Wednesday, December 26, 2012

शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार


1. आरोपी से चैन स्नैचिंग व लूट की कुल 06 वारदातो का खुलासा
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद
इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी (पूर्व), अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी (पूर्व) द्वारा पुरानी लुट की घटनाओ की रोकथाम हेतु विशेष टीम गठीत करने के आदेश दिये गये थे। उसी आदेश के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विजयनगर बस स्टैण्ड पर नितेश उर्फ रानी पिता मनोहर सिंह निवासी दुर्गा नगर थाना एरोड्रम क्षैत्र का बदमाश है जो कि विजयनगर चौराहा पर आया हुआ है जिसकी गतिविधियॉ संदिग्ध है। सूचना पर कार्यवाही करने के लिये निरीक्षक कमल जैन थाना प्रभारी विजयगनर इंदौर ,सउनि राकेश तिवारी , आर शैलेन्द्र ंिसह पंवार , आर सुरेश भदकारे, आरक्षक जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया। विजयनगर चौराहा पर पहुॅचकर देखा तो नितेश उर्फ रानी अपनी मोटरसायकल पर बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर विजयनगर थाना क्षैत्रमें पूर्व में हुयी लूट की वारदातो का खुलासा किया।  
         आरोपी नितेश उर्फ रानी द्वारा कुछ समय से लगातार सक्रिय रहकर इस प्रकार की वारदातो को करना स्वीकार करते हुये थाना एमआईजी क्षैत्र की 2, खजराना क्षैत्र की 1, कनाड़िया क्षैत्र की 1, विजयनगर क्षैत्र की 1 तथा मरीमाता चौराहा से अहिल्या आश्रम स्कूल के आसपास से लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, 4 चैन, कान के टॉप्स, 01 कैमरा जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, अभी इससे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।   
आरोपी कुछ समय से लगातार सक्रिय रहकर अकेली महिलाओं को एकांत में निशाना बनाकर लूट की वारदात करता था। आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

01 आदतन तथा 26 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 26 गिरफ्तारी, 99 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 दिसम्बर 2012 को 05 स्थायी, 26 गिरफ्तारी व 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वाराकल दिनांक 25 दिसम्बर 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाले के पास रामनगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजू तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 570 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
                   पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तिन्दाफाल निवासी महेद्गा पिता रामचन्द्र (31) तथा ग्राम सेंडल निवासी दलसिंह पिता सरदार सिह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब तथा 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। 
                    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 25 दिसम्बर 2012 को 21.15 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास रोड कलाली के पास कनाडिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राम मंदिर के पास जावरा सीहोर निवासी विजय पिता राजू (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।