Thursday, April 15, 2021

थाना क्राईम ब्रांच के पूर्व में पंजीबद्व एमडी ड्रग के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।


▪️ आरोपी समीर नशीला के कब्जे से 20 ग्राम एम.डी. ड्रग कीमत करीब-02 लाख रुपये की जप्त

पूर्व में 02 आरोपियो की गिरफ्तारी हुई थी जिनसे कुल 150 ग्राम एम.डी.ड्रग जप्त हुई थी ।

▪️ आरोपी समीर नशीला भोपाल भागने की फिराक में था, बस मे बेठने से पहले ही धराया ।

▪️ देवास शहर से एम.डी. ड्रग लाकर इन्दौर मे बेचता था, तथा खुद भी करता था नशे का सेवन।

▪️ समीर नशीला आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर है आधा दर्जन अपराध पंजीबद्व । 


इंदौर दिनांक 15 अप्रैल 2021- मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों  के खिलाफ अभियान प्रहार चलाया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा इन्दौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरुध्द आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर के निर्देशन में  विगत माह क्राईम ब्रांच इन्दौर ने 150 ग्राम  एमडी ड्रग्स कीमत करीब 15 लाख रुपये के साथ 02 आरोपियो को पकड़े गये थे । इसी  संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो ने योजनाबध्द तरीके से  समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे, जिनके द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच एंव टीम को इस प्रकरण मे अन्य शामिल लोगो को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।  


           इसी अनुक्रम में पूर्व में थाना क्राईम ब्रांच ने दो आरोपियो क्रमश: इरफान खान तथा अरबाज खांन को गिरफ्तार किया था,जिनके कब्जे से कुल 150 ग्राम एम.डी. ड्रग कीमत करीब 15 लाख रुपये की जप्त की गई थी,उक्त मामले में आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर की गई पुछताछ व मेमोरण्म में उक्त मादक पदार्थ ( एम.डी. ड्रग ) समीर नशीला नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर से खरीद कर बेचने का खुलासा हुआ था ।

 इसी तारतम्य में प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबीर द्वारा पुख्ता सूचना प्राप्त हुई की उक्त प्रकरण में फरार आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला पिता फतेह मोहम्मद नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर का आज दिनांक को इन्दौर से भोपाल भागने की फिराक में है ,व झाबुआ टावर से किसी प्रायवेट बस मे बेठकर भोपाल जाएगा ,सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने जाल बिछा कर शास्त्री ब्रीज के नीचे अंडर पास से आरोपी  समीर खांन उर्फ नशीला पिता फतेह मोहम्मद नि. ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इन्दौर को धर दबोचा , आरोपी के कब्जे से 20 ग्राम एम.डी. ड्रग जप्त किया गया।

  आरोपी समीर नशीला ने पुछताछ में बताया कि अरबाज व इरफान के पकडाने के बाद भोपाल भाग गया था,बाद में फिर इन्दौर आ गया था,फिर उसने इन्दौर मे ही आजाद नगर, सदर बाजार, आदि स्थानो पर फरारी काटी थी,तथा उक्त मादक पदार्थ ( एम.डी. ड्रग ) वह देवास के किसी व्यक्ति से लाता था। आरोपी समीर खांन उर्फ नशीला आदतन अपराधी है ,इसके उपर इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर वसूली,मारपीट,अवैध शराब,चोरी जैसे करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्व है । आरोपी से पूछताछ जारी है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 56 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 15 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 56 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08  आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 01 गिरफ्तारी एवं 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना और 14 धीरज नगर के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बी कालिंदी पार्कं श्रीनगर निवासी पंकज और 14 धीरज नगर के पास निवासी नितिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउण्ड परदेशीपुरा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांेनबाग कालोनी के पास मालवीय नगर निवासी धर्मेन्र्द उर्फ शिव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजपूत ढाबा के पास फोरलेन रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 210 मयूर नगर निवासी राजेश जायसवाल और 114/5 नार्थ मुसाखेडी निवासी कत्र्तव्य तथा अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19650 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुंदननगर और सी ब्लाक दिग्विजय मल्टी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 356 कुन्दन नगर निवासी संतोष और मुरली केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाट वाले बाब के आश्रम के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 367 विजय श्री नगर के पास निवासी मनीष केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कांें 10.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम वाय एच अस्पताल के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम नवलगांव निवासी रामचरण को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुुुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कांें 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 रोड भण्डारी ब्रिज के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 49 शिवाजी नगर निवासी योगंेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कांें 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कौशल का बगीचा निवासी राजेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध गुप्ती जप्त कि गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागांेर रोड बालाजी चैराहा बेटमा इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें,बजरंगपुरा कपारो पारिया निवासी विवेक राजावत पिता भानूप्रताप राजावत को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु इन्द्रा एकता नगर के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी गुल उर्फ गुल्ली को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 14 अप्रैल 2021 को 11.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 32 ए ग्रेटर ब्रजेश्वरी पिपल्याहाना निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सेवा सहकारी समिति चोरल में चोरी का प्रयास करने वाले शातिर चोर को, पुलिस थाना सिमरोल ने किया गिरफ्तार।


◆ आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल कीमत 01 लाख रुपये की जप्त की गयी

◆ आरोपी ने दोनों मोटर साइकिल आजाद नगर थाना  क्षेत्र के मूसाखेड़ी से की थी चोरी।

             

इंदौर दिनांक 15  अप्रेल 2021 इन्दौर शहर में वाहन चोरी एवं नकवजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री शशिकांत कनकने व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी को क्षेत्र में वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । उक्त निर्देशों के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा  मुखबिर सूचना के आधार पर एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।


                पुलिस थाना सिमरोल की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गोलू पिता माँगीलाल  उम्र 22 साल निवासी तारापुर कातर थाना धरमपुरी जिला धार हाल मूसाखेड़ी इंदौर का होना बताया जिसने पूछताछ मैं चोरल सहकारी समिति से चोरी के प्रयास करने का जुर्म स्वीकार किया जिसे अप क्र 32/21 धारा 456,380,511 भादवि मैं गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मिली मोटर सायकल  MP-09/NW-3533 के कागजात आदि के संबंध में पूछताछ करते कोई  संतोषजनक जवाब ना देने पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल जप्त की गई । बारीकी से पूछताछ करने पर एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल क्रमांक MP-09/Q- 8175 भी उसके कब्जे से जप्त की गई। 

जप्तशुदा दोनों मोटरसाइकिल थाना आजाद नगर जिला इंदौर के अप क्रं.544/2019, और अपराध क्रमांक 326/2020  से संबंधित है, जिसे आरोपी ने थाना आजाद नगर के मुसाखेड़ी क्षेत्र से चोरी की गई थी ।   आरोपी से अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है 


        उक्त सराहनीय कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे  व  उनकी टीम के उनि आशीष शर्मा  ,आर रितेश परमार की  अहम भूमिका रही ।