इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2012-उपपुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर के सभी प्रमुख द्गिाक्षण संस्थानो में साहित्य वितरण तथा अध्ययनरत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ.विभाग,नापतौल विभाग एवं खाद्य विभाग एवं प्रदूषण विभाग के सहयोग से आज द्गिावाजी वाटिका एवं मॅहूनाका चौराहे पर वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा लोक परिवहन चालकों का प्रद्गिाक्षण द्गिाविर आयद्गार कम्पनी के सहयोग से आरटीआई नंदानगर में संयुक्त रूप संचालित किया गया। प्रजापति बृम्हाकुमारी वि.वि. न्यू पलासिया में यातायात संबंधी प्रद्गिाक्षण दिया गया। दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा एवं हेलमेट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये आज यातायात विभाग व्दारा हेलमेट रेली का आयोजन किया गया,यह रैली दद्गाहरा मैदान से बड़ागणपति,व्ही.आई.पी.रोड़ से यातायात पार्क तक निकाली गई। यातायात विभाग की एज्युकेद्गान विंग व्दारा आज राजवाड़ा,कलेक्ट्रट तिराहा,भवरकुआं चौराहा,एवं नवलखा चौराहा पर यातायात फिल्म का प्रदर्द्गान किया गया। यातायात विभाग व्दाराराजमोहल्ला चौराहा पर सेम्युलेटर प्रद्गिाक्षण एवं सेफ्टी रायडिंग ब्रोसर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात विभाग व्दारा यातायात पार्क में श्याम होण्डा के सौजन्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चो व्दारा भाग लिया गया ग्रुप ए में आनन्द मुक बधिर विद्यालय विजय नगर के नरेन्द्र भायल प्रथम, स्थान पर द्वित्ती, स्थान पर अनिल सॉसी एवं तृत्तीय स्थान पर नारायण धाकड़ उर्तीण हुये। नवल किद्गाोर दूबे, एवं प्रद्गाांत सिंह को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया है ।
इसी प्रकार ग्रुप बी में कुमारी मृणाली पाटिल कक्षा 12वीं क्लाथ मार्केट वैष्णव स्कूल से प्रथम, कुमारी रूची सोंधे लोकमान्य विद्या निकेतन कक्षा 5वी स्कूल से व्दितीय तथा पद्म श्री नातु , लोकमान्य विद्या निकेतन से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । शीतल राठौर कक्षा 9वीं क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर, संजना राठी कक्षा 12वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया हे ।
इसी प्रकार ग्रुप बी में कुमारी मृणाली पाटिल कक्षा 12वीं क्लाथ मार्केट वैष्णव स्कूल से प्रथम, कुमारी रूची सोंधे लोकमान्य विद्या निकेतन कक्षा 5वी स्कूल से व्दितीय तथा पद्म श्री नातु , लोकमान्य विद्या निकेतन से तृतीय स्थान प्राप्त किया है । शीतल राठौर कक्षा 9वीं क्लाथ मार्केट वैष्णव बालमंदिर, संजना राठी कक्षा 12वीं क्रिसचन एनीमेंट को प्रोत्साहन पुरष्कार दिया गया हे ।
No comments:
Post a Comment