Thursday, June 20, 2013

नेमावर रोड पालदा में हुए अंधेकत्ल का पर्दा फाश एक आरोपी गिरप्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- दिनांक 15.06.2013 को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि शनि मंदिर के पास पवनपुरी पालदा मे एक व्यक्ति मृत अवस्था मे पडा है सूचना पर मौके पर तत्काल संयोगितागंज पुलिस igqaph शनि मंदिर के पास गोयल ट्रेडर्स के दुकान के शटर के पास एक 35 बर्षीय युवक की लाश पडी थी। जिसके सिर पत्थर से वार करने के कारण पिचक गया था व काफी मात्रा मे खून फैला हुआ था मृतक के दोनो हाथ गमछे से बंधे हुए थे। प्राथमिक कार्यवाही के बाद मृतक ds शव का पी.एम.करायामर्ग की जाँच पर पाया गया कि मृतक की हत्या करने के लिये उसके दोनो हाथ बांधकर उसके सिर मे बडे पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई है। घटनास्थल से एक 15 किलो का पत्थर जिससे मृतक को सिर पर मार कर उसकी हत्या की गई, एवं घटनास्थल के पास पडी शराब के खाली क्वाटर एवं बीयर की बोतल के टुकडे जप्त किये जाकर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। अज्ञात मृतक की पहचान एवं हत्यारो की पतारसी कर उन्हे गिरप्तार करने हेतू वरिष्ठ अधिकारीगण श्री राकेश गुप्ता उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर के निर्देशन एंव श्री ओ .पी.त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक, श्री रामजी श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस एम जैदी नगर पुलिस अधीक्षक संयोंगितागंज इंदौर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगिंतागंज धैर्यशील येवले के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया। जिसमे उप निरीक्षक एम के मिश्रा, आर एस तोमर, आरक्षक 3238 विश्वास, 1698 संजय, 465सतीश अंजाना, 653 सचिन, 138सतीश गौड, 2419 प्रवेश, 2944शेरसिहं, 480 जवाहर, 1160 मितेश, 386विनोद शामील किये गये टीम के द्वारा संगठित रूप से काफी लगन व मेहनत से काम करके पतारसी के दौरान महत्वपूर्ण सूराग हासिल करते हुए रिंग रोड के एक पेट्रोल पम्प से सी सी टी व्ही केमरे से कुछ संदिग्धो के फुटेज प्राप्त किये उस फुटेज के आधार पर अथक प्रयासों से हत्यारे अशोक बंजारा पिता जगदीश नायक बंजारा उम्र 23 साल ग्राम उजरा टांडा थाना कसरावद जिला खरगोन को दिनांक 20.06.2013 को नवलखा बस स्टेण्ड से गिरप्तार करने में सफलता मिली। आरोपी अशोक बंजारा के द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी कैलाश एवं जितेन्द्र के साथ मिलकर मृतक की हत्या की है।  अज्ञात मृतक की पहचान नवलखा मजदूर चौक मे काम करने वाले मजदूरो के द्वारा मकेश उर्फ बिच्छू जो ब्यावरा पचौर का रहने वाला हैं और करीबन 10-15 साल से यही रहकर नवलखा मजदूर चौक मे रहकर मजदूरी करता था। घटना का रोचक पहलु जो प्रकाश मे आया उसके अनुसार मृतक मुकेश उर्फ बिच्छू नवलखा मजदूर चौक मे काम करके सोता था वहीं पर अशोक बंजारा, कैलाश व अन्य मजदूर भी सोते थे । दिनांक 14.06.2013 को करीबन 10/00 बजे जब मृतक मुकेश उर्फ बिच्छू अपने स्थान पर सोने के लिये आया तो पूर्व से ही आरोपी कैलाश सोया हुआ था । आरोपी कैलाश को मृतक मुकेश उर्फ बिच्छू द्वारा कहा गया कि यहां से उठ जा इस पर वह नही उठा आरोपी कैलाश  जो आरोपी अशोक का साथी है । आरोपी कैलाश के नही उठने पर बिच्छू ने वही पर लघुशंका कर दिया जिसके छींटे आरोपी कैलाश व अशोक पर गिरे इससे कुपित होकर आरोपी कैलाश एवं अशोक बंजारा o mlds lkFkh ने मिलकर मुकेश को पकड लिया व उसके साथ मारपीट करने लगे इस पर बिच्छू छूटकर भागा तो आरोपी कैलाश चिल्लाया कि यह मेरा 1000/-रूपये चुराकर भाग रहा है । इस पर तीनों ने उसे पूनः पकड लिया एवं पकडकर उसके दोनो हाथ पीछे करके बांध दिये व उसे कम्बल ओढा कर शक्ति पेट्रोल पंप पवनपुरी पालदा लेकर गये जहां पर आरोपी कैलाश ने फिल्टर पंप से पानी बोतल मे भरा एवं पेट्रोल पंप परिसर में मुकेश उर्फ बिच्छू के ऊपर ढका कम्बल को हटाकर वहां पर काम करने वाले संतोष, ओम राठौर, पंकज यादव, मोनू को बताया की यह हमारा पैसा चुरा लिया हैं इसलिये इसका हाथ बाँध रखा हूँ पेट्रोल पम्प के वर्करों के अनुसार उस समय वह व्यक्ति जिसे कम्बल औढाकर रखे थे हँसने लगा था इसलिये उन्होने सोचा की हो सकता है यह rhukas आपस में साथी हो और मजाक कर रहे है व आगे जाकर इसका हाथ खोल देगें इसके बाद कैलाश ,अशोक बंजारा वहां से मुकेश उर्फ बिच्छू को लेकर तीन ईमली चौराहे के पास जहां पर मामा चाय की दुकान हैं जिसमें पहले आरोपी कैलाश, चौकीदार बिहारीलाल के पास सोता था वहा पर लेकर गये जहां पर कैलाश ने बिहारीलाल को बताया की यह लडका मेरा पैसा चोरी किया हैं इसलिये इसे बाँधकर लाया हूँ। वही पर कैलाश, अशोक बंजारा ने शराब पीया इसके बाद वहां से मुकेश उर्फ बिच्छू को लेकर शनि मंदिर के पास गोयल ट्रेडर्स की दुकान की शटर के पास लाये जहां पर बिच्छू ds gkFk ca/ks gq, Fks प्लास्टिक की सफेद पट्टी में बंधा था खुल गया इस पर कैलाश सोलन्की ने अपने गमछे से अशोक की मदद से मुकेश उर्फ बिच्छू का दोनो हाथ बाँध दिया एंव अशोक ने मुकेश उर्फ बिच्छू को वहीं पर गिरा दिया एंव उसके ऊपर बैठ गये इसी बीच कैलाश सोलन्की वही पडे 15 किलो के पत्थर से मुकेश उर्फ बिच्छू के सिर पर पटक पटक कर उसकी हत्या कर दीआरोपी कैलाश धामनोद तरफ का रहने वाला है। इस संबंध में तलाश की जा रही है।

01 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 172 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2013 को 07 स्थायी, 51 गिरफ्तारी व 172 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक19 जून 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बंटी पिता देवीसिंह भील (27), अवलीपुरा मानपुर निवासी मनोहर पिता मुकुंद भील (35), खुडानी मानपुर निवासी बद्री पिता राजाराम (45) तथा फूल तालाब मानपुर निवासी सुभाष पिता बाबू भील (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3875 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2013 को 15.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चापरीपुरा फांटा से अवैध ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले नंदू पिता सुखराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।