Friday, August 27, 2021

सड़कों पर बेतरतीब रूप से गलत वाहन पार्क कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  

इंदौर - दिनांक 27 अगस्त  2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

                इसी अनुक्रम में आज दिनांक 27.08.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार पाटीदार , अपर आयुक्त नगर निगम श्री देवेंद्र सिंह , उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय, उमाकांत चौधरी एवं थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा मालवा मिल रोड, शेल्बी हॉस्पिटल के सामने, नौलखा क्षेत्र में रॉन्ग साइड में गाड़ी पार्क करने वाले,  गलत तरीके से खड़े किए गए दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं बसों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर एवं फुटपाथ पर वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा अवैध पार्किंग एवं गलत तरीके से खड़े वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम के द्वारा जंजीर वाला चौराहा से शैल्बी हॉस्पिटल के सामने से मालवा मिल तक अवैध तरीके से खड़ी बसें, दो पहिया, चार पहिया वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा कर क्रेन के माध्यम से यातायात थाने में खड़ा किया गया। यातायात पुलिस द्वारा गलत तरीके से खड़ी बसें, ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई ।वाहन चालकों द्वारा मार्ग पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था, ऐसे वाहन  जो यातायात अवरुद्ध करते पाए गए जिनमें 40 दोपहिया वाहन, 18 चार पहिया वाहन, 6 बस , 10 रिक्शा  के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस इसी तरह की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी । यातायात पुलिस इंदौर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने वाहनों को रॉन्ग पार्क खड़ा ना करें, निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करे व यातायात नियम का पालन करें तथा सुचारू यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करें सुरक्षित चलें सुरक्षित रहे।

इंदौर यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी





अपने साथी के यहां ही गल्ले से रूपये चुराने वाले आरोपी को पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा ग्वालियर से किया गिरफ़्तार।

  

आरोपी से चोरी के रुपयों से खरीदा गया मोबाइल भी जप्त।

 

इंदौर -दिनांक 27अगस्त 2021- पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 24.08.2021 को फरियादी इस्लाम पिता कल्लन खान उम्र 30 साल निवासी गली न. 06 सर्वहारा नगर इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि, फरियादी के यहां चार लोग काम करते थे जिनका नाम 01. जाकिर  02.समीर 03.रहीम 04.राहुल ये लोग फरियादी के यहां किसमिश का ठेला लगाकर व्यापार करते थे पूरा माल फरियादी देता हैं।दिनांक 11.08.2021 की बात है कि सब लोग अपने अपने काम पर निकल गये थे तथा फरियादी भी सुबह काम पर चला गया था तथा उसके घर की चाबी राहुल के पास थी।  जब फरियादी वापस कमरे पर आया तो देखा की उसके बक्से में अनगिनत नोट  100 रुपये, 200रुपये, तथा 500-500 रुपये की नोट रखे हुए थे, नोट नही मिले।  फिर फरियादी ने सभी लोगो से पूछताछ किया तो किसी ने नही बताये, उसके रखे हुए नोटो को कोई अज्ञात बदमाश बक्से से चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 635/2021 धारा 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

                घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक निर्देश के आरोपियों की पतारसी हेतु थाना परदेशीपुरा थाना प्रभारी निरी. अशोक पाटीदार के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम को दिनांक सूचना प्राप्त हुई कि घटना के बाद से ही संदिग्ध राहुल रजक इन्दौर से फरार हो गया है जो आज रात को ग्वालियर के रैशमपुरा क्षेत्र में आने वाला है। सूचना पर से उक्त टीम तत्काल ग्वालियर के लिये रवाना किया गया तथा फरियादी के बताये स्थान पर आरोपी की तलाश करते रैशमपुरा के मेन रोड़ पर खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसे घेरा बन्दी कर पकड़ा जिसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पिता महावीर रजक उम्र 26 साल निवासी ग्राम जिंगनी तह.मुरैना जिला मुरैना का होना बताया । जिससे उक्त घटना के संबंध मे पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया । आरोपी से रुपये के संबंध में पूछताछ करते शराब एवं वैश्यावृत्ति मे खर्च होना बताया तथा चोरी के पैसो से एक मोबाईल VIVO Y 20 भी खरीदना बताया।  फिर आरोपी से फरियादी इस्लाम का आधार कार्ड एवं चोरी के पैसो से खरीदा गया मोबाईल VIVO Y 20 एवं कुछ नगदी रुपये जप्त किये गये है। अन्य नगदी रुपये के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । 

                उक्त कार्यवाही में उनि अजयसिंह कुशवाह , आर.2015 भोला यादव, आर.212 गौरव द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।

· वाहन चोरी करनें वाला आरोपी तथा घर में घुसकर नकबजनी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार

 

·        आरोपी ने रात्रि मे घर के अन्दर घुसकर मोबाईल किये थे चोरी

 

·        आरोपियों के कब्जें से पृथक- पृथक क्रमशः 04 मोबाईल कीमती करीब 26,000/ रुपये तथा एक अपाचे मो.सा. कीमती करीबन 80,000/ रुपये जप्त

      

इंदौर दिनांक 27 अगस्त 2021 - शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि सम्पत्ति संबंधी अपराधो के आरोपियो की धरपकड़ एवं सामान कि बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागड़ी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन- 03 (पूर्व) श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इन्दौर श्री निहित उपाध्याय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना परदेशीपुरा द्वारा एक वाहन चोर तथा घर में घुसकर मोबाइल चुराने वाले एक नकबजन को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।

 

           पुलिस थाना परदेशीपुरा पर दिनांक 17.08.2021 को फरियादी शुभम पिता महेश कुमार साहू उम्र 26 साल निवासी 103/12 नंदा नगर इंदौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 16.08.2021 को मोसा. क्रमांक एमपी 09 एक्सबी 9080 कोई अज्ञात बदमाश मेरी उक्त मो सा को चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना परदेशीपुरा पर अप.क्र. 609/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । एवं इसी प्रकार दिनंक 26.08.2021 को फरियादी पवन ने अपने दोस्त वीरु व कृष्ण के तीनो के मोबाईल घर मे घुसकर ताला तोड़कर चोरी करने की रिपोर्ट लेख कराई जिस पर से थाना परदेशीपुरा अप.क्र. 642/2021 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

              इसी दौरान आज दिनांक 27.08.2021 को फरियादी के द्वारा अप.क्र. 642/2021 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गये 04 मोबाईल कीमती करीब 26000/ रुपये के चोरी करने की शंका रवि पिता रमेश सुलानिया उम्र 28 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर द्वारा चोरी करने की बताई गई।  जिस पर पुलिस टीम द्वारा सन्देही रवि पिता रमेश सुलानिया को मालवा मिल चौराहें पर से घेरा बन्दी कर पकडकर मौके पर एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी टाल मटोल करने लगा जिसे हिकमत अमली से पूछने पर उसने दिनांक 25.08.2021 की रात्रि परदेशीपुरा मे फरियादी के घर मे घुसकर 04 मोबाईल चुराने की बात कबूल किया। बाद आरोपी की निशादेही पर अन्य तीन मोबाईल एक कार्बन कम्पनी, एक सेमसंग एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल को जप्त किया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से ओर भी अन्य घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

           इसी प्रकार आज दिनांक 27.08.2021 को पुलिस टीम को ईलाका भ्रमण करते हुए तीन पुलिया तिराहे पहुचें जहां मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक लड़का चोरी की मो.सा. क्र. एमपी 09 एक्सबी 9080 को लेकर सुगनी देवी ग्राऊण्ड पर सस्ते दाम मे बेचने की बात कर रहा है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुचे तो एक लड़का मो.सा. के पास खड़ा दिखा जिसे उक्त मो.सा. के कागजात के संबंध मे पूछताछ करने पर कागज नही होना बताया और बहाने बाजी करने लगा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि 10-11 दिन पहले रात्रि में मैंने नन्दानगर इन्दौर से चोरी करना कबूल किया जिसके कब्जे से समक्ष पंचान विधिवत् जप्त किया।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रआर 2937 बलराम, आर.1011 धर्मेन्द्र जाट व आर. 2696 पवन व आर. 3456 राहुल मोदी एवं सउनि शोभाराम अटेरिया, प्रआर 1154 कालीचरण, प्रआर 69 मुलायमसिंह पाल द्वारा बडी मेहनत एवं लगन से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती में सराहनीय कार्य किया गया ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 79 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी व 79 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2021 को 01 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 79 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कांें 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामजी शर्मा के घर के पीछे का बाडा एबी रोड मांगलिया थाना क्षिप्रा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, योगेश पिता राजु सुर्यवंशी, त्रिलोक पिता स्व रतनसिंह चंदेल, लखन पिता जगन्नाथ, अफसर पिता हुसैन खान, मो शकील पिता मो सत्तार, जितेंद्र पिता शकंरलाल, राधेश्याम पिता रामगोपाल पाल, राहुल पिता गौरीशकंर, मुकेश पिता किशोरीलाल जायसवाल, दीपक, याशिर पिता युनुश, महेश पिता गंगाधर, अनीश, शेख अहमद, कमल, सुनिता, रामजी शर्मा, रोहित शर्मा, शहजाद पंवार, करीमलाल, राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 45100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कांें 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खुमान की घाटी गोया दतोदा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सीताराम, परमानंद, महेश, करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 460 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आलोक नगर पानी की टंकी के पास मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गली न 02 अमन नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम अरोदाकोट निवासी विजय और ग्राम बनेडिया निवासी सुनील, आगरा निवासी गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4015 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कांें 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के सामनें मां शारदा पार्किंग के पास आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 201 गोल्डी अपार्टमेंट खाती वाला टेंक निवासी निशांत को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2021 कों 23.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सारवन मोहल्ला मस्जिद के पास महू इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सारवन मोहल्ला मस्जिद के पास निवासी अमन उर्फ अमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।