Thursday, June 4, 2015

03 शातिर बदमाशों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध किया गया

इन्दौर 04 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डो व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश पंकज उर्फ हड्‌डी पिता गब्बू चौहान (26) निवासी धीरज नगर खजराना इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट, चोरी व नकबजनी आदि के विभिन्न 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी पंकज उर्फ हड्‌डी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक     04.06.15 के द्वारा आरोपी पंकज को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी पंकज उर्फ हड्‌डी को पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश नितिन उर्फ नाईट्रा पिता गोविन्द गोडाले (28)निवासी 12 फ्रिगंज मरीमाता इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आर्म्स एक्ट, चोरी व हत्या आदि के विभिन्न 17 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होन तथा इनके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्न होने के कारण, आरोपी नितिन उर्फ नाईट्रा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक  04.06.15 के द्वारा आरोपी नितिन को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी नितिन उर्फ नाईट्रा को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
          इसी प्रकार कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एमआईजी द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश जितेन्द्र पिता महेश हाडे़ (25) निवासी 318 देवनगर इन्दौर के विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में मारपीट, लड़ाई-झगड़े, जुऑ एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 08 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने एवं इसके कृत्यों से लोक शांति को खतरा उत्पन्नहोने के कारण, आरोपी जितेन्द्र हाड़े के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा उनके आदेश दिनांक 04.06.15 के द्वारा आरोपी जितेन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है। इस आदेद्गा के परिपालन में आरोपी जितेन्द्र हाड़े को पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्‌तार किया गया हैं।
             उक्त तीनों बदमाशों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिन्हे केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।




ढाई माह से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर 04 जून 2015-पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24 मार्च 2015 को गोम्मटगिरी पॉवर हाउस के पास इंदौर स्थित एक घर से एक महिला रूकमा बाई पति अंतरसिंह (42) निवासी गोम्मटगिरी पॉवर हाउस के पास की जली हुई रक्त रंजित, बेहोशी की अवस्था में मिलने की सूचना पर 108 वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसे मृत घोषित किया जाने से मर्ग कायम किया गया। घटना स्थल की फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई। प्रकरण की विवेचना में फोरेंसिक अधिकारी की रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट आदि के आधार पर पुलिस थाना हातोद पर अपराध क्रं 07/15 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
               विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतिका रूकमा के तीन बच्चे 02 लड़के व एक लड़की है, जो घटना दिनांक को घर पर नहीं थे तथा मृतिका का पति अंतरसिंह पिता गुलाबसिंह (45) घटना दिनांक से ही फरार है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए अंतरसिंह की तलाश में पुलिस कर रही थी, जिसमें आज दिनांक 04.06.15 को सफलता मिलीं। आज मुखबिर से सूचना मिलीं किं मृतिका का पति अंतरसिंह नई आबादी बुड़ानिया स्थित उसके दूसरेघर पर है, जिसे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपी अंतरसिंह से पूछताछ करने पर उसने अपनी पत्नि की हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि वह सब्जी/फल-फ्रूट का ठेला लगाता है, उसकी पत्नि रूकमा बाई उसके साथ आये दिन विवाद करती रहती थी। घटना दिनांक 23 मार्च 2015 को उसके तीनों बच्चे घर पर नहीं थे, उस दिन भी मृतिका रूकमाबाई ने उसके साथ विवाद किया था, जिस पर आरोपी अंतरसिंह ने मसाला पीसने की मूसली से मृतिका को मारा जिससे वह बेसुध हो गई तो आरोपी ने समझा कि वह मर गयी है तो, उसे जलते स्टोव पर छोड़ दिया, जिससे ये लगे कि वह जल कर मर गयी है और वहां से फरार हो गया, जिसे आज पुलिस की टीम ने पकड़  लिया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
                आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी हातोद श्री सेवाराम उच्चारिया के नेतृत्व में सउनि यशवंत सिंह बैस तथा आरक्षक 2726 बलराम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 124 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 04 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                             06 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश  गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आतदन व 06 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                    13 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 68 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जून2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2015 को 13 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 68 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                       सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मालवा मिल गेट के पास एवं मालवा मिल सहकारी संस्था के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले काजी की चाल तुकोगंज में रहने वाले ब्रजेश पिता शिवशंकर तिवारी तथा सोनू पिता रमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1570 रूपये रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को बैरवा धर्मशाला के पास रूस्तम का बगीचा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 150 रूस्तम का बगीचा निवासी उमेश पिता चिरोंजीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पाटनीपुरा मैजिक स्टेण्ड के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते मिले जगजीवनराम नगर निवासी कमलेश उर्फ घनद्गयाम पिता तुलसीराम लावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की कुल 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को कैलोद कांकड़ रेल्वे पटरी के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते मिले 21 राहुल गांधी नगर निवासी राजेद्गा पिता बाबूलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की कुल 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध हथियार सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, देवनगर मैदान इंदौरसे अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 171 देवनगर निवासी कालू उर्फ दिलीप पिता भगवानदीन बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 04 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                             01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 12 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                     18 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2015 को 18 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 84 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                       जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, स्नेह नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, 1. मुकेश पिता कुंवरसिंह, 2. दिलीप पिता लक्ष्मण 3. श्याम पिता रमेश 4. राकेश पिता अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 790 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को जग्गा के खेत के पास लालजी की बस्ती महूं से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, 1. जितेन्द्र पिता देवाजी यादव, 2. मुकेश पिता फूलचंद वर्मा 3. रवि पिता अशोक शर्मा को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   आम रोड़ पर शराब पीते 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गंजी कंपाउण्ड मैदान कलेक्ट्रेट के सामने से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें 1. भूपेन्द्र पिता रामनारायण बुराड़े, 2. सोनू पिता कालूराव बुराड़े 3. संतोष पिता रामनारायण यादव को पकडा गया।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                     अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जून 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 03 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 सेक्टर डी झोपड़पट्‌टी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले फूलसिंह पिता मत्थुसिंह भूरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।