Wednesday, July 28, 2010

डकैती डालने की योजना बनाते हुए पांचो आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २८ जुलाई २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रंगवासा रोड राऊ में जवाहर टाकीज पास अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोज सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, दिलीप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयन्त राठौर व उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक यू.आर.वामन, सउनि बी.के. रघुवंशी, के.एस.सोलंकी, प्रधान आरक्षक बाबूसिह, सौभाग्यसिह, अखलेश, राजेन्द्र एवं आरक्षक हुकम शर्मा, जितेन्द्र, प्रवीण, महेन्द्र, राजकुमार तथा सैनिक संजय को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान जवाहर टाकीज के सामने रंगवासा रोड राऊ के पास टाकीज की आड़ में कुछ लोग बैठे दिखाई दिय,े जिन्हे पुलिस टीम द्वारा ललकारा गया तो सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम जुलामसींग पिता रतनसींग भील (२३) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, २- कैलाश उर्फ कीलू पिता समरसींग भील (२२) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ३- टुंगरू पिता मेरसींग भील (२५) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ४- मुकेश पिता शिवला भील (१९) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, ५- भंवरसींग पिता नानकू भील (२२) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जीवित कारतूस, लोहे का धारिया, तलवार, सरिया तथा एक लाठी बरामद की है।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण इसी क्षेत्र में स्थित वैष्णव कोल्ड स्टोरेज पर डकैती डालने की योजना बना रहें थे, आरोपियों द्वारा वैष्णव स्टोरेज के आस-पास तीन-चार दिन पूर्व से गुप्त रूप से टोह लेकर निगरानी भी की गई थी। पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment