Monday, June 24, 2019

नवीन शिक्षण सत्र के प्रारंभ होते ही, यातायात पुलिस व्दारा स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शुरू किया स्कूल/कॉलेज वाहनों का चेकिंग अभियान।



इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019- श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में दिनांक 21.06.2019 को स्कूल/कॉलेज के परिवहन अधकिारियों की बैठक ली गई थी इस बैठक में स्कूल कॉलेज बसों मे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे।
आज दिनांक 24.06.2019 को शहर में चलने वाली स्कूल एवं कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को लाने-ले जानें वाले वाहनों को चेक करने करने का अभियान चलाया गया अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा 06 टीम बनायी गई, पूर्व क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय ,श्री बसंत कौल एवं पश्चिम क्षेत्र में श्री एच.के. कन्हौआ एवं श्री एच.एस.रघुवंशी के नेतृत्व में स्कूल एवं कॉलेज वाहनों को चैक किया गया, टीम व्दारा पूर्वी क्षेत्रमें विजयनगर सत्संग चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, एवं वर्ल्डकप चौराहा एवं पश्चिम क्षैत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड, 60 फीट रोड़, आई.टी.पार्क चौराहा, रामचन्द्र नगर चौराहा, पर अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान बसों में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सीबीएसई बोर्ड की गाईड लाईन वाहनों की सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं के देखा गया, वाहनों में बैठने वाले बच्चों को सुरक्षा बिन्दु,स्पीड गर्वनर,कैमरे, जीपीएस का उपयोग, फायर उपकरण, फस्ट एण्ड बाक्स , इमरजेंसी गेट आदि चेक किये गये एवं समझाईस दी गई, यातायात पुलिस व्दारा 550 से अधिक वाहनों को चैक किया गया जिनमें चेक करते 06 बसे ऐसी मिली जिनमें सुरक्षा संबंधी छोटी-छोटी कमिया पायी गई इन्हें सुधारने के लिए वाहन संचालकों को समझाईस दी गई जिसमें अग्रवाल पब्लिक स्कूल, गुजराती पब्लिक स्कूल, सुशीला देवी, बंसल कॉलेज, मालवाचल सूनिवर्सिटी, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पाई गई साथ ही 03 बसों को यातायात पुलिस व्दारा जप्त किया गया। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए स्कूल संचालकों, छात्र-छात्राओं के पालक, आमजनता से अनुरोध है कि स्कूल एवं कॉलेज छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में यदि को देखते हुएमाननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सीबीएसई बोर्ड एवं मोटर व्हीकल एक्ट वाहनों सुरक्षा संबंधी की गाईड लाईन में कमिया पाई जाती है तो तत्काल यातायात पुलिस को सूचित करे ताकि उनके विरूद्व कार्यवाही की जावें।






· शातिर वाहन चोर, डकैती की योजना बनाते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा की कार्यवाही में धराये।



·        आरोपी हथियारों से लैस होकर, बना रहे थे पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना।
·        पूछताछ पर निकले शातिर वाहन चोर, जिनके कब्जे से चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद।

इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019-शहर मे सम्पत्ती सम्बंधी अपराधो व वाहन चोरी की वारदातों की रोक धाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूची वर्धन मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ  कुरैशी एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डां प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए हथियारबंद 4 शातिर वाहर चोर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जिनके कब्जे से चोरी के 11 दोपहिया वाहन भी बरामद किये गये है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपने सूचना तंत्र मजबूत कर, कड़ी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान कल दिनाक 23/06/19की रात्री मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की सुपर कारीडोर ब्रीज के नीचे बैठ कर कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बेटमा पेट्रोल पंम्प बारोली मे डकैती डालने की तैयारी कर रहे निम्न चार बदमाशों को पकड़ा गया जिनका नाम व अपारधिक रिकार्ड निम्नानुसार है-
1.अजय पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र 42 साल नि.472 व्यकटेश विहार कालोनी इन्दौर के अपराधिक रिकार्ड थाना एरोड्रम 157/2018 धारा 379  भादवि,240/18धारा 379 भादवि,261/18धारा 379 भादवि,475/18 धारा 379 भादवि, 760/18 धारा 379  भादवि, 783/18 धारा 379 भादवि।
2.नरसिह पिता घुमा जी बनंजारा उम्र 42 साल नि.मच्छी बजार उदय नगर देवास
3.सत्यनारायण पिता गोपीलाल साहू उम्र 28 साल नि. ग्राम लहोरा जिला सागर थाना नरयावली हाल मुकाम बाणेशवर कुड के सामने पवन यादव के मकान मे इन्दौर
4.आकाश पिता हेमसिह सोलकी उम्र 22 साल नि.451/3 भवानी नगर माता मंदिर के सामने इन्दौरअपराधिक रिकार्ड थाना बाणगंगा 1369/18 धारा 380 भादवि
इनका पांचवा साथी बदमाश राहुल पिता रामलाल सोंलकी नि.भवानी नगर इन्दौर मोके मे अधेरे का लाभ लेकर भागगया, जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त पाँचो बदमाशों के विरूद्द अप.क्र. 810/19 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट कायम किया गया तथा उक्त बदमाशों के कब्जे से तीन लोहे का तेजधारदार चाकू ,एक तलवार जप्त की गयी है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर ये शातिर वाहन चोर निकले, इन बदमाशो से 11 चोरी की गाडिया बरामद की गयी है जो निम्न है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रमणि पटेल , उनि ओमकार सिह , सउनि सुरेश सिह सेगर , प्र. आर 2750 रणवीर सिंह , प्र आऱ 235 राकेश , आर 3500 हीरामणी , आर.3714 मालाराम , आर.1691 राजीव, आर 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3567 अमित त्रिपाठी व टीम की सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 35 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 35 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिसद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2019 को 01 गैर जमानती (स्थायी), 06 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पलासिया क्षेत्र से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 250 बडी ग्वालटोली निवासी संजू पिता बाबूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 318 के सामनें चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 318 चमार मोहल्ला इंदौर निवासी देवकरण पिता अम्बाराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, मनोज पिता चदंन सिंह और रानु पिता दिनेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के पास और कुलकर्णी भट्‌टा का नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 810 पंचम की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता रमेश गरवा और 472 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी राजेश उर्फ राजु पिता सुरजमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 22.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के पास एम आर रोड भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, 93 भगतसिंह नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अशोक मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा रेल्वे पटरी केपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इंदौर निवासी कमलेश पिता मुन्नालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई सेक्टर इंद्रा चौक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 252 संजय गांधीनगर इंदौर निवासी साहिल पित बिरजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह क्राउन खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, निहालपुरा बाकल कानूनगो सराफा इंदौर निवासी इमरान पिता अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास लाबरिया भेरू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू इंदौर निवासी सुमित पिता चीकू कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास पंचायत गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी हेमंत पिता नरेंद्र स्वामि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 23 जून 2019 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पास गेंदर ट्रेवल्स के पासे से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बिचौली मर्दाना निवासी शेखर पिता मुकेश मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।