Sunday, February 5, 2017

गर्भवती होने का वहाना बनाकर की थी लूट, तीनो आरोपियाऐं खजराना पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना पर हीना कॉलोनी खजराना के रहने वाले शोएब पिता शम्सुद्दीन (19) ने शिकायत दर्ज कराई कि वह दिनांक 01.02.17 की रात करीब 10 बजे अपनी काऱ से निपानिया रोड से घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में एक सूनी जगह सड़क किनारे खड़ी तीन युवतियों ने हाथ दिखाकर मदद की गुहार लगाते हुए उसे रोका। उनमें से एक ने उसके पास आकर बताया कि दूर खड़ी शेष दो युवतियों में से एक गर्भवती है, जिसे बेहद तकलीफ होने के कारण अस्पताल ले जाना जरूरी है। सड़क पर कोई अन्य साधन नहीं होने से उसने तीनों युवतियों को अस्पताल तक छोड़ने के लिए अपनी गाड़ी में बिठा लिया। कुछ ही दूर जाने के बाद जो युवती गर्भवती बनकर अब तक कराहने का नाटक कर रही थी, वो भी उठ बैठी। तीनों ने उससे गाली-गलौज कर उसे धमकाना शुरू कर दिया। उससे 50 हजार रुपयों की मांग करते हुए धौंस दी गई कि रुपए नहीं देने पर वे पुलिस के पास जाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा केस लगा देंगी। इस पर जब उसने इतने रुपए देने में असमर्थता जताई तोतीनों ने कार में ही उसकी पिटाई की फिर तलाशी लेते हुए उसकी जेब में रखा आई फोन-6 लूट लिया। फिर गाड़ी रुकवाकर उतरते समय ये धमकी भी दी कि उन्हें 50 हजार रुपए नहीं दिए तो थाने पर उसकी शिकायत कर देगे। जिससे खजराना पुलिस ने आज दिनांक 05.02.17 उक्त तीनो आरोपिया 1. रानी उर्फ़ शमीम पति शेरिया निवासी नया खिजराबाद, 2. सोनू पति चादर निवासी अली मज़्ज़िद झलारिया रोड और  3. छोटू पति भैय्यू सुरीला निवासी उस्मान गेट खजराना, इंदौर नामक युवतियों को गिरफ्तार कर इनसे एप्पल कंपनी का आई फ़ोन-6 बरामद किया गया। 
             उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना कमलेश शर्मा एवं उनके टीम के उनि त्रिपाठी, उनि चौहान, प्रआर जगदीश, आर पंकज व सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment