Sunday, January 8, 2017

'' 28 सड़क सुरक्षा सप्ताह-2017' ''अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा, सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें '' "Your safety , Secures your Family be cautious on Road "


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017- आज दिनांक 08 जनवरी 2016 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2017 के शुभारंभ के पूर्व आमजनता में जागरूकता पैदा करने के उद्‌देश्य से लोक परिवहन वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाकर श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर द्वारा आगाज किया गया । 
इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2017 से 15 जनवरी 2017 तक आयोजित होने वाले यातायात सप्ताह में जागरूकता एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। आम जनता की अधिक से अधिक भागीदारी हो इस उद्‌देश्य से कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को जागरूकता रैली रीगल चौराहे से आयोजित की जायेगी। रैली को उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, द्वारा प्रातः 9.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर इस सप्ताह का शुभारंभ किया जायेगा ।

इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नैत्र प्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है ।  कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें। आम जनता से अपील की जाती है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर, इन्दौर को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।





बहुचर्चित गुलशन हत्याकांड का कोर्ट से फरार आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्ष, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी ने कोर्ट से फरार होकर, पुणे में की थी लूट तथा फर्जी नाम से सतना में रह रहा था


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा गंभीर अपराधों के फरार एवं इनामी बदमाशों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर मो. युसुफ कुरैशी ने क्राइम ब्रांच इंदौर के थाना प्रभारी निरीक्षक नलिन बुधौलिया को जेल से भागे आरोपीयो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने से लिए दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पुलिस थाना विजयनगर इंदौर के बहुचर्चित गुलशन तेजवानी हत्याकांड के मामले में कोर्ट से फरार आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्ष अग्रवाल पिता वंकट (26) निवासी 28 एलआईजी डुपलेक्स इंदौर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञातव्य है कि गुलशन खंडवा का रहने वाला था तथा इंदौर से इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। गुलशन तेजवानी पिता प्रहलाद उम्र 21 साल को दिनांक 05.03.2011 को आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्षअग्रवाल, रवि उर्फ आदित्य गुर्जर एवं अंशुल उर्फ अंश राजपूत ने पैसो के लालच में अपहरण कर लिया था और फिर राजस्थान ले जाकर गुलशन तेजवानी की हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आरोपियो को थाना विजयनगर इंदौर के अपराध क्र 188/11 धारा 364,365,302 भादवि में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले में दो आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्ष अग्रवाल एवं रवि उर्फ आदित्य गुर्जर कोर्ट पेशी के दौरान दिनांक 15 जुलाई 2013 को भाग गये थे इस पर इन दोनो आरोपियो पर थाना एमजी रोड में अप क्र 290/13 धारा 224 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया था। इसके बाद से ही इंदौर पुलिस को इन दोनो आरोपियो की तलाथ थी।
आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्ष अग्रवाल सतना में हर्ष बंसल के नाम से रह रहा था, जब पुलिस द्वारा आरोपी हैप्पी को पकड़ गया तो आरोपी ने अपना खुद का नाम हर्ष बंसल निवासी सतना बताया तथा आईडी प्रूफ मांगने पर स्वयं के हर्ष बंसल के नाम वाला ड्रायविंग लायसेंस, एटीएम कार्ड एवं पेन कार्ड दिखाया। आरोपी के बारे में सतना में आसपास के लोगो से पूछताछ की तो वहा के लोगो ने भी इसका नाम हर्ष बंसल बताया। परंतु पूछताछ के दौरान सामने आयेकुछ तथ्यो की तस्दीक करने पर सामने आया कि आरोपी हैप्पी उर्फ रूद्राक्ष झूठ बोल रहा है और लगातार हुई विस्तार से पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका नाम हर्ष बंसल नही है बल्कि हैप्पी अग्रवाल है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया छोटे जिलो में बिना पूछताछ के आसानी से मोबाइल सिम कार्ड मिल जाती थी और आरोपी बार बार अपने मोबाइल नंबर एवं फोन केवल इसलिए बदल लेता था ताकि पुलिस से बच सके इसके लिए आरोपी ने कई बार अपने मोबाइल फोन भी बदले परंतु इसके बाद भी आरोपी पुलिस से बच न सका। आरोपी सतना में इंटेक्स केयर की दुकान पर बतौर कम्प्यूटर आपरेटर काम करता था। आरोपी ने बताया कि कोर्ट से भागने के बाद वे दोनो जबलपुर चले गये थे। फरारी के दौरान कोर्ट से भागे दोनो आरोपी पुणे हाइवे पर पुणे पुलिस के द्वारा लूट करते पकड़ा गये थे तो दोनो आरोपियो ने वहा की स्थानीय पुलिस को अपने अपने झूठे नाम बता दिये थे इसके बाद यरवडा जेल पुणे में लूट के आरोप में बंद रहे बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद पुणे में कोर्ट पेशी पर भी नही गये। कुछ दिन तक आरोपी हैप्पी अग्रवाल और रवि उर्फ आदित्य गुर्जर दोनो साथ रहे परंतु पुलिसके पकड़े जाने के डर से अलग अलग हो गये। आरोपी हैप्पी ने जबलपुर, रायपुर, नागपुर एवं सतना सहित देश के अलग अलग शहरो में अपनी पहचान छिपाते हुए फरारी काटी थी। नागपुर में हैप्पी अग्रवाल, हर्ष भरतीया के नाम से रहता था नागपुर में आरोपी हैप्पी ने हर्ष भरतीया के नाम से बैंक खाता भी खुलवाया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने नागपुर जाकर भी हैप्पी के बारे में पतारसी की थी परंतु उस समय आरोपी हैप्पी वहा से जा चुका था इसके बाद से ही इंदौर क्राइम ब्रांच को हैप्पी अग्रवाल की तलाश थी। आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20000/- के इनाम की घोषणा की गई थी। इसी मामले में आरोपी का एक और साथी आरोपी रवि उर्फ आदित्य गुर्जर पिता दिनेश गुर्जर निवासी एमआईजी इंदौर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। 

उक्त गुलशन तेजवानी हत्याकांड के मामले में निरूद्ध एक आरोपी अंशुल को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है तथा इसी मामले में आरोपी रवि उर्फ आदित्य गुर्जर के रिश्तेदार वीरेन्द्र गुर्जर की भूमिका होने से उसे भी न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जा चुकी है। आरोपीहैप्पी को उसकी फरारी के दौरान इसे शरण देने वाले एवं आरोपी की मदद करने वालो के बारे में पूछताछ जारी है, जिनके विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस मामले में कुछ और लोगो के नाम सामने आ सकते है।


लम्बे समय से फरार, दो गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली  द्वारा आज दिनांक 08.01.17 को लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटियों 1. संतोष पिता बाबूलाल शर्मा (48) निवासी गोल पहाड़िया ग्वालियर तथा 2. शालिग्राम पिता लटकन कोली (47) निवासी मलसर नरड़ाना जिला धुलिया महाराष्ट्र को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
      आरोपी संतोष शर्मा एवं आरोपी शालीग्राम पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के क्रमशः 279, 337 भादवि एवं 304-ए भादवि के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार चल रहे थे।जिनमें इनका गैर जमानती वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इनकी गिरफ्तार हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन में दो टीमे धुलिया महाराष्ट्र एवं ग्वालियर भेजी गयी। उक्त टीमों द्वारा आरोपियों की पतारसी करते हुए, इनको घेराबंदी कर धुलिया एवं ग्वालियर से पकडा गया। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

      उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में प्रआर. 396 ओमप्रकाश, प्रआर. 2816 जितेन्द्र सिंह, आर. 985 पुष्पराज सिंह तथा आर. 1157 रूस्तम सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



5 हजार रू. का ईनामी बदमाश, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 08.01.17 को लम्बे समय से फरार आरोपी इस्माईल पिता वाहिद खान निवासी 8 मुसाखेड़ी इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी इस्माईल खान पुलिस थाना आजाद नगर के बलात्कार के एक प्ररकण में घटना दिनांक से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा 5000 रू. का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के. एल. दांगी के नेतृत्व में प्रआर प्रवेश तथा  आर. विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।


व्यापारीक क्षेत्र में हुई चोरियों का, चौबीस घण्टे मे खुलासा, चोर गिरोह के तीनों आरोपी गिरफ्तार, इन्होने अन्य कई चोरियों को भी दिया था अंजाम


इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.01.17 को महारानी रोड सार्थक प्लाजा से दुकानो के शटर उचकाकर अज्ञात चोरों के द्वारा पांच दुकानो मे चोरी की वारदात गई थी। वारदात मे दुकानो से नगदी रूपये तथा 20 चांदी के सिक्के चोरी गये थे। सूचना पर तत्काल तत्काल फरियादी नवीन जैन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वाराअप क्र 05/2017 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। 
उक्त चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों की पतारसी कर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सी.बी.एस. चडार की टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना की पतारसी करते हुएआसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये व अन्य जानकारी हासिल करते हुए, घटना के चौबीस घण्टे के भीतर इन वारदातों का खुलासा कर, घटना मे शामिल आरोपीगण 1.आकाश उर्फ गोलू पिता पूनम चंद सुर्यवंशी (21) निवासी 125 नार्थतोडा भैरूबाबा के मन्दिर के पास इन्दौर हाल जग्गा बोस का मकान राधा गोविन्द का बगीचा इन्दौर, 2. रवि उर्फ पदी पिता करण सिंह यादव (20) निवासी 52 न्यू गौरी नगर इन्दौर तथा 3. शुभम उर्फ मिठाई पिता छंग्गालाल कुमाँयु (19) निवासी 1 राधागोविन्द का बगीचा रेलवे क्रासींग के पास इन्दौर को दिनांक 07.01.17 को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो से घटना मे चोरी किया गया मश्रुका 20 चांदी के सिक्के एवं 50 रू. के नोटो की एक, 20 रू. के नोटो की 5, 10 रू. नोटों की 12 गड्डीयों सहित करीब 28 हजार रूपयें की नगदी तथा घटना मे प्रयुक्त यामाहा मोटर सायकल क्रं एमपी-21/व्हाय 2178 जप्त की गई है।
                आरोपीयों द्वारा गेंग बनाकर इस क्षैत्र मे कंई चोरीयां की गई थी, जो कि पूछताछ इन्होने कबूल किया है। आरोपीगणों ने दिनांक 08 नवम्बर 2015 को रानीपुरा मे की गई चोरीदिनांक 25 फरवरी 2016 को दौलतगंज मे आईल दुकान मे की गई चोरी, दिनांक 18 जून 2016 को महारानी रोड खनूजा मशीनरी से की गई चोरी, दिनांक 20.06.2016 को जेल रोड शराब दुकान मे की गई चोरी तथा ओम किराना स्टोर मालावा मिल चाणक्य काम्पलेक्स में की गयी चोरियों के बारें जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके संबंध में और पूछताछ की जा रही है ।
                इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री सी.बी.एस. चडार व उनकी टीम के सउनि महेश सिह चौहान, प्रआर. भारत सिह, आर. विक्रम तथा आर राहुल द्वारा व्यापारीक क्षैत्र मे हुई सनसनी खेज चोरी का मात्र चौबीस घण्टे मे पतारसी कर क्षेत्र मे चोरी की घटनायें कर रहे शातिर गिरोह को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
                                               







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 08 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को 04 गैर जमानती वारण्ट, 13 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनीष मेडीकल के सामने पान की दुकान की आड में तिलकनगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले, 576, तिलक नगर निवासी सुरेश मैन रोड निवासी सुरेश पिता बाबूलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थानाक्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राममंदिर के पास सुंदर नगर निवासी सुमित पिता राजीव झा तथा लखन पिता लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमश : 15 क्वाटर व 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 312 चमार मोहल्ला निवासी सोनाबाई पति राजेश तथा चमार  मोहल्ला निवासी सुनीता बाई पति महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को 21.30 बजे, रोड नं0 21 नंदानगर सरकारी स्कूल के सामने, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, भागीरथपुरा निवासी मिथुन पिता विष्णु प्रसाद पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 150 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 08 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 72 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिकतत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जनवरी 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 07 जनवरी 2017 को 08.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चंदू वाला रोड़ चंदन नगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 364/ए सूर्यदेव नगर निवासी प्रमोद पिता हरिराम उपाध्याय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।