1. आरोपी से चैन स्नैचिंग व लूट की कुल 06 वारदातो का खुलासा
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद
इन्दौर -दिनांक 26 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी (पूर्व), अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी (पूर्व) द्वारा पुरानी लुट की घटनाओ की रोकथाम हेतु विशेष टीम गठीत करने के आदेश दिये गये थे। उसी आदेश के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विजयनगर बस स्टैण्ड पर नितेश उर्फ रानी पिता मनोहर सिंह निवासी दुर्गा नगर थाना एरोड्रम क्षैत्र का बदमाश है जो कि विजयनगर चौराहा पर आया हुआ है जिसकी गतिविधियॉ संदिग्ध है। सूचना पर कार्यवाही करने के लिये निरीक्षक कमल जैन थाना प्रभारी विजयगनर इंदौर ,सउनि राकेश तिवारी , आर शैलेन्द्र ंिसह पंवार , आर सुरेश भदकारे, आरक्षक जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया को गिरफ्तार करने हेतु रवाना किया गया। विजयनगर चौराहा पर पहुॅचकर देखा तो नितेश उर्फ रानी अपनी मोटरसायकल पर बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर विजयनगर थाना क्षैत्रमें पूर्व में हुयी लूट की वारदातो का खुलासा किया।
आरोपी नितेश उर्फ रानी द्वारा कुछ समय से लगातार सक्रिय रहकर इस प्रकार की वारदातो को करना स्वीकार करते हुये थाना एमआईजी क्षैत्र की 2, खजराना क्षैत्र की 1, कनाड़िया क्षैत्र की 1, विजयनगर क्षैत्र की 1 तथा मरीमाता चौराहा से अहिल्या आश्रम स्कूल के आसपास से लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, 4 चैन, कान के टॉप्स, 01 कैमरा जप्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, अभी इससे और भी लूट की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
आरोपी कुछ समय से लगातार सक्रिय रहकर अकेली महिलाओं को एकांत में निशाना बनाकर लूट की वारदात करता था। आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।