Monday, November 1, 2010

०१ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४ स्थाई, ३२ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पवन के मकान के पीछे ग्वाला कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू उर्फ राजेष, विकास, जयंत, जितेन्द्र, जागेष तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११००७ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १७.३० बजे धानगली बडा सराफा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मुकेष पिता भागीरथ तथा सुभाष पिता लालचंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७४८ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को २१.०५ बजे कर्बला कुएॅ के पास घाटी के नीचे खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए अन्नू, फिरोज, पिरू तथा अज्जा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९१० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १५.१० बजे हाईस्कूल के पीछे खुडैल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए सुनिल खाती तथा इजरार खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित ५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवन मोहल्ला महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लत्तू उर्फ लतीफ पिता सुलेमान खान (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १३.३० बजे जूना रिसाला गली नं. ४ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही १८/१ जूनारिसाला इंदौर निवासी अषोक पिता उमेषराव (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे सांवेर रोड देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता भागीरथ बलाई (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे गाजिंदा रोड बायीग्राम से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली कुंदी बाई पति जगदीष (४५) तथा भगिया पिता तेरसिंह भील (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की १३ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ३१ अक्टूबर २०१० को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम झलारा फाटा ढाबे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बालीपुर धरमपुरी निवासी सुरेष पिता गट्टू भिलाला (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ फालिया बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।