Saturday, February 13, 2010

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

 पुलिस पलासिया द्वारा आज दिनांक १३ फरवरी २०१० को बंगाली चोराहे के पास कलाली पर चेकिंग के दोैरान कलाली के पास शराब पीने के अहाते से संजय पिता मदनलाल (१९) निवासी १२८ गोमा की फेल इन्दौर , रवि पिता मनोहर मराठी (२१) निवासी ५३ संजय गान्धीनगर इन्दौर तथा मुकेश पिता मनीराम शाहू (३७) निवासी मेघदूत नगर इन्दौर को पकड़ा, तलाशी के दोैरान पुलिस ने तीनो के कब्जे से दो देशी पिस्टल व एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस पलासिया द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

मोटरसायकल चुराने वाला व खरीदने वाला गिरफ्तार

 पुलिस पलासिया द्वारा आज दिनांक १३ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोलू पिता अशोक सोनी (१९) निवासी शंकरगंज इन्दौर , मूल निवासी नई आबादी मन्दसौर को पकड़ा , पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि चार माह पूर्व आरोपी गोलू द्वारा कंचनबाग से हीरोहोन्डा मोटरसायकल एमपी ०९/एम एम/ ६२०५ को चुराकर मन्दसौर निवासी राजेन्द्र पिता कैलाश (२०) निवासी ग्राम खेजड़िया मन्दसौर को २० हजार रूपये मे बेच दी थी। पुलिस पलासिया द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले गोलू व चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले राजेन्द्र को गिरफ्तार कर उपरोक्त मोटर सायकल बरामद कर ली है। पुलिस पलासिया द्वारा दोनो आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है अभी इनसे और भी वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

अमोनियम नाईटे्रट अथवा उसके मिश्रण को विशेष विस्फोटक पदार्थ की श्रेणी में रखा गया है,अगर कोई व्यक्ति इसे अपने कब्जे मे रखता है तो आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डनीय होगा

इन्दौर-१३ फरवरी २०१०-कुछ समय से आतंकवादियों द्वारा विस्फोटक की घटनाओ में अमोनियम नाईटे्रट अथवा उसके मिश्रण का दुरूपयोग किया जा रहा है इस परिपे्रक्ष्य में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमोनियम नाईटे्रट अथवा उसके मिश्रण को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम १९०८ (६) की धारा २ के खण्ड ''ख''के अनुसार विशेष श्रेणी विस्फोटक पदार्थ के अन्तर्गत लाने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है, कि इस अधिसूचना के परिपे्रक्ष्य मे यदि कोई व्यक्ति अमोनियम नाईटे्रट एवं उसका मिश्रण इसके दुरूपयोग करने की मंशा से अपने कब्जे मे रखता है तो यह कृत्य विस्फोटक पदार्थ अधिनियम १९०८ की धारा ४ एवं ५ के अनुसार आजीवन कारावास तक के दण्ड से दण्डनीय होगा। 

चोरी करने की नियत से मकान मे घुसा युवक गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० के १७.३५ बजे शरद माहेश्वरी पिता धर्मप्रकाश माहेश्वरी निवासी ३४/४ नार्थ राजमोहल्ला इन्दौर की रिपोर्ट पर २८ रेतीमण्डी राजेन्द्रनगर इन्दौर निवासी हरीश पिता रणजीत प्रजापत के विरूद्ध धारा ४५४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनाक १२ फरवरी २०१० के १७ बजे आरोपी हरीश, फरियादी के मकान मे ताला तोडकर चोरी करने की नियत से अन्दर प्रवेश किया था जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी हरीश प्रजापत को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिये प्रताडित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

महिला पुलिस थाने पर दिनांक १२ फरवरी २०१० को १६.३० बजे श्रीमती कृष्णा पति अजय कहार (२१) निवासी ११२ नयापुरा ऐरोड्रम रोड इन्दौर की रिपोर्ट पर गुजरात निवासी इसके पति अजय कहार, ससुर कन्हैयालाल, सास चन्द्रकलाबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,२९४,५०६,३४, भादवि तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर एक लाख रूपये की मांग करते रहते है मांग की पूर्ति नही होने पर उपरोक्त सभी आरोपीगण उसे मारपीट कर प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है, तथा दहेज के दिया गया सामान भी आरोपियो ने रख लिया है। महिला पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०२ स्थाई, २७ गिरफ्तारी व ११२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ खेलते हुए १३ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस बाणगंगा द्वारा द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को गोविन्दनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रामू सोलंकी, जितेन्द्र, राजू पंवार, तथा धर्मेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को अम्बेडकर नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सागर,सन्तोष, गुलसन, तथा हेमन्त को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस तुकोगंज द्वारा द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को कंचनबाग राजशाही होटल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गुड्डू, बादशाह, हकीम, मुस्तकीम, तथा रहीस को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को कर्बला मैदान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही श्यामनगर इन्दौर निवासी इमरान पिता सैय्‌यद अली (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।  पुलिस ऐरोड्रम द्वारा द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को एयरपोर्ट गेट के सामने इन्दौर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही पंचशीलनगर इन्दौर निवासी विकास पिता राजेन्द्र (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १२ फरवरी २०१० को पंचवटी के सामने ए.बी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम कड़िया जिला राजगढ निवासी मन्नू पिता जालमसिह (२०) , तथा ग्राम गोहरखेडी पचोर जिला राजगढ निवासी अरोहा पिता प्रकाश पासी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११७ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।