o घरेलु
काम करने के नाम पर घरो की रैकी कर, सुने
मकानों मे देते नकबजनी की वारदात को अंजाम
o
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें
से 20 लाख रूपयें की मश्रुका जप्त।
o आरोपी
पुर्व मे भी अपहरण व मारमीट के मामलों मे पुर्व मे भी जा चुके है जेल
इन्दौर
दिनांक 19 फरवरी 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर
श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र
द्वारा संपत्ती सबंधी अपराधो चोरी/नकबजनी के प्रकरणो मे आरोपियो की पतारसी कर
प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे
पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री मो यूसुफ कुरशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री
राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस. तोमर के
निर्देशन मे पुलिस थाना कनाडिया द्वारा राजस्थान की शातीर नकबजन गैंग को गिरफ्तार
करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण- पुलिस थाना कनाडिया पर
दिनांक 16.02.2020 को फरियादी ने हाजिर होकर रिपोर्ट की कि मेरा
खण्डवा रोड पर पेट्रोल पम्प है, दोपहर मे लगभग 2 बजे घर से काम
के लिये चला गया था। लगभग एक घण्टे बाद घर पर वापस आकर देखा तो मेरे बेडरुम
की अलमारी खुली थी । जिसमे देखने पर उसमे
रखे नगदी रुपये 1,60,000 एवं दो सोने कि चेन, चार डायमंड कि
चूडिया, दो डायमंड के कडे, 4 अगुठी सोने व डायमंड की, दो
जोड डायमंड के टापस, दो ब्रेसलेट सोने के, दो लाकेट सोने
के सभी पुराने इस्तेमाली मेरे घर के टावर के दरवाजे का नकोचा तोडकर कोई अज्ञात
बदमाश चोरी कर के ले गया है। जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध धारा 454, 380
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस
टीम व्दारा घटना स्थल का निरीक्षण कर फरियादी एवं परिवार के अन्य सदस्यो से चर्चा
करने पर एक महत्वपूर्ण सुराग पुलिस टीम को मिला। जिसमे फरियादी व्दारा बताया गया
के एक दिन पूर्व उनके घर पर तीन लडके काम मांगने हेतु आये थे। वह लोग बातचीत से
राजस्थानी लग रहे थे। जिनके हुलिया के बारे में पुलिस टीम ने फरियादी से जानकारी
प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मूखबिर व्दारा पुलिस टीम को सूचना दी
गई कि दो लडके भुरी टेकरी पर उक्त हुलिये के खडे है। जिसके आधार पर पुलिस टीम
व्दारा दोनो लडको को घेराबंदी कर अपने कब्जे मे लिया गया। जिनसे हिकमत अमली से
पुछताछ करने पर दोनो व्दारा चोरी की घटना अपने साथी छगनलाल उर्फ सगनलाल के साथ
गिलकर करना कुबूल किया तथा चोरी गये मश्रुके के संबंध मे छगनलाल के जीजा कांतीलाल
के घर पर छुपाना बताया। जिस आधार पर पुलिस टीम ने कांतीलाल के घर से घटना मे चोरी गया
मश्रुका नगदी, सोने हीरे के आभुषण कुल कीमती बीस लाख रुपये
बरामद किया गया। प्रकरण का एक आरोपी छगनलाल उर्फ सगनलाल पिता पिता गंगाराम कीर
फरार है जिसकी गिरफ्तारी कर शेष माल बरामद किया जाना है।
सुझाव - घटना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि घर मे
काम करने वाले या आसपास रहने वाले किरायेदारो के बारे मे जानकारी पुलिस को आवश्यक
रूप से दे। हमेशा नौकरो/किरायेदारो का अपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य कराये ताकि
जान माल सुरक्षित हो।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी
कनाडिया श्री आर.डी. कानवा, उनि बलवीर रघुवंशी, आर.
3577 विनोद यादव, आर . 567 जिशान एहमद,
आर.
3016 मुजफ्फर शेख, आर.1895 नीरज गुर्जर की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment