इन्दौर-दिनांक
08 जनवरी 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती
एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना छोटी
ग्वालटोली द्वारा आज दिनांक 08.01.17 को
लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटियों 1. संतोष पिता बाबूलाल शर्मा (48)
निवासी गोल पहाड़िया ग्वालियर तथा 2. शालिग्राम पिता लटकन कोली (47) निवासी मलसर
नरड़ाना जिला धुलिया महाराष्ट्र को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी संतोष शर्मा एवं आरोपी शालीग्राम
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के क्रमशः 279, 337
भादवि एवं 304-ए भादवि के प्रकरणों में लम्बे समय से फरार चल रहे थे।जिनमें इनका
गैर जमानती वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया
था। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन
सफलता नहीं मिल पा रही थी। इनकी गिरफ्तार हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मागदर्शन में
दो टीमे धुलिया महाराष्ट्र एवं ग्वालियर भेजी गयी। उक्त टीमों द्वारा आरोपियों की
पतारसी करते हुए, इनको घेराबंदी कर धुलिया एवं ग्वालियर
से पकडा गया। पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की
गयी है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री
व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व में प्रआर. 396 ओमप्रकाश, प्रआर.
2816 जितेन्द्र सिंह, आर. 985 पुष्पराज सिंह तथा आर. 1157
रूस्तम सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment