Sunday, February 5, 2017

प्रतिबंधित मनोत्तेजक नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वालों के विरूध्द इंदौर पुलिस की कार्यवाही, दो गिरफ्तार



4050 अल्फाजोलम नशीली गोलियां जप्त
इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर इंदौर शहर में अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी के तारतम्य में हाल ही में इंदौर पुलिस ने गांजा जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तत्वो को पकड़ा था तदुपरांत पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनीष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमरेन्द्र सिंह को इंदौर शहर में चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले तत्वो के विरूध्द विशेष कार्यवाही कराने के निर्देश दिऐ थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में सूचना संकलित कराकर शहर के कुछ संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स को चिन्हीत किया गया और उक्त संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर निगाह रखने तथा इनके व्दारा चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्धकराने वाले तत्वो की धरपकड़ करने के लिऐ क्राइम ब्रांच की टीम को सक्रीय किया। क्राइम ब्रांच की इस टीम ने मुखबिरों के माध्यम से सूचना संकलित कर ऐसे तत्वों की पहचान की तथा थाना सदरबाजार पुलिस से समन्वय स्थापित किया, जिसके परिणाम स्वरुप क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर आज दिनांक-05/2/2017 को पुलिस थाना सदरबाजार पुलिस ने रामबाग क्षेत्र में जय मेडिकल स्टोर्स संचालक व्दारा चिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले तत्वों 1. रोहित पिता संजय बेलानी निवासी सुभाष मार्ग इंदौर व 2. आकाश जोशी पिता हरीश जोशी निवासी तिलकपथ इंदौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त दोनों से कुल-4050 अल्फाजोलम जैसी प्रतिबंधित नशीली गोलियां जप्त कर इनके विरूध्द पुलिस व्दारा एन.ड.पी.एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है। जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है जिससे अल्फाजोलम जैसी प्रतिबंधित नशीली गोलियों के अन्य स्त्रोतों के बारे में ओर भी खुलासे होने की संभावना है ।
      पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में की गई कार्यवाही सेचिकित्सकों के परामर्श के बिना बदमाशों को अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां उपलब्ध कराने वाले मेडिकल व्यवसाय से जुड़े अन्य तत्वों में हडकंप मचा है। अल्फाजोलम जैसी नशीली गोलियां परिशांति के लिऐ एक अभिशाप है बदमाशों के अलावा कालेज के छात्रों युवाओं को भी किसी भी रूप से इसकी गिरफ्त में नही आने दिया जावेगा, और आगे भी निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही की जाती रहेगी ।

No comments:

Post a Comment