इन्दौर 05 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 03 गैर जमानती वारण्ट, 09 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत भारत माता मंदिर के पीछे, इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के पास एवं मंगल नगर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 114 बजरंग नगर इंदौर निवासी अनिल पिता सुनिल बुसाठे, 2/14 नंदा नगर इंदौर निवासी-रिंकू पिता कमल कुशवाह तथा नंदा नगर इंदौर निवासी-पंकज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1310 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 05 फरवरी 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
31 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे श्रीराम नगर, इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 293/5 ऋषि पैलेस इंदौर निवासी चिंटू पिता शिवराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 20.30 बजे, चोईथराम चौराहे के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, एम-43 सांदीपनी कालोनी इंदौर निवासी ईश्वरलाल पिता अमरमल खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कलदिनांक 04 फरवरी 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कॉरीडोर टी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 78 नयापुरा बिजासन रोड़ इंदौर निवासी सन्नी उर्फ हेप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार 800 रूपयें कीमत की 7 पेटी (60लीटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को मिर्जापुर फाटा एवं कलमेर फाटा ग्राम पेमलपुर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी-बद्रीलाल पिता मदनलाल तथा ग्राम पेमलपुर निवासी-आशीष पिता गेंदालाल गारी पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 डी सेक्टर सर्विस रोड़ पर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवनकरते हुये मिलें, जितेन्द्र पिता राधेश्याम साहू, मनीष पिता मोहनलाल बसंल, किशोर सिंह पिता सरमन सिंह, भूरा नायक पिता करतारसिंह, बालकिशन पिता भगवती प्रसाद श्रीवास तथा प्रकाश पिता प्रेमसिंह राठौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 42/2 न्यू पलासिया इन्दौर निवासी प्रकाश पिता स्व. हरिकिशन गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक जिंदा राउंड जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।