इन्दौर-दिनांक
01 नवंबर 2017- शहर में हो रही नकबजनी, चोरी
तथा मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगानें तथा आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी
कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री मनोज रत्नाकर द्वारा गम्भीरता
से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को
समुचित दिशा-निर्देश दियें।
उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर
तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त
हुई कि चांदमारी ईट भट्टे का रहने वाले बंटी उर्फ निखिल अपने साथी विनोद के साथ
कीमती एंडराईड मोबाईल रखे हुए है, जो कम कीमत पर लोगो को बेचने की बात कर
रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 1. बंटी उर्फ निखिल पिता कंचन मेहरा
निवासी चांदमारी ईट भट्टा इंदौर व 2. विनोद उर्फ बीनू पिता गोविन्द चौहान निवासी
चांदमारी ईट भट्टा इंदौर को मौके पर से कीमती एंडराईड मोबाईल फोन सहित पकड़ा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछकरनें पर, उन्होने
बताया कि वह मोबाईल कम कीमत पर डालर मार्केट के मोबाईल व्यापारी गुड्डू पिता
गुलाब सिंह चौहान निवासी श्रीकृष्णबाग कालोनी इंदौर एवं मोहल्ले के अंकित पिता
मोतीलाल चौहान निवासी चांदमारी ईट भट्टा इंदौर को बेचते थे। पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों की निशादेही से चोरी के कुल 10 कीमती एंडराईड मोबाईल स्मार्टफोन, जिसमें
सेमसंग, वीवो, माईक्रोमेक्स, इनटेक्स
सहित नामी कंपनियों के मोबाईल फोन जिनकी कुल कीमत 2,00,000/- रूपये है, बरामद
कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य मोबाईल
चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
आरोपी बंटी उर्फ निखिल व विनोद उर्फ बीनू अपना
शौक पूरा करने के लिये एवं रूपयों के लिये सूने मकानों एवं खुले खिडकी दरबाजे वाले
मकानों को अपना निशाना बनाकर कीमती मोबाईल फोन चोरी किया करते थे। इन मोबाईलो को
डॉलर मार्केट के मोबाईल व्यापारी गुड्डू एवं रहवासी अंकित कम कीमत पर खरीदकर
मोबाईल ठिकाने लगाने का काम किया करते थे।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.पदम
सिंह कायत, सउनि. अनार सिंहजाधव, प्रआर.
राकेश सिंह, आर. अरविन्द सिंह, आर.
आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment