Monday, October 19, 2020

· करीब डेढ़ लाख के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में।

 

·        चोरी के जेवरात खरीदने वाले को भी किया पुलिस ने गिरफ्तार।

 

इंदौर- दिनांक 19 अक्टूबर 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा नकबजनी व चोरी के अपराधों की सघन विवेचना करने व माल मुलजिम के पतारसी करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

            थाना चंदन नगर पर फरियादी मोहम्मद यूनुस पिता शब्बीर निवासी 48 ईएक्स चंदन नगर इंदौर ने दिनांक 11.02.2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 457,380 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

            उक्त चोरी के संबंध में सघन विवेचना करने व माल मुलजिम की पतारसी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था

       माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन नगर पुलिस ने लगातार विवेचना करते हुए घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की व घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई । सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के व्यक्ति की जांच करते पाया गया कि उक्त चोरी मो. सईद पिता यूसुफ पठान उम्र 28 साल निवासी नाकवाला रोड़ गली न0 12 चंदन नगर  द्वारा की गई है उक्त व्यक्ति की पतारसी करते पाया गया कि उक्त व्यक्ति उक्त चोरी के उपरांत ही जावरा जिला रतलाम में एक अन्य चोरी के अपराध में गिरफ्तार हुआ था जो वर्तमान में जेल में बंद होना पाया गया । बाद न्यायालय से अनुमति लेकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया व उससे सघन पूछताछ करते करीब डेढ़ लाख के आभूषण जिनमें एक सोने की चेन, अंगूठी, कान के बाले आदि बरामद किए गए ।

       उक्त आरोपी से चोरी के आभूषण खरीदने वाला सुरेश पिता बसंत उम्र 36 साल निवासी महिदपुर गेट हरिजन बस्ती जावरा जिला रतलाम को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि राजू डाबर, प्रआर राजभान, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर अभिषेक, आर सन्तोष प्रजापत, आर हेमंत राठौर एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।




IPL का सट्टा खिलाने वाले 06 सटोरियो को तुकोगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार सटोरियो के कब्जे से 07 मोबाइल, 01 एलईडी टीवी एवं 2450 रुपये बरामद। इंदौर - दिनांक 19 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने एवं में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 पूर्वी क्षेत्र श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस परिहार द्वारा क्षेत्र में जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना अनुभाग के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी अनुक्रम में पुलिस थाना द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस थाना तुकोगंज इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित मिलन श्री अपार्टमेन्ट, वायएन रोड इन्दौर पर कुछ व्यक्ति मुंबई इंडियंस विरुद्ध किग्स इलेवन पंजाब के बीच हुये आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। थाना तुकोगंज टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मिलन श्री अपार्टमेन्ट पर पहुंचकर घेराबंदी कर 1.आशुतोष दुबे पिता विनोद दुबे निवासी 405 मिलनश्री अपार्टमेन्ट मालवा मील इन्दौर 2.देवेन्द्र यादव पिता कप्तान सिंह यादव निवासी 108/9 नेहरु नगर इन्दौर 3.आकाश राठौर पिता मुकेश राठौर निवासी ग्राम टीपरी वार्ड नंबर 15 जिला बडवानी 4. नितिन पिता रामनिवास भारद्धाज निवासी 274 श्री एक्सटेंशन अमर बिहार अपार्टमेन्ट, एलआईजी चौराहे के पास इन्दौर 5.गौरव पिता राजेन्द्र प्रसाद गुनकर निवासी गली नंबर 14 जनकपुरा लहार जिला भिण्ड 6. प्रहलाद गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता निवासी सुभाष चौक ग्राम काशीपुरा तहसील हरसूद जिला खंडवा को पकड़ा जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच MI vs KXIP टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के कागजात मिले, साथ ही साथ 07 मोबाइल, 01 एलईडी टीवी तथा 2450 रुपये नगद बरामद हुए । तस्दीक करने पर पाया कि आरोपीगणो द्वारा पेटीएम के माध्यम से रुपयो का आदान प्रदान किया जाता है । आरोपियों के विरुद्ध थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 432/20 धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4-क के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। पेटीएम के माध्य से किये गये भुगतान की जानकारी भी प्राप्त तथा आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल व आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान की अहम भूमिका रही है ।

 

 इंदौर - दिनांक 19 अक्टूबर 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने एवं में संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 पूर्वी क्षेत्र श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  श्री बी.पी.एस परिहार द्वारा क्षेत्र में  जुआ/सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना अनुभाग के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी अनुक्रम में पुलिस थाना द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस थाना तुकोगंज इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित मिलन श्री अपार्टमेन्ट, वायएन रोड इन्दौर पर कुछ व्यक्ति मुंबई इंडियंस विरुद्ध किग्स इलेवन पंजाब के बीच हुये आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। थाना तुकोगंज टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मिलन श्री अपार्टमेन्ट पर पहुंचकर घेराबंदी कर

1.आशुतोष दुबे पिता विनोद दुबे निवासी 405 मिलनश्री  अपार्टमेन्ट मालवा मील इन्दौर 

2.देवेन्द्र यादव पिता कप्तान सिंह यादव निवासी 108/9 नेहरु नगर इन्दौर

3.आकाश राठौर पिता मुकेश राठौर निवासी ग्राम टीपरी वार्ड नंबर 15 जिला बडवानी

4. नितिन पिता रामनिवास भारद्धाज निवासी 274 श्री एक्सटेंशन अमर बिहार अपार्टमेन्ट, एलआईजी चौराहे के पास इन्दौर

5.गौरव पिता राजेन्द्र प्रसाद गुनकर निवासी गली नंबर 14 जनकपुरा लहार जिला भिण्ड

6. प्रहलाद गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता निवासी सुभाष चौक ग्राम काशीपुरा तहसील हरसूद जिला खंडवा को पकड़ा  जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच MI vs KXIP टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के कागजात मिले, साथ ही साथ 07 मोबाइल, 01 एलईडी टीवी तथा 2450 रुपये नगद बरामद हुए । तस्दीक करने पर पाया कि आरोपीगणो द्वारा पेटीएम के माध्यम से रुपयो का आदान प्रदान किया जाता है । आरोपियों के विरुद्ध थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 432/20 धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4-क के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। पेटीएम के माध्य से किये गये भुगतान की जानकारी भी प्राप्त तथा आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल व आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान की अहम भूमिका रही है ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 110 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-        

 

23 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन एवं 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

 

10 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 10 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिक्शा स्टेण्ड रोड 11 नं नंदा नगर परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, 1376/5 नंदानगर परदेशीपुरा निवासी जयकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 300 रुपयें नगदी व ताश जप्तें कियें गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

अवैध शराब सहित, 25 आरोपी गिरफ्तार

                 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना और न्याय नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 64 राजीव नगर खजराना निवासी नितेश सोंलकी और न्याय नगर बी सेक्टर खजराना निवासी कपिल मेहता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपये कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृदगं गार्डन के पास और कनाडिया बायपास इंदौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया कांकड निवासी मनोज पंवार और 297 महादेव नगर निवासी भुरु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3275 रुपयें कीमत की 23 लीटर व 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानेां इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विजय राठौर, विशाल, अमोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4270 रुपयें कीमत की 58 क्वाटर व 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया मेन रोड और नमकीन कलस्तर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  सुखलिया निवासी सुगना बाई और ग्राम सुखलिया निवासी शांति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रुपयंे कीमत की 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोरोद फाटा खण्डवा रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिरसिल्ला करीमनगर आंध्रप्रदेश निवासी वेणु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 160  रुपयंे कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 19.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरु नगर निवासी पप्पीबाई  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयेें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग बी्रज पटरी के पासं से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2/3 माणिकबाग मेन रोड निवसी हुकुम सिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना छत्राीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केन्द्र एम ओ जी लाइन इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 48 ए विश्वकर्मा निवासी अंकित पिता हेंमत दत्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 पाव अवैध शराब जप्त की गई।    

               

                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बोरिया आम रोड पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बोरिया हातोद निवासी सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भास्कर वर्मा, अमित वर्मा, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लखन परमार, कलाबाई , रीनाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने चिखली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चिखली निवासी गंगाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गोकुलपुर सातरे रोउ पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गोकुलपुर निवासी सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  ग्राम भोण्डवास रोड पर और जामोदी रोड हतुनिया फाटा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भौंडवास निवासी रोहित पितावंृदावन चैधरी और ग्राम हतुनिया निवासी जगदीश पिता केसरसिंह चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3225 रुपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

 

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना एमजी रोड  द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोंखडंे पुर के पास शांति पथ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, चंबल सागर कालोनी निवासी दीपक खटीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की दुकान के पास संचार नगर चैराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, जाम का बगीचा नूरी नगर इंदौर निवासी मनोज पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

 

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल पर दरगाह के पास पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, नईम और फैजान अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध चाकु जप्त किये गये।  

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को 19.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मनभावन नगर सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 13/1 रबंगााली चैराहा निवासी दीपक बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।