Monday, June 24, 2019

नवीन शिक्षण सत्र के प्रारंभ होते ही, यातायात पुलिस व्दारा स्कूल एवं कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, शुरू किया स्कूल/कॉलेज वाहनों का चेकिंग अभियान।



इन्दौर-दिनांक 24 जून 2019- श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में दिनांक 21.06.2019 को स्कूल/कॉलेज के परिवहन अधकिारियों की बैठक ली गई थी इस बैठक में स्कूल कॉलेज बसों मे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे।
आज दिनांक 24.06.2019 को शहर में चलने वाली स्कूल एवं कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को लाने-ले जानें वाले वाहनों को चेक करने करने का अभियान चलाया गया अभियान के दौरान यातायात पुलिस व्दारा 06 टीम बनायी गई, पूर्व क्षेत्र में उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय ,श्री बसंत कौल एवं पश्चिम क्षेत्र में श्री एच.के. कन्हौआ एवं श्री एच.एस.रघुवंशी के नेतृत्व में स्कूल एवं कॉलेज वाहनों को चैक किया गया, टीम व्दारा पूर्वी क्षेत्रमें विजयनगर सत्संग चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, एवं वर्ल्डकप चौराहा एवं पश्चिम क्षैत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड, 60 फीट रोड़, आई.टी.पार्क चौराहा, रामचन्द्र नगर चौराहा, पर अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान बसों में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सीबीएसई बोर्ड की गाईड लाईन वाहनों की सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं के देखा गया, वाहनों में बैठने वाले बच्चों को सुरक्षा बिन्दु,स्पीड गर्वनर,कैमरे, जीपीएस का उपयोग, फायर उपकरण, फस्ट एण्ड बाक्स , इमरजेंसी गेट आदि चेक किये गये एवं समझाईस दी गई, यातायात पुलिस व्दारा 550 से अधिक वाहनों को चैक किया गया जिनमें चेक करते 06 बसे ऐसी मिली जिनमें सुरक्षा संबंधी छोटी-छोटी कमिया पायी गई इन्हें सुधारने के लिए वाहन संचालकों को समझाईस दी गई जिसमें अग्रवाल पब्लिक स्कूल, गुजराती पब्लिक स्कूल, सुशीला देवी, बंसल कॉलेज, मालवाचल सूनिवर्सिटी, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पाई गई साथ ही 03 बसों को यातायात पुलिस व्दारा जप्त किया गया। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए स्कूल संचालकों, छात्र-छात्राओं के पालक, आमजनता से अनुरोध है कि स्कूल एवं कॉलेज छात्र-छात्राओं की सुरक्षा में यदि को देखते हुएमाननीय सुप्रीम कोर्ट एवं सीबीएसई बोर्ड एवं मोटर व्हीकल एक्ट वाहनों सुरक्षा संबंधी की गाईड लाईन में कमिया पाई जाती है तो तत्काल यातायात पुलिस को सूचित करे ताकि उनके विरूद्व कार्यवाही की जावें।






No comments:

Post a Comment