Sunday, July 3, 2011

नषा मुक्ति जन चेतना अभियान का पुलिस चौकी भागीरथपुरा द्वारा सफल आयोजन

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- इंदौर/भागीरथपुरा में बढ़ते हुये अपराधो की समिक्षा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किये जाने पर यह पाया गया कि अपराध करने का मुख्य कारण युवा वर्ग में बढती नषे की प्रवृत्ति है। जिसको नियंत्रण में करने के उद्देष्य से पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री संजय राणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र कुमार सौरभ के दिषा निर्देष में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बाणगंगा राजीव चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी संतोष पाण्डेय द्वारा भागीरथपुरा क्षेत्र के गणमान्य नागरिको को जिसमें कि डॉक्टर, वकील, षिक्षक एवं ऐसे प्रबुद्वजिवी लोगो को साथ में लेकर एक अभियान की रूप रेखा निर्धारित की गई जिसमें १. युवा वर्ग को नषा करने से रोकना। २. अपराधियों को सामाजिक मान्यताओ से बहिष्कृत करना। ३. मोहल्ले एवं गलियो में रहने वालो में आपसी तालमेल व सामाजिक एकता बनाये रखना, इस अभियान का मुख्य उद्देष्य रखा गया।
        नषा मुक्ति चेतना अभियान दिनांक २६.०६.११ से ०३.०७.११ तक चलाए जाने की रूप रेखा तैयार होने के उपरांत दिनांक २६.०६.११ को भागीरथपुरा में इस अभियान को सफल बनाने के लिए चयनीत सदस्यो की उपस्थिति में नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीर सिंह भदौरिया के द्वारा उद्घाटन किया गया।
        इस आयोजन को क्रियान्वित करने के लिये थाना प्रभारी बाणगंगा राजीव चतुर्वेदी द्वारा प्रतिदिन भागीरथपुरा पहुॅचकर नषा मुक्ति जन चेतना अभियान में काम कर रहे सदस्यो एवं पुलिस कर्मचारियो को लगातार प्रोत्साहित करते रहे। जिसके फलस्वरूप पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिली।
        इस आयोजन के तहत्‌ क्षेत्र में नषा करने वालो को नषे की मुक्ति दिलाने हेतु '' आषीर्वाद नषा मुक्ति केन्द्र बाणगंगा'' संस्था का दिनांक ३०.०६.११ को एक षिविर भी पुलिस चौकी भागीरथपुरा के पास लगवाया गया था, जिसमें क्षेत्र के लोगो द्वारा अत्यधिक संख्या में पहुॅच कर लाभ लिया गया। भागीरथपुरा ऑटो स्टैण्ड से लगभग ३५ ऑटो रिक्षा प्रतिदिन चलते है जिनके चालको द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सामुहिक रूप से शपथ ली गयी कि उनके द्वारा कभी भी शराब के नषे में कोई ऑटो रिक्षा नही चलायेगा।
        इसी तरह विषेष किषोर पुलिस युनिट परदेषीपुरा द्वारा भी पुलिस चौकी भागीरथपुरा का सहयोगा दिया जाकर बाल अपराधी के संबंध में जानकारी नागरिको को दी गई व अभिभावको को उनके बच्चो को अपराधी बनने से रोकने के उपाय सुझाये गये।

०८ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को ०५ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राम बड़ोदिया फाटा बेटमा घाटा बिल्लौद रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही राम बड़ोदिया निवासी दिनेष पिता मांगीलाल हरिजन (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को ११.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांती पथ रोड़ मछली मार्केट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ४३७/डी श्रीराम कृष्ण कॉलोनी निवासी पंकज पिता गजेन्द्र नायक (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा तथा ०१ जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को २०.१० बजे देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट इंदौर से अवैध रूप से जिंदा कारतूस लेकर घूमते हुये मिले एम्पायर विक्टोरिया मैजिक सहारा सिटी के सामने बायपास इंदौर निवासी प्रषांत पिता कृष्णकुमार तिवारी (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ जिंदा कारतूस ३०६ बोर का बरामद किया गया।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०११ को १७.२० बजे नेषनल मार्केट के सामने सियागंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले महेष जोषी नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

नागालैंड के फर्जी नंबरों पर रजिस्टर्ड ट्रक/ट्राले जप्त

इन्दौर -दिनांक 03 जुलाई 2011- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रदेष के बाहर से फर्जी एनओसी प्राप्त कर वाहनों का पुनः रजिस्ट्रेषन कराकर गिरोह द्वारा वाहनों को इन्दौर में भाड़े पर चलवाया जा रहा हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, प्र.आर. पन्नालाल, आरक्षक जितेन्द्रंिसंह परमार, सुभाष सूर्यवंषी, महेन्द्रसिंह राठौर एवं अमरसिंह की टीम बनाकर तत्काल कार्यवाही करने हेतु बताया गया। कल दिनांक को आरक्षक जितेन्द्रसिंह को समझाइस देकर ट्रांसपोर्ट नगर भंवरकुआ भेजा गया था, जहां मुखवीर द्वारा ज्ञात हुआ कि संदेही बबलू उर्फ जावेद खान पिता मुख्तयार खान नि० स्कीम नंबर ७१ इन्दौर तथा साथी जुल्लू उर्फ दिलषाद पिता मो० रफी नि० नंदन नगर धार रोड इन्दौर के साथ मिलकर नागालैण्ड के फर्जी एनओसी पर ट्रक नंबर एमपी ४५ एच २४०, एमपी ११ एच ०२९६ एवं एमएच ०४ डीडी ७६२७ चलाये जा रहे हैं। उक्त संदेही से पूछताछ करते उसकी निषादेही पर उक्त तीनो गाडियां जप्त की गई है आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी गाड़िया मिलने की संभावना हैं।
        आरोपी धार का मूल निवासी हैं तथा परिवहन कार्यालय धार एवं झाबुआ में दलालों से मिलीभगत कर यह गाड़ियों की खरीदी ब्रिकी करता हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुआ सुपुर्द किया हैं।