा घातक हथियार पिस्टल, कारतूस एवं चाकू बरामद करने एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment