इन्दौर-19
फरवरी 2020 दिनांक 21.22 एवं 23 फरवरी 2020
शिवरात्रि मेला ग्राम देवगुराड़िया मे आयाजित होना प्रस्तावित है। आम जनता की
सुरक्षा एवं सुगम यातायात के लिये वाहनों का निम्नानुसार डायवर्शन एवं पार्किंग
व्यवस्था की जाएगी-
डायवर्शन
व्यवस्था-
दिनांक
20 फरवरी दिन बुधवार को शाम 6ः00 बजे से सभी
प्रकार के भारी एवं सवारी व लोडिंग वाहन
देवगुराडिया की ओर आना जाना प्रतिबंधित रहेंगे।
भारी
वाहन देवगुराडिया अन्डर ब्रिज से सीधे बाय पास से होकर तेजाजी नगर लेफ्ट टर्न से
सनावदिया होकर आ जा सकेंगे।
हरदा
तरफ से आने वाले बस वाहन एवं सवारी वाहन देवगुराडिया पेट्रोल पम्प से लेफ्ट टर्न
होकर सनावदिया ग्राम से नायतामुंडला होकर आ सकेंगी।
इन्दौर
से हरदा की ओर जाने वाले बस वाहन एवं सवारी वाहन देवगुराडिया अन्डर ब्रिज से
होन्डा शोरूम से लेफ्ट टर्न लेकर मानसरोवर काॅलोनी होकर मुख्य सड़क पर से जा सकेगी।
पार्किंग
व्यवस्थाः-
1
इन्दौर शहर सें आने वाले दर्शनार्थी होन्डा शोरूम के सामने खाली स्थान एवं
मानसरोवर काॅलोनी के बायी ओर वाहन पार्क कर सकेंगे।
2
सनावदिया की ओर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन मंदिर से 300
मीटर पहले दायिनी ओर खाली मैदान में वाहन पार्क कर सकेंगे।
3
हरदा तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहन पेट्रोल पम्प के बायी ओर काॅलोनी की
खाली ज़मीन में वाहन पार्क कर सकेंगे।
उपरोक्त व्यवस्था दिनांक 23 फरवरी
2020 तक जारी रहेगी। आम जनता से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिये
निर्धारित पार्किंग एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
No comments:
Post a Comment