Wednesday, November 1, 2017

पुलिस थाना सावेर के हत्या के अपराध में 05 साल से फरार आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर जिलें के फरार व इनामी आरोपियों धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा हत्या के प्रकरण में 05 साल से फरार आरोपी को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
      उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा को आज दिनांक 01.11.17 मुखबिर के माध्यम सें सुचना मिली कि थाना सावेर के अपराध क्र. 316/2013 धारा 302/307/147/148/149 ताहि मे फरार आरोपी जोरावर पिता बालूसिह 50 साल निवासी टिगरिया बादशाह इन्दौर जो कि घटना दिनांक से फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध थाना सावेर व्दारा धारा 173(8) जाफौ मे विवेचना जारी रखकर बदमाश की तलाश की जारही थी। वह त्यौहार मनानें अपनें घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर पर दबिश दी गई तो बदमाश अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करने लगा। जिससे सखती से पुछताछ करनें पर उक्त अपराध मे फरार होना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ने की सुचना थाना सावेर को दी गई। थाना सावेर के अनुसंधानकर्ता व्दारा अपराध क्र. 316/2013 धारा 302/307/147/148/149 ताहि मे बदमाश जोरावर की गिरफ्तारी लेकर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।



कीमती एंडराईड मोबाईल फोन चोरी कर, अपने शौक पूरा करनें वालें आरोपी पुलिस थाना चदंन नगर की गिरफ्त्‌ में चोरी के मोबाईल खरीदनें वाला व्यापारी व एक अन्य आरोपी भी गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किये हुए कुल 10 मोबाईल फोन सहित कुल 2,00,000/-रूपये का मश्रुका बरामद


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017- शहर में हो रही नकबजनी, चोरी तथा मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को समुचित दिशा-निर्देश दियें।
उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चांदमारी ईट भट्टे का रहने वाले बंटी उर्फ निखिल अपने साथी विनोद के साथ कीमती एंडराईड मोबाईल रखे हुए है, जो कम कीमत पर लोगो को बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 1. बंटी उर्फ निखिल पिता कंचन मेहरा निवासी चांदमारी ईट भट्टा इंदौर व 2. विनोद उर्फ बीनू पिता गोविन्द चौहान निवासी चांदमारी ईट भट्टा इंदौर को मौके पर से कीमती एंडराईड मोबाईल फोन सहित पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछकरनें पर, उन्होने बताया कि वह मोबाईल कम कीमत पर डालर मार्केट के मोबाईल व्यापारी गुड्‌डू पिता गुलाब सिंह चौहान निवासी श्रीकृष्णबाग कालोनी इंदौर एवं मोहल्ले के अंकित पिता मोतीलाल चौहान निवासी चांदमारी ईट भट्टा इंदौर को बेचते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही से चोरी के कुल 10 कीमती एंडराईड मोबाईल स्मार्टफोन, जिसमें सेमसंग, वीवो, माईक्रोमेक्स, इनटेक्स सहित नामी कंपनियों के मोबाईल फोन जिनकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये है, बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य मोबाईल चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी बंटी उर्फ निखिल व विनोद उर्फ बीनू अपना शौक पूरा करने के लिये एवं रूपयों के लिये सूने मकानों एवं खुले खिडकी दरबाजे वाले मकानों को अपना निशाना बनाकर कीमती मोबाईल फोन चोरी किया करते थे। इन मोबाईलो को डॉलर मार्केट के मोबाईल व्यापारी गुड्डू एवं रहवासी अंकित कम कीमत पर खरीदकर मोबाईल ठिकाने लगाने का काम किया करते थे।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.पदम सिंह कायत, सउनि. अनार सिंहजाधव, प्रआर. राकेश सिंह, आर. अरविन्द सिंह, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



अवैध शराब का कारोबार करने वाला शातिर बदमाश, अवैध पिस्टल व कट्‌टे सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017- शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत तथा अवैध शराब व्यवसाय पर रोक लगाने व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया था। ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पिछले कई दिनों से क्राईम ब्रांचद्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

         उक्त निर्देश पर कार्यवाही कें दौरान क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार में पूर्व में कई बार बंद हो चुका आरोपी नरेश उर्फ छोटु पिता दयाराम दांडे उम्र 45 साल नि. 173 वाल्मिकी नगर बाणगंगा किसी शराब ठेकेदार के यहां भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित ऑफिस में काम करता है, तथा अवैध रूप से अपने पास पिस्टल व कट्‌टा साथ लेकर चलता है। उक्त सुचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई जहां आरोपी नरेश उर्फ छोटू मिला। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर एक पिस्टल, एक कट्‌टा व एक जिन्दा कारतूस मिला। जिससें पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नरेश उर्फ छोटू पर थाना बाणगंगा में पिछले कुछ वर्षों में अवैध शराब बिक्री के कई अपराध पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी नरेश शराब ठेकेदार से कई वर्षों से जुडा है तथा उसके शराब व्यवसाय में शराब दुकानों की देखभाल व मेनेजमेंट का काम देखता है, उसी की आड़ में अवैध शराब का व्यवसाय भी करता है।

       आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे इस व्यवसाय में काम करते हुए कई वर्षो हो चुके हैं तथा शराब दुकानों पर पैसों का लेनदेन करते हुए कई लोगों से दुश्मनी हुई है। जिसके चलते आरोपी अपने पास हथियार रखता है, जिससे आरोपी अपने इर्दगिर्द अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े लोगों के बीच अपनी धाक जमाये रख सके। आरोपी पर पुलिस थाना बाणगंगा, भंवरकुआ, सदरबाजार, चंदननगर में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। जिसके बाद भी आरोपी अवैध शराब व्यवसाय से दूर नहीं हुआ है। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होने से कई अन्य लोगों से विवाद में रहता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेश उर्फ छोटू को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 127 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
15 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 नवंबर2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरिएंटल कॉलेज गेट के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता करण सिंह, शिवनारायण पिता रामचंद्र प्रजापत, राजेश पिता प्रहलाद वाकोडें, कैलाश पिता शकंरलाल रावत, संजु पिता कृष्ण स्वरूप दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगाद्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, टिगरिया बादशाह इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता राधेश्याम बामनिया और 2 न. गली गणेश धाम इन्दौर निवासी अजय पिता हेमराज बुंदेला और 87 सुखलिया गांव इन्दौर निवासी सुशीला पति मदनलाल डुरिया और 1296 चिराड़ मोहल्ला भागीरथपुरा इन्दौर निवासी चरण पिता पप्पु प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 9 रोड महक वाटिका के पास खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, धीरज नगर खजराना इन्दौर निवासी प्रवेश पिता होमसिंह वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना ढाबा के पास लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामनें देवास नाका  इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, अपना ढाबा के पास लक्ष्मी पेट्रोलपम्प के सामनें देवास नाका इन्दौर निवासी विनोद पिता कालीचरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 01 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 57 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर  2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 का 05 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 00.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरोज वाटिका के पास छोटा बागंडदा रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54 ई पंचशील कालोनी इन्दौर निवासी संजीत पिता बलराम खैर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 नवंबर 2017-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वाराकल दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर देशी कलाली वाली गली ट्रांसपोर्ट नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 173 वाल्मीकि नगर इंदौर निवासी छोटु उर्फ नरेश पिता दयाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।