Friday, January 1, 2010

सिख समाज व्दारा आयोजित जुलूस की व्यवस्था के अन्तर्गत यातायात का विषेष

२-जनवरी,२०१० सिख समाज व्दारा टॉवर चौराहे से यषवन्त रोड़ गुरूव्दारे तक प्रकाष पर्व पर आयोजित चल समारोह जो दोपहर ११.३० बजे से प्रारम्भ होकर टॉवर चौराहा,विकास रेखा काम्पलेक्स,खातीवाला टैंक,सैफी नगर गुलजार कॉलोनी चौराहा,माणिक बाग ब्रिज,प्रताप नगर गुरूव्दारा, पलसीकर चौराहा,कलेक्ट्रेट तिराहा,मोतीतबेला,हरसिध्दी मच्छीबजार,होकर यषवन्तरोड़ चौराहा,राजबाड़ा,एम.जी.रोड़,किषनपुरा,मृगनयनी जेलरोड़ रामप्याउ होकर स्थित तोपखना गुरूव्दारे पर समाप्त होगा ।

यातायात विभाग व्दारा सिख समाज के उपरोक्त रूट पर आयोजित चल समारोह को दृष्टिगत रखते हुए चल समारोह प्रारम्भ से समापन अवधि तक इस सम्बन्ध मार्ग का यातायात को े चरण वाईज परिवर्तित कर चल समारोह के साथ ही साथ इस मार्ग के सभी वाहन चालकों को उनकी सुविधा अनुसार चलाया जावेगा । इसके लिये यातायात विभाग व्दारा सम्पूर्ण मार्ग पर जगह-जगह विषेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जाकर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की है ।

जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र श्री संजयसिंह ने बताया कि इस चल समारोह के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त वाहन चालकों एवं सिटी बस चालकों से अपील है कि समय के पूर्व अपने गन्तव्य मार्ग को यातायात विभाग व्दारा किये गये अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था के अन्तर्गत संचालित करें । इस चल समारोह में विषेष रूप से प्रथम चरण में टॉवर चौराहा से गुलजार कॉलोनी तक का मार्ग परिवर्तित कर,इस रूट का उपयोग करने वाले सभी प्रकार के वाहन एैसे समय जूनीइंदोर ब्रिज होकर अपने गन्तव्य स्थल तक जा सकेगें । दूसरे चरण में गुलजार कॉलोनी से पलसीकर चौराहे तक मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जाकर इस रूट का उपयोग करने वाले सभी प्रकार के वाहनों को राजीवगॉधी चौराहे से परिवर्तित कर भॅवरकुॅआ टॉवर चौराहा जूनीइंदौर ब्रिज होकर जाने दिया जावेगा । जब चल समारोह पलसीकर चौराहा क्रॉस करेगा,एैसी स्थिती में यषवन्त रोड़ चौराहे से पलसीकर चौराहे तक मार्ग अस्थाई परिवर्तित करते हुए इस रूट के सभी वाहनों को यषवन्त रोड़ चौराहे से जवाहर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा । महू नाका से आने वाले यात्री बस एवं सिटी बसों कों राजमोहल्ला होकर जवाहर मार्ग अथवा सुभाष मार्ग होकर संचालित किया जावेगा । जब जूलूस राजबाड़ा पर आयेगा एम.जी.रोड़ पर मल्हारगंज थाने से सुभाष मार्ग की ओर,गोराकुण्ड चौराहे से सुभाष मार्ग पर किया जावेगा । मृगनयनी से संजयसेतु होकर जवाहरमार्ग तथा मृगनयनी से सुभाषमार्ग पर परिवर्तित किया जावेगा ।

आम जनता एवं वाहन चालकों से अपील है कि इंदौर नगर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं एैसे समय आयोजित धार्मिक चल समारोह की अनिवार्यतः को दृष्टिगत रखते हुए यातायात विभाग को सहयोग देते हुए चल समारोह के साथ ही साथ सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालन करने में यातायात पुलिस की मदद करें । विषेष रूप से समस्त षिक्षणसंस्थाओं से अपील है ि कवे जुलूस मार्ग को देखते हुए स्कूली बच्चों के वाहनों को परिवर्तित मार्ग का ध्यान रखकर बिना किसी असुविधा को बच्चों को लाने ले जानें की कार्यवाही सुनिष्चित करें ।

०१ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व २५७ जमानतीय, वारन्ट तामील,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व २५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ५९ गिरफ्तारी व २५७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०७ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार,

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब की गतिविधियों में लिप्त ०८ युवक गिरफ्तार,

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीएसएनएल आफिस के सामने रसोमा चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ३७ शिवशक्ति नगर इन्दौर निवासी अन्नू उर्फ आन्नदप्रसाद यादव (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ५२ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को ग्राम पिगडम्बर में अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मनोज पिता भगतसिह ठाकुर (२४) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को ग्राम गवली पलासिया मजिस्द कुटी के सामने अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गवली पलासिया के रहने वाले गप्पूलाल पिता रामजी चौहान (३५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।

पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को अम्बेडकर चौराहा बेटमा में आमरोड सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए यही ग्राम भवंरगढ निवासी मदनसिह पिता उमरावसिह, बालराम पिता रामरतन, दिल्लू पिता गेंदाजी, राजेन्द्र पिता शिवराम,तथा रमेश पिता सुखराम को सावर्जनिक स्थान पर बैठकर शराब पीते हुए पकडा ।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/ सट्टा खेलते हुए पॉच जुॅआरी गिरफ्तार,

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कमेला रोड देपालपुर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मांगीलाल, कनीराम, तथा शिवप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।

इसी प्रकार पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को १९.५५ बजे यही बडा चौक देपालपुर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही देपालपुर निवासी राजेन्द्र पिता श्यामलाल, तथा रवि पिता बाबूलाल भाट को पकडा तथा इनके कब्जे से ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की ।

पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार,

पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ जनवरी २०१० को रात्री ०१.२५ बजे रीगल चौराहा इन्दौर पर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ३२५ कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी टोनी उर्फ ओमप्रकाश पिता बृजमोहन (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।

पुलिस तुकोगंज द्वारा आरोपी टोनी उर्फ ओमप्रकाश के विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।