इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2017- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली
क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 05.01.17 को महारानी रोड सार्थक प्लाजा से
दुकानो के शटर उचकाकर अज्ञात चोरों के द्वारा पांच दुकानो मे चोरी की वारदात गई
थी। वारदात मे दुकानो से नगदी रूपये तथा 20 चांदी के सिक्के चोरी गये थे। सूचना
पर तत्काल तत्काल फरियादी नवीन जैन की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली
द्वाराअप क्र 05/2017 धारा 457,380 भादवि का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
उक्त चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए
उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरीनारायण चारी मिश्र द्वारा तत्काल
आरोपियों की पतारसी कर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.
पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-2 श्री बिट्टू सहगल के मार्गदर्शन में,
नगर
पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती प्रभा
चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी सी.बी.एस. चडार की टीम गठित कर आरोपियों को
पकड़ने के लिये लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना की पतारसी करते हुए, आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये
व अन्य जानकारी हासिल करते हुए, घटना के चौबीस घण्टे के भीतर इन
वारदातों का खुलासा कर, घटना मे शामिल आरोपीगण 1.आकाश उर्फ गोलू
पिता पूनम चंद सुर्यवंशी (21) निवासी 125 नार्थतोडा
भैरूबाबा के मन्दिर के पास इन्दौर हाल जग्गा बोस का मकान राधा गोविन्द का बगीचा
इन्दौर, 2. रवि उर्फ पदी पिता करण सिंह यादव (20) निवासी
52 न्यू गौरी नगर इन्दौर तथा 3. शुभम उर्फ मिठाई
पिता छंग्गालाल कुमाँयु (19) निवासी 1 राधागोविन्द का
बगीचा रेलवे क्रासींग के पास इन्दौर को दिनांक 07.01.17 को गिरफ्तार
किया गया। आरोपीगणो से घटना मे चोरी किया गया मश्रुका 20 चांदी के
सिक्के एवं 50 रू. के नोटो की एक, 20 रू. के नोटो की
5, 10 रू. नोटों की 12 गड्डीयों सहित करीब 28
हजार रूपयें की नगदी तथा घटना मे प्रयुक्त यामाहा मोटर सायकल क्रं एमपी-21/व्हाय
2178 जप्त की गई है।
आरोपीयों
द्वारा गेंग बनाकर इस क्षैत्र मे कंई चोरीयां की गई थी, जो कि पूछताछ
इन्होने कबूल किया है। आरोपीगणों ने दिनांक 08 नवम्बर 2015 को
रानीपुरा मे की गई चोरी, दिनांक
25 फरवरी 2016 को दौलतगंज मे आईल दुकान मे की गई
चोरी, दिनांक 18 जून 2016 को महारानी रोड
खनूजा मशीनरी से की गई चोरी, दिनांक 20.06.2016 को
जेल रोड शराब दुकान मे की गई चोरी तथा ओम किराना स्टोर मालावा मिल चाणक्य
काम्पलेक्स में की गयी चोरियों के बारें जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके
संबंध में और पूछताछ की जा रही है ।
इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री सी.बी.एस.
चडार व उनकी टीम के सउनि महेश सिह चौहान, प्रआर. भारत सिह, आर.
विक्रम तथा आर राहुल द्वारा व्यापारीक क्षैत्र मे हुई सनसनी खेज चोरी का मात्र चौबीस घण्टे मे
पतारसी कर क्षेत्र मे चोरी की घटनायें कर रहे शातिर गिरोह को पकड़ने मे महत्वपूर्ण
सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से
पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
No comments:
Post a Comment