Sunday, February 5, 2017

गर्भवती होने का वहाना बनाकर की थी लूट, तीनो आरोपियाऐं खजराना पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना पर हीना कॉलोनी खजराना के रहने वाले शोएब पिता शम्सुद्दीन (19) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दिनांक 01.02.17 की रात करीब 10 बजे अपनी काऱ से निपानिया रोड से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक सूनी जगह सड़क किनारे खड़ी तीन युवतियों ने हाथ दिखाकर मदद की गुहार लगाते हुए उसे रोका। उनमें से एक ने उसके पास आकर बताया कि दूर खड़ी शेष दो युवतियों में से एक गर्भवती है, जिसे बेहद तकलीफ होने के कारण अस्पताल ले जाना जरूरी है। सड़क पर कोई अन्य साधन नहीं होने से उसने तीनों युवतियों को अस्पताल तक छोड़ने के लिए अपनी गाड़ी में बिठा लिया। कुछ ही दूर जाने के बाद जो युवती गर्भवती बनकर अब तक कराहने का नाटक कर रही थी, वो भी उठ बैठी। तीनों ने उससे गाली-गलौज कर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उससे 50 हजार रुपयों की मांग करते हुए धौंस दी गई कि रुपए नहीं देने पर वे पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस लगा देंगी। इस पर जब उसने इतने रुपए देने में असमर्थता जताई तोतीनों ने कार में ही उसकी पिटाई की फिर तलाशी लेते हुए उसकी जेब में रखा आई फोन-6 लूट लिया। फिर गाड़ी रुकवाकर उतरते समय ये धमकी भी दी कि उन्हें 50 हजार रुपए नहीं दिए तो थाने पर उसकी शिकायत कर देगे। जिससे खजराना पुलिस ने आज दिनांक 05.02.17 उक्त तीनो आरोपिया 1. रानी उर्फ़ शमीम पति शेरिया निवासी नया खिजराबाद, 2. सोनू पति चादर निवासी अली मज़्ज़िद झलारिया रोड और  3. छोटू पति भैय्यू सुरीला निवासी उस्मान गेट खजराना, इंदौर नामक युवतियों को गिरफ्तार कर इनसे एप्पल कंपनी का आई फ़ोन-6 बरामद किया गया। 
             उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा एवं उनके टीम के उनि त्रिपाठी, उनि चौहान, प्रआर जगदीश, आर पंकज व सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

प्रतिबंधित मनोत्तेजक नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वालों के विरूध्द इंदौर पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफ्तार



4050 अल्फाजोलम नशीली गोलियां जप्त
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर इंदौर शहर में अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी के तारतम्य में हाल ही में इंदौर पुलिस ने गांजा जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तत्वो को पकड़ा था तदुपरांत पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनीष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमरेन्द्र सिंह को इंदौर शहर में चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले तत्वो के विरूध्द विशेष कार्यवाही कराने के निर्देश दिऐ थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में सूचना संकलित कराकर शहर के कुछ संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स को चिन्हीत किया गया और उक्त संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर निगाह रखने तथा इनके व्दारा चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्धकराने वाले तत्वो की धरपकड़ करने के लिऐ क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रीय किया। क्राइम ब्रांच की इस टीम ने मुखबिरों के माध्यम से सूचना संकलित कर ऐसे तत्वों की पहचान की तथा थाना सदरबाजार पुलिस से समन्वय स्थापित किया, जिसके परिणाम स्वरुप क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर आज दिनांक-05/2/2017 को पुलिस थाना सदरबाजार पुलिस ने रामबाग क्षेत्र में जय मेडिकल स्टोर्स संचालक व्दारा चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले तत्वों 1. रोहित पिता संजय बेलानी निवासी सुभाष मार्ग इंदौर व 2. आकाश जोशी पिता हरीश जोशी निवासी तिलकपथ इंदौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त दोनों से कुल-4050 अल्फाजोलम जैसी प्रतिबंधित नशीली गोलियां जप्त कर इनके विरूध्द पुलिस व्दारा एन.ड.पी.एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है जिससे अल्फाजोलम जैसी प्रतिबंधित नशीली गोलियों के अन्य स्त्रोतों के बारे में ओर भी खुलासे होने की संभावना है ।
      पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में की गई कार्यवाही सेचिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले मेडिकल व्यवसाय से जुड़े अन्य तत्वों में हडकंप मचा है। अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां परिशांति के लिऐ एक अभिशाप है बदमाशों के अलावा कालेज के छात्रों युवाओं को भी किसी भी रूप से इसकी गिरफ्त में नही आने दिया जावेगा, और आगे भी निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जाती रहेगी ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 98 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 05 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 03 गैर जमानती वारण्ट, 09 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत भारत माता मंदिर के पीछे, इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स के पास एवं मंगल नगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 114 बजरंग नगर इंदौर निवासी अनिल पिता सुनिल बुसाठे, 2/14 नंदा नगर इंदौर निवासी-रिंकू पिता कमल कुशवाह तथा नंदा नगर इंदौर निवासी-पंकज पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1310 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 फरवरी 2017- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

31 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 31 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 76 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पीछे श्रीराम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 293/5 ऋषि पैलेस इंदौर निवासी चिंटू पिता शिवराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 20.30 बजे, चोईथराम चौराहे के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, एम-43 सांदीपनी कालोनी इंदौर निवासी ईश्वरलाल पिता अमरमल खत्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कलदिनांक 04 फरवरी 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कॉरीडोर टी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 78 नयापुरा बिजासन रोड़ इंदौर निवासी सन्नी उर्फ हेप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार 800 रूपयें कीमत की 7 पेटी (60लीटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को मिर्जापुर फाटा एवं कलमेर फाटा ग्राम पेमलपुर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी-बद्रीलाल पिता मदनलाल तथा ग्राम पेमलपुर निवासी-आशीष पिता गेंदालाल गारी पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 डी सेक्टर सर्विस रोड़ पर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवनकरते हुये मिलें, जितेन्द्र पिता राधेश्याम साहू, मनीष पिता मोहनलाल बसंल, किशोर सिंह पिता सरमन सिंह, भूरा नायक पिता करतारसिंह, बालकिशन पिता भगवती प्रसाद श्रीवास तथा प्रकाश पिता प्रेमसिंह राठौर को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2017 को 10.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एयरपोर्ट, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 42/2 न्यू पलासिया इन्दौर निवासी प्रकाश पिता स्व. हरिकिशन गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक जिंदा राउंड जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।