Friday, August 27, 2021

सड़कों पर बेतरतीब रूप से गलत वाहन पार्क कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

  

इंदौर - दिनांक 27 अगस्त  2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

                इसी अनुक्रम में आज दिनांक 27.08.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार पाटीदार , अपर आयुक्त नगर निगम श्री देवेंद्र सिंह , उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय, उमाकांत चौधरी एवं थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार द्वारा मालवा मिल रोड, शेल्बी हॉस्पिटल के सामने, नौलखा क्षेत्र में रॉन्ग साइड में गाड़ी पार्क करने वाले,  गलत तरीके से खड़े किए गए दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं बसों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार द्वारा शहर के मुख्य मार्गो पर एवं फुटपाथ पर वाहन चालकों द्वारा किया जा रहा अवैध पार्किंग एवं गलत तरीके से खड़े वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम के द्वारा जंजीर वाला चौराहा से शैल्बी हॉस्पिटल के सामने से मालवा मिल तक अवैध तरीके से खड़ी बसें, दो पहिया, चार पहिया वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा कर क्रेन के माध्यम से यातायात थाने में खड़ा किया गया। यातायात पुलिस द्वारा गलत तरीके से खड़ी बसें, ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई ।वाहन चालकों द्वारा मार्ग पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर यातायात अवरुद्ध किया जा रहा था, ऐसे वाहन  जो यातायात अवरुद्ध करते पाए गए जिनमें 40 दोपहिया वाहन, 18 चार पहिया वाहन, 6 बस , 10 रिक्शा  के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस इसी तरह की कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी । यातायात पुलिस इंदौर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपने वाहनों को रॉन्ग पार्क खड़ा ना करें, निर्धारित पार्किंग में ही अपना वाहन खड़ा करे व यातायात नियम का पालन करें तथा सुचारू यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करें सुरक्षित चलें सुरक्षित रहे।

इंदौर यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी





No comments:

Post a Comment