Wednesday, July 28, 2010

डकैती डालने की योजना बनाते हुए पांचो आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २८ जुलाई २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रंगवासा रोड राऊ में जवाहर टाकीज पास अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोज सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, दिलीप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयन्त राठौर व उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक यू.आर.वामन, सउनि बी.के. रघुवंशी, के.एस.सोलंकी, प्रधान आरक्षक बाबूसिह, सौभाग्यसिह, अखलेश, राजेन्द्र एवं आरक्षक हुकम शर्मा, जितेन्द्र, प्रवीण, महेन्द्र, राजकुमार तथा सैनिक संजय को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान जवाहर टाकीज के सामने रंगवासा रोड राऊ के पास टाकीज की आड़ में कुछ लोग बैठे दिखाई दिय,े जिन्हे पुलिस टीम द्वारा ललकारा गया तो सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम जुलामसींग पिता रतनसींग भील (२३) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, २- कैलाश उर्फ कीलू पिता समरसींग भील (२२) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ३- टुंगरू पिता मेरसींग भील (२५) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ४- मुकेश पिता शिवला भील (१९) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, ५- भंवरसींग पिता नानकू भील (२२) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जीवित कारतूस, लोहे का धारिया, तलवार, सरिया तथा एक लाठी बरामद की है।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण इसी क्षेत्र में स्थित वैष्णव कोल्ड स्टोरेज पर डकैती डालने की योजना बना रहें थे, आरोपियों द्वारा वैष्णव स्टोरेज के आस-पास तीन-चार दिन पूर्व से गुप्त रूप से टोह लेकर निगरानी भी की गई थी। पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

सायकल चुराकर भागते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १२.१० बजे गोलू पिता हीरालाल (१९) निवासी १४३ बुद्ध नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर राजेश पिता माधवसींग यादव निवासी प्रीति नगर भावना कम्पाउण्ड इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ की कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के ११.०० बजे फरियादी गोलू अपने किसी काम से सूर्यदेव नगर अपनी सायकल से गया था जहां फरियादी ने अपनी सायकल में ताला लगाकर खड़ीकर सामने दुकान पर गया इसी समय मौका पाकर आरोपी राजेश ने फरियादी की उक्त सायकल कीमती २०००/रूपये की ताला खोलकर चुराकर भागने लगा, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की मदद् से आरोपी राजेश पिता माधव सीग यादव निवासी प्रीति नगर भावना कम्पाउण्ड इन्दौर को मौके पर ही मय सायकल के पकड़ लिया गया।पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी राजेश पिता माधवसींग यादव को गिरफ्तार कर इसके कब्जे उक्त सायकल बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा उसे अन्य चोरी के बारदातों के सम्बंध में भी पूछताछ की जा रही है।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के ३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत मैकेनिक नगर इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शिवनाथ त्रिपाठी, संजय, सुरेश, ओमप्रकाश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के २२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत सुलभ काम्पलेक्स रेल्वे फाटक के पास इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले राजेश, मुकेश, विजय, दिलीप, बद्री, दिनेश, तथा मुकेश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ६६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के २०.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत हीरा कॉलोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही हीरा अपार्टमेंट निवासी जगदीश पिता हरीराम तलरेजा (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के १६.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत द्वारकापुरी कॉलोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १९ एम द्वारकापुरी कॉलोनी इन्दौर निवासी दीपक पिता परमानंद (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९६ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १५.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरकारी बोरिंग के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही असरफी नगर इन्दौर निवासी मुस्तफा पिता सुभराती को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १०.५० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत रामबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २४२ बक्षीबाग कॉलोनी इन्दौर निवासी सूरज पिता गणेश गौड (२७)+ को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार ८० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को २१.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर निवासी अरूण पिता योगेश राजोरे (२३) गौड़  को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १६.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गुप्ता किराना दुकान के सामने रामानंदनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रामानंदनगर निवासी इतेन्द्र पिता मोहनलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार ४४६ रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को ११.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत वायपास रोड हरियाणा ढाबे के सामने राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही १० ई राजेन्द्रनगर निवासी मोहन पिता सुखदेव प्रसाद को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५० रूपये कीमत की १५ बाटल बीयर बरामद की गई।पुलिस सावेंर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १८.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम गुलावट सावेंर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शिवनारायण पिता रामचंद्र को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।