इन्दौर-दिनांक 19 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
22 आदतन व 37 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 37 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 08 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 160 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों
इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शरीफ कप्तान, शाबीर अली,
मोहम्मद जाहिद, सकील,
मेफुजल्ला, सोनू, मो.आरिफ, मांे. इलियास,
मांे. सलाम, जहूर एहमद,
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें
जप्त किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
साकेत रोड नफीस रेस्टोरेंट के सामने आटो स्टेण्ड के पीछे इंदौर संे ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, ममता
कालानो खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद नौशाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 480 रुपयें व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 15.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अशर्फी नगर मैदान खजराना इंदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, 196 अशर्फी नगर खजराना निवासी सलीम और 76 अशर्फी नगर निवासी अफसर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 210 रुपये नगदी व ताश पत्तंे जप्त किये
गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 18.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निंरजनपुर चैराहा पान की गुमटी के पास इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 363 पिन्क सिटी निंरजनपुर इंदौर निवासी राकेश
जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 22.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बंगाली काॅलोनी खजराना इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजीव नगर बडला सलीम का मकान खजाराना इंदौर निवासी मोहम्मद
इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
किये गये
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम चंबल कलाली के पास थाना गौतमपुरा इंदौर संे ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोहर
सिंह गुर्जर, दिलीप शर्मा, श्याम कुमावत, मदन गुर्जर को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 20.20 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पानी की टंकी के पास दौलतगंज
इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 21 भालेकरी भोई मोहल्ला इंदौर निवासी पवन गौड़ कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर नगर निगम पार्किंग के नीचे सिटी बस स्टेंड के पास इंदौर सें अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, काली का मकान
कंदील पुरा इंदौर निवासी राजेश चैरसिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रुपये कीमत की 19 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्विस रोड बंगाली चैराहा
इंदौर संे अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 43 राधास्वामी नगर पालदा इंदौर निवासी भूपेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1260 रुपयंे कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को 15.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिपमाला चैराहा के पास सुलभ काम्पलंेक्स
की आड़ में इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 120 आदर्श मौलिक नगर इंदौर निवासी रोशन पिता राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 750 रुपये कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
आजादनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर जाली वाला मैदान भील कालोनी और भील कालोनी इंदौर से अवैध शराब
बेचतें/ले जाते मिलें, 14 भील कालोनी
मुसाखेडी़ इंदोैर निवासी प्रज्वल और 98 भील
कालोनी मुसाखेडी निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रुपये कीमत की 44 क्वाटर व
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 0.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा ढाबा नावदापंथ ब्रीज के पास
धार रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 345 द्वारीकापुरी इंदोैर निवासी गौतम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 2800 रुपये कीमत की 23 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजंेद्रनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को,
14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकुटीर कालोनी के मेन गंटे के अन्दर
बाउन्ड्रीवाल की दिवाल के पीछे आड सिलीकान इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते
मिलें, ग्राम बराड थाना टांडा जिला धार हाल मुकाम
राधारानी अपार्टमंेट सिलीकान सिटी इंदोैर निवासी भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2000 रुपये कीमत की 10 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कायस्थखेडी काकड़ सांवेर से अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, कायस्थखेडी
इंदोैर निवासी रजेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपियांे के घर के पास ओटेले बाडी मोहल्ला
और नयापुरा रंगवासा ग्रिड के पास राऊ से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ इंदोैर निवासी मंजु पिता संतोष चैहान और
नयापुरा रंगवासा निवासी श्यामाबाई सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 920 रुपये कीमत की 15 लीटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी
द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, 13.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास वीर सावरकर नगर इंदौर
से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 128 बी. के.
हरिजन कालोनी इंदोैर निवासी हेमू लोट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 कोें 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चैराहा इंदौर से
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 45/2 राधाकृष्णा नगर इंदौर निवासी आकाश पिता श्रवन कुमार को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे सें एक अवैध छुरा अवैध जप्त किया गया।
पुलिस थाना
छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्लाॅथ मार्केट हाॅस्पिटल
के पास लाबरिया भेरू इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,
28 लाबरिया भेरू इंदौर निवासी जफर उर्फ सुपारी पिता लियाकत
अली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध कारतूस जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से इंदौर से मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रावजी बाजार जूनी
इंदौर निवासी अभिषेक, 11/3 रावजी बाजार
इंदौर निवासी रितीक और 311 बी सेक्टर
प्रजापत नगर रामद्वार के पास इंदौर निवासी सावन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत
विभिन्न स्थानों से इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, एल ब्लाक 04 गड्डे वाली
मल्टी इंदौर निवासी प्रदीप उर्फ गोलू, -5
गोम्मटगिरी चैराहा इंदौर निवासी सागर और 15 पटेल नगर
इंदौर निवासी भीमा उर्फ गोलू और 202 नेनोद मल्टी
निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की
गयी।
No comments:
Post a Comment