Thursday, January 5, 2012

02 शातिर चोर गिरफ्तार, सोने का हार तथा चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनोदिन बढ़ रही चोरी की वारदातो की पतारसी हेतु चौकीदारों तथा मल्टी में रह रहे नौकरो से भी पुलिस को सम्पर्क करने बाबद तथा रात्रि गस्त लोगो से बातचीत करने संबंधी निर्देद्गा दिये गये थे।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पैर से लंगड़ा व्यक्ति है जिसकी गतिविधि संदिग्ध है। इनके द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय विजयनगर अमरेन्द्र सिंह को एक योजना बनाकर एमआयजी थाने के कर्मचारियों की मदद से उक्त व्यक्ति को लगातार वॉच करने को कहा गया। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों द्वारा निगाह रखने पर पता लगा कि उक्त व्यक्ति सोने की रकम बेचने की फिराक में है, जिसके लिये एक टीम गठित की गयी जिसमें सब इन्सपेक्टर यादव, प्रआर. कमलाकान्त, मुलायमसिंह व आरक्षक अमृत को लगाया गया तथा बाज के आरक्षक रविन्द्र, विनोद, देवेन्द्र तथा प्रवीण द्वारा लगातार प्रयास कर उक्त व्यक्ति इमरान पिता मोहम्मद हुसैन (26) निवासी श्रीनगर काकड़ को पकड़ा जिसके जेब में से एक सोने काहार, 01 जोड़ लटकन मिली। पूछताछ करने पर अपने साथी राहुल उम्र 20 साल निवासी भूरीटेकरी को बताया जिसे आरोपी की मदद से बुलाकर पकड़ा जिसके कब्जे से 01 जोड़ पायजेब चांदी की बरामद की गयी। आज दिनांक 05.01.12 को आरोपीगणो को न्यायालय पेद्गा किया जाकर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे और भी वारदातो का पता लगने की संभावना है।
        आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके दोनो पैरो मे राड डली है जिसके कारण वह दिन में घूम फिर कर, सूने मकानो की पूरी स्थिती का आकलन कर लेता है तथा कई बार लोगो द्वारा पूछने पर, अपना पांव दिखा देता है कि चलते-चलते थक गया है, इसलिये रूक गया इससे रहवासीगणो को भी ज्यादा शंका नही होती थी। इमरान पूर्व में भी चोरी की घटना में पकड़ा गया है। चोरी अपने साथियों से कराते समय वह घरो के बाहर ही रहता है तथा अंदर अपने साथियों को मोबाईल से सूचना कर देता था जिससे इसके साथी सचेत होकर भाग निकलते थे। आरोपी पूर्व में भी तुकोगंज थाने में गिरफ्तार हो चुके है, अभी इस गिरोह से चोरियों का और भी माल बरामद होने की संभावना है।

23वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह

इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2012-उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर के सभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ.विभाग,नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग एवं प्रदूषण विभाग के सहयोग से आज द्गिावाजी वाटिका एवं मॅहूनाका चौराहे पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर आयद्गार कम्पनी के सहयोग से आरटीआई नंदानगर में संयुक्त रूप संचालित किया गया। प्रजापति बृम्हाकुमारी वि.वि. न्यू पलासिया में यातायात संबंधी प्रद्गिाक्षण दिया गया। दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा एवं हेलमेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये आज यातायात विभाग व्दारा हेलमेट रेली का आयोजन किया गया,यह रैली दद्गाहरा मैदान से बड़ागणपति,व्ही.आई.पी.रोड़ से यातायात पार्क तक निकाली गई। यातायात विभाग की एज्युकेद्गान विंग व्दारा आज राजवाड़ा,कलेक्ट्रट तिराहा,भवरकुआं चौराहा,एवं नवलखा चौराहा पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया। यातायात विभाग व्दाराराजमोहल्ला चौराहा पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षण एवं सेफ्‌टी रायडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा यातायात पार्क में श्याम होण्डा के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चो व्दारा भाग लिया गया ग्रुप ए में आनन्द मुक बधिर विद्यालय विजय नगर के नरेन्द्र भायल प्रथम, स्थान पर द्वित्ती, स्थान पर अनिल सॉसी एवं तृत्तीय स्थान पर नारायण धाकड़  उर्तीण हुये। नवल किद्गाोर दूबे, एवं प्रद्गाांत सिंह को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है ।
           इसी प्रकार ग्रुप बी में कुमारी मृणाली पाटिल कक्षा 12वीं क्लाथ मार्केट वैष्णव स्कूल से प्रथम, कुमारी रूची सोंधे लोकमान्य विद्या निकेतन कक्षा 5वी स्कूल से व्दितीय तथा पद्‌म श्री नातु , लोकमान्य विद्या निकेतन से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । शीतल राठौर कक्षा 9वीं  क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर, संजना राठी कक्षा 12वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया हे ।

02 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतनअपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 54 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 54 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को 13.45 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जनता क्वाटर इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें विनोद, निलेद्गा, नरेद्गा तथा त्रिलोक को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी  2011 को 13.30 बजे आद्गाापुरी मंदिर के नीचे खेत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रदीप तथा निसार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी  2011 को 14.15 बजे आजाद नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रवि, सईद तथा जाकिर हुसैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नीमखेड़ा निवासी अनिल पिता हवाईराम कोद्गाी (22) तथा राऊ निवासी पवन पिता महेन्द्र (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 1700 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को 20.00 बजे ग्राम अलवासा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कुदंन पिता भूरेलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जनवरी 2011- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलमंडी तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गजानंद पिता रामजी मराठा (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।