Wednesday, February 19, 2020

राजस्थान की शातिर नकबजन गैंग पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में ।




o   घरेलु काम करने के नाम पर घरो की रैकी कर, सुने मकानों मे देते नकबजनी की वारदात को अंजाम
o   पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से 20 लाख रूपयें की मश्रुका जप्त।
o   आरोपी पुर्व मे भी अपहरण व मारमीट के मामलों मे पुर्व मे भी जा चुके है जेल

इन्दौर दिनांक 19 फरवरी 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र द्वारा संपत्ती सबंधी अपराधो चोरी/नकबजनी के प्रकरणो मे आरोपियो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो यूसुफ कुरशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर के निर्देशन मे पुलिस थाना कनाडिया द्वारा राजस्थान की शातीर नकबजन गैंग को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
                घटना का विवरण- पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 16.02.2020 को फरियादी ने हाजिर होकर रिपोर्ट की कि मेरा खण्डवा रोड पर पेट्रोल पम्प है, दोपहर मे लगभग 2 बजे घर से काम के लिये चला गया था। लगभग एक घण्टे बाद घर पर वापस आकर देखा तो मेरे बेडरुम की  अलमारी खुली थी । जिसमे देखने पर उसमे रखे नगदी रुपये 1,60,000 एवं दो सोने कि चेन, चार डायमंड कि चूडिया, दो डायमंड के कडे, 4 अगुठी सोने व डायमंड की, दो जोड डायमंड के टापस, दो ब्रेसलेट सोने के, दो लाकेट सोने के सभी पुराने इस्तेमाली मेरे घर के टावर के दरवाजे का नकोचा तोडकर कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर के ले गया है। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
                अपराध कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण कर फरियादी एवं परिवार के अन्य सदस्यो से चर्चा करने पर एक महत्वपूर्ण सुराग पुलिस टीम को मिला। जिसमे फरियादी व्दारा बताया गया के एक दिन पूर्व उनके घर पर तीन लडके काम मांगने हेतु आये थे। वह लोग बातचीत से राजस्थानी लग रहे थे। जिनके हुलिया के बारे में पुलिस टीम ने फरियादी से जानकारी प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
                मूखबिर व्दारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि दो लडके भुरी टेकरी पर उक्त हुलिये के खडे है। जिसके आधार पर पुलिस टीम व्दारा दोनो लडको को घेराबंदी कर अपने कब्जे मे लिया गया। जिनसे हिकमत अमली से पुछताछ करने पर दोनो व्दारा चोरी की घटना अपने साथी छगनलाल उर्फ सगनलाल के साथ गिलकर करना कुबूल किया तथा चोरी गये मश्रुके के संबंध मे छगनलाल के जीजा कांतीलाल के घर पर छुपाना बताया। जिस आधार पर पुलिस टीम ने कांतीलाल के घर से घटना मे चोरी गया मश्रुका नगदी, सोने हीरे के आभुषण कुल कीमती बीस लाख रुपये बरामद किया गया। प्रकरण का एक आरोपी छगनलाल उर्फ सगनलाल पिता पिता गंगाराम कीर फरार है जिसकी गिरफ्तारी कर शेष माल बरामद किया जाना है।
                 सुझाव - घटना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि घर मे काम करने वाले या आसपास रहने वाले किरायेदारो के बारे मे जानकारी पुलिस को आवश्यक रूप से दे। हमेशा नौकरो/किरायेदारो का अपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य कराये ताकि जान माल सुरक्षित हो।
                उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री आर.डी. कानवा, उनि बलवीर रघुवंशी, आर. 3577 विनोद यादव, आर . 567 जिशान एहमद, आर. 3016 मुजफ्फर शेख, आर.1895 नीरज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
 .




इंदौर पुलिस की बेहतर पुलिस व्यवस्था एवं कार्यवाही से प्रसन्न होकर नागरिक ने पुलिस वेलफेयर हेतु किया चेक प्रदाय।




इंदौर शहर में धार्मिक प्रवास पर पधारे, देश के अतिविशिष्ट जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की सुरक्षा एवं पुलिस व्यवस्था में लगी इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही उत्तम व्यवस्था व कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए, इंदौर पुलिस की प्रशंसा करते हुए, उत्साहवर्धन हेतु स्थानीय नागरिक श्री पुनीत जैन, जो केंद्र शासन में श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय में पदस्थ हैं के द्वारा पुलिस वेल्फेयर हेतु  पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा को एक चेक प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा श्री पुनीत जैन जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि, इससे जवानो का हौसला बढ़ेगा और उन्हें अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। श्री जैन द्वारा दी गई राशि पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण कार्यों में व्यय की जाएगी।  इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष कौल उपस्थित रहे।



· टूर एवं हाॅलिडे पैकेज के नाम पर लाखो रूपयो की धोखा-धडी करने वाली IGNITECORP SERVICES का मालिक जिग्नेश, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



·        सस्ते दामों में टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर, लोगों को IGNITECORP SERVICES कम्पनी के माध्यम से ठगता था आरोपी। 
·        धोखा-धडी के लिये पलासिया क्षेत्र मे खोलकर रखा था IGNITECORP SERVICES कम्पनी का आफिस।
·        आॅफिस के अन्दर ही खोल रखा था काॅल सेन्टर जिसके माध्यम से करता था लोगो से संपर्क।
·        विभिन्न माॅलो मे आफॅर्स के नाम पर फार्म भराकर लोगो से लेता था पर्सनल जानकारी, करता था ठगी मे उपयोग।
·         क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी पलासिया श्री विनोद दीक्षित की संयुक्त कार्यवाही।
 इंदौर दिनांक 19 फरवरी 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा द्वारा शहर मे बढ रहे अपराधो पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों मे लिप्त प्रलोभन भरे विज्ञापनो से धोखा-धडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा इसी आदेश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम ब्रांच) राजेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन मे क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिषा निर्देश दिये गये थे।

उक्त निर्देशो के तारतम्य मे क्राईम ब्रांच द्वारा एसी कम्पनी जो टूर एवं हॅालिडे पैकेज के नाम पर लोगो से पैसे लेकर धोखा-धडी करती है की पतासाजी हेतु आसूचना संकलित करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना पलासिया क्षेत्र मे स्थित IGNITECORP SERVICES कम्पनी सस्ते दामो पर टूर एवं हॅालिडे पैकेज के नाम पर लोगो से पैसे लेकर धोखा-धडी कर रही है।
क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना पलासिया द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये फरार IGNITECORP SERVICES कम्पनी के मालिक जिग्नेश कुमार जायसवाल पिता विजय कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी-पुणे(महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर थाना पलासिया मे अपराध क्रमांक 76/20 धारा 420,467,468 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी मालो मे आफर के नाम पर फार्म भराकर लोगो से लेता था उनकी पर्सनल जानकारी, फिर सस्ते दामों में आॅल इंडिया टूर पैकेज, हालिडे पैकेज, जिम मेम्बरशिप, के प्रलोभन भरे विज्ञापन देकर उनसे पैसा लेकर सर्विस प्रदान न कर, करता था ठगी। आरोपी ने आॅफिस मे खोल रखा था काॅल सेन्टर, आॅफिस बन्द कर फरार होना चाहता था आरोपी।

आरोपी ने पलासिया क्षेत्र मे स्थित आॅफिस मे लोगो से पैसे लेने के उपरान्त आॅफिस को बन्द कर लोगो के साथ धोखा-धडी की। आरोपी जिग्नेश के कब्जे से कई फाईले, IGNITECORP SERVICES कम्पनी की सील, 17,500/-रूपये, बैंको के एटीएम कार्ड, शपथ-पत्र, आॅफर लेटर, मोबाईल सिम कार्ड, लेपटाॅप, प्रिन्टर एवं अन्य दस्तावेज आदि जब्त किये गये है। जिनके माध्यम से लोगो को प्रलोभन देकर करता था धोखा-धडी । आरोपी से पूछताछ जारी है।




पुलिस थाना बाणगंगा नें 02 घंटे में किया कत्ल का पर्दाफाश,


·
·       आकाश यादव की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले 02 आरोपीयों को किया गिरफ्तार,
·       पुरानी रंजिश में राजीनामा करने की बात करने के बहाने बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से चाकुओँ से गोदकर कर दी हत्या
इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2020 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रतर्गत  दिनांक 18-19 फरवरी 2020 की मध्य रात्री मे सुकलिया रेल्वे क्रासिंग रोड पर श्याम ट्रांसपोर्ट के पास में बदमाशों के द्वारा आकाश उर्फ लल्ला यादव पिता राधेश्याम यादव निवासी मारुति नगर इन्दौर की चाकुओँ से गोदकर हत्या कर दी थी । फरियादी अशोक यादव की रिपोर्ट पर बदमाश अमन उर्फ चोटी पिता राजेश सोलंकी निवासी गणेशधाम कालोनी एवं राहुल नाथ पिता विजय सित्तोले निवासी सुकलिया चौराहा के पास सांवेर रोड़ इन्दौर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 216/2020 धारा 302, 120बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
          उक्त अपराध में आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर श्री विवेक शर्मा द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा की टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।
 थाना बाणगंगा पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर प्रकरण में आरोपी 01. राहुल नाथ पिता विजय सितोले उम्र 25 साल निवासी 145, सुकलिया चौराहा के पास सांवेर रोड इन्दौर एवं 02. अमन उर्फ चोटी पिता राजेश सोलंकी निवासी गणेशधाम इन्दौर को गिरफ्तार किया ।
आरोपीयान नें पूछताछ पर बताया कि राहुल और अमन का आकाश उर्फ लल्ला यादव से तीन-चार दिन पहले शादी में विवाद हुआ था और इसी रंजिश के चलते राहुल और अमन नें आकाश को मारने की योजना बनाई। उक्त योजना के तहत राहुल नें राजीनामा करने के बहाने से आकाश यादव को श्याम ट्रांसपोर्ट कार्यालय के पास में बुलाया जहां पर सुनियोजित योजना के अनुसार अमन उर्फ चोटी के द्वारा आकाश को चाकु से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया । पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी राहुल नाथ और अमन चोटी को गिरफ्तार किया । आरोपीयान से घटना में प्रयुक्त रक्त-रंजित चाकु एवं एक्टिवा गाडी जप्त की गई ।

          उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि जयदीप राठौर, उनि रविन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. प्रदीप शर्मा, आऱ. मालाराम सिकरवार, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. राजीव यादव, आर. विजय शर्मा, आर. राजकुमार द्विवेदी, आर. मुनैश, आर. शम्भु की महत्वपूर्ण भूमिका रही । 


सुपर कारीडोर रोड़ पर ऑडी कार लूटकर नौकर को बंधक बनाने वालें दो बदमाशों को, तत्काल नाकाबंदी कर 02 घंटे में किया, पुलिस थाना बाणगंगा नें गिरफ्तार,


·      
·       नौकर को बंधक बनाकर हाथ-मुंह व आंख बांधकर, रोड पर पटक कर, कार व मोबाईल लूट ले गये थे बदमाश,
·       लुटेरों नें नौकर की गर्दन पर चाकू अड़ाकर  की थी ऑडी कार की लूट,
·       कार को बेच कर पैसा कमाने के लिये किया था बदमाशों नें अपराध,

इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2020  -  अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर श्री विवेक शर्मा  द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना बाणगंगा इन्दौर में सुपर कारिडोर पर दिनांक 18.02.2020 को घटित ऑडी कार लूट की घटना का पर्दाफाश करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना बाणगंगा की टीम बनाई जाकर अपराध की पतासाजी हेतु लगाया गया ।
          घटनाक्रम इस प्रकार है कि दिनांक 18.02.2020 को शाम करीबन 06 बजे सुपर कारीडोर रोड पर कार ऑडी कार चालक सुमित सुरी की कार रजि. नंबर MP09SP7777 का टायर पंचर होने पर कार का पंचर बनवाने हेतु अपने नौकर धनराज अहिरवार को छोडकर अपने कार्य से चले गये । पंचर बनवाने के उपरांत धनराज गाडी के अंदर बैठकर मोबाईल से गाना सुनने लगा । तभी दो अज्ञात बदमाशों नें जबरजस्ती कार के अंदर घुसकर कार की चाबी लेकर नौकर को बंधक बनाकर उसका मोबाईल छीन लिया तथा कार छीन कर चलाकर अलवासा गांव में नौकर का हाथ-मुंह-आंख बांधकर कर पटक दिया तथा कार को लेकर भाग गये । सूचना मिलने पर बाणगंगा पुलिस नें वैधानिक कार्यवाही करते हुए बारोली टोल प्लाजा के फुटैज तथा धनराज के मोबाईल की लोकेशन के आधार पर बदमाशों का पीछा कर जिला उज्जैन के थाना माकड़ोन क्षेत्र की पाट चौकी में घेराबंदी कर बदमाशों को ऑडी कार सहित धर दबोचा तथा बदमाशों नें पूछताछ पर अपना नामः-  
01. तन्मय ठाकुर पिता दिलीप सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 431, स्मृतिनगर, थाना एरोड्रम क्षेत्र इन्दौर मध्यप्रदेश, एवं
02. रोहित पिता गणेश मराठी उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर सरकारी स्कुल के पास, थाना गांधीनगर क्षेत्र इन्दौर मध्यप्रदेश बताया ।
बदमाशों की धरपकड़ के दौरान् थाना प्रभारी बाणगंगा के द्वारा गाडी मालिक बनकर नौकर के फोन नंबर पर बदमाशों से बात की तो बदमाशों नें गाड़ी देने के एवज में 03 लाख रुपये की रकम की मांग की । बाद में 10,000 रुपये तत्काल पेटीएम करने की डिमांड की गई तब थाना प्रभारी द्वारा बदमाशों को बातो में उलझाकर बदमाशों की कार की रफ्तार धीरे कराई गई तथा कार कों मय बदमाशों व मोबाईल सहित पकड़ा गया । बदमाशों से लुट की गई ऑडी कार बरामद की गई तथा धनराज का लुटा हुआ मोबाईल जप्त किया गया । बदमाश तन्मय के थाना एरोड्रम में मर्डर, मारपीट तथा वाहन चोरी के तीन अपराध दर्ज तथा बदमाश रोहित का एक अपराध दर्ज है ।
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, सउनि सुरेश सेंगर, सउनि जगन्नाथ शर्मा, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर.चंद्रशेखर पटेल, आर. राजकुमार द्विवेदी, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. मालाराम सिकरवार, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. राजीव यादव का सराहनीय योगदान रहा ।


इंदौर पुलिस द्वारा ऑडी कार लूट के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर, फरियादी सहित होटल एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर दिया धन्यवाद


ग्राम देवगुराडिया शिवरात्रि मेला दिनांक 21 से 23 फरवरी 2020 तक पार्किंग एवं डायवर्शन व्यवस्था।




इन्दौर-19 फरवरी 2020 दिनांक 21.22 एवं 23 फरवरी 2020 शिवरात्रि मेला ग्राम देवगुराड़िया मे आयाजित होना प्रस्तावित है। आम जनता की सुरक्षा एवं सुगम यातायात के लिये वाहनों का निम्नानुसार डायवर्शन एवं पार्किंग व्यवस्था की जाएगी-
डायवर्शन व्यवस्था-
दिनांक 20 फरवरी दिन बुधवार को शाम 600 बजे से सभी प्रकार के भारी  एवं सवारी व लोडिंग वाहन देवगुराडिया की ओर आना जाना प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी वाहन देवगुराडिया अन्डर ब्रिज से सीधे बाय पास से होकर तेजाजी नगर लेफ्ट टर्न से सनावदिया होकर आ जा सकेंगे।
हरदा तरफ से आने वाले बस वाहन एवं सवारी वाहन देवगुराडिया पेट्रोल पम्प से लेफ्ट टर्न होकर सनावदिया ग्राम से नायतामुंडला होकर आ सकेंगी।
इन्दौर से हरदा की ओर जाने वाले बस वाहन एवं सवारी वाहन देवगुराडिया अन्डर ब्रिज से होन्डा शोरूम से लेफ्ट टर्न लेकर मानसरोवर काॅलोनी होकर मुख्य सड़क पर से जा सकेगी।
पार्किंग व्यवस्थाः-
1 इन्दौर शहर सें आने वाले दर्शनार्थी होन्डा शोरूम के सामने खाली स्थान एवं मानसरोवर काॅलोनी के बायी ओर वाहन पार्क कर सकेंगे।
2 सनावदिया की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मंदिर से 300 मीटर पहले दायिनी ओर खाली मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
3 हरदा तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पेट्रोल पम्प के बायी ओर काॅलोनी की खाली ज़मीन में वाहन पार्क कर सकेंगे।

  उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 23 फरवरी 2020 तक जारी रहेगी। आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये निर्धारित पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

22 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
                                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शरीफ कप्तान, शाबीर अली, मोहम्मद जाहिद, सकील, मेफुजल्ला, सोनू, मो.आरिफ, मांे. इलियास, मांे. सलाम, जहूर एहमद, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
                                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साकेत रोड नफीस रेस्टोरेंट के सामने आटो स्टेण्ड के पीछे इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ममता कालानो खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रुपयें व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 15.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशर्फी नगर मैदान खजराना इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 196 अशर्फी नगर खजराना निवासी सलीम और 76 अशर्फी नगर निवासी अफसर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 210 रुपये नगदी व ताश पत्तंे जप्त किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 18.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निंरजनपुर चैराहा पान की गुमटी के पास इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 363 पिन्क सिटी निंरजनपुर इंदौर निवासी राकेश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त  किये गये।
 पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 22.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंगाली काॅलोनी खजराना इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजीव नगर बडला सलीम का मकान खजाराना इंदौर निवासी मोहम्मद इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त  किये गये
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चंबल कलाली के पास थाना गौतमपुरा इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोहर सिंह गुर्जर, दिलीप शर्मा, श्याम कुमावत, मदन गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 20.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पानी की टंकी के पास दौलतगंज इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 21 भालेकरी भोई मोहल्ला इंदौर निवासी पवन गौड़ कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम पार्किंग के नीचे सिटी बस स्टेंड के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, काली का मकान कंदील पुरा इंदौर निवासी राजेश चैरसिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रुपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड बंगाली चैराहा इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 43 राधास्वामी नगर पालदा इंदौर निवासी भूपेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयंे कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 15.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिपमाला चैराहा के पास सुलभ काम्पलंेक्स की आड़ में इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 120 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी रोशन पिता राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रुपये कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वाला मैदान भील कालोनी और भील कालोनी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 14 भील कालोनी मुसाखेडी़ इंदोैर निवासी प्रज्वल और 98 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपये कीमत की 44 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा ढाबा नावदापंथ ब्रीज के पास धार रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 345 द्वारीकापुरी इंदोैर निवासी गौतम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपये कीमत की 23 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकुटीर कालोनी के मेन गंटे के अन्दर बाउन्ड्रीवाल की दिवाल के पीछे आड सिलीकान इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम राधारानी अपार्टमंेट सिलीकान सिटी इंदोैर निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपये कीमत की 10 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थखेडी काकड़ सांवेर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कायस्थखेडी इंदोैर निवासी रजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियांे के घर के पास ओटेले बाडी मोहल्ला और नयापुरा रंगवासा ग्रिड के पास राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदोैर निवासी मंजु पिता संतोष चैहान और नयापुरा रंगवासा निवासी श्यामाबाई सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 920 रुपये कीमत की 15 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना जूनी द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 13.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास वीर सावरकर नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 128 बी. के. हरिजन कालोनी इंदोैर निवासी हेमू लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 कोें 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चैराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 45/2 राधाकृष्णा नगर इंदौर निवासी आकाश पिता श्रवन कुमार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्लाॅथ मार्केट हाॅस्पिटल के पास लाबरिया भेरू इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 28 लाबरिया भेरू इंदौर निवासी जफर उर्फ सुपारी पिता लियाकत अली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कारतूस जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रावजी बाजार जूनी इंदौर निवासी अभिषेक, 11/3 रावजी बाजार इंदौर निवासी रितीक और 311 बी सेक्टर प्रजापत नगर रामद्वार के पास इंदौर निवासी सावन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, एल ब्लाक 04 गड्डे वाली मल्टी इंदौर निवासी प्रदीप उर्फ गोलू, -5 गोम्मटगिरी चैराहा इंदौर निवासी सागर और 15 पटेल नगर इंदौर निवासी भीमा उर्फ गोलू और 202 नेनोद मल्टी निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

       पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।