इन्दौर-दिनांक
01 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र
व्दारा इंदौर जिलें के फरार व इनामी आरोपियों धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के
मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा हत्या के प्रकरण में 05 साल से फरार
आरोपी को पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बाणगंगा को आज दिनांक 01.11.17 मुखबिर
के माध्यम सें सुचना मिली कि थाना सावेर के अपराध क्र. 316/2013 धारा
302/307/147/148/149 ताहि मे फरार आरोपी जोरावर पिता बालूसिह 50 साल निवासी
टिगरिया बादशाह इन्दौर जो कि घटना दिनांक से फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध थाना
सावेर व्दारा धारा 173(8) जाफौ मे विवेचना जारी रखकर बदमाश की तलाश की जारही थी।
वह त्यौहार मनानें अपनें घर पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी
के घर पर दबिश दी गई तो बदमाश अपनी पहचान छुपाने की कोशिश करने लगा। जिससे सखती से
पुछताछ करनें पर उक्त अपराध मे फरार होना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को
पकड़ने की सुचना थाना सावेर को दी गई। थाना सावेर के अनुसंधानकर्ता व्दारा अपराध
क्र. 316/2013 धारा 302/307/147/148/149 ताहि मे बदमाश जोरावर की गिरफ्तारी लेकर
न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment