पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकज पान्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज एस. एम. जेदी व उनकी टीम के आरक्षक महेन्द्र त्रिपाठी ,मंगेश, शान्तीलाल पटेल, दिनेश त्रिपाठी तथा उमेश द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान व्हाइट चर्च चौराहे से चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे दिनेश पिता रतनलाल मालवीय निवासी ग्राम पेड़मी थाना खुडेल, हाल मुकाम शिवनगर इन्दौर तथा श्याम पिता प्रहलाद निवासी यशोदानगर इन्दौर को पकड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चोरी की ०६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत एक लाख ५० हजार रूपये बताई गई है, उपरोक्त वाहन इन्होने इन्दौर शहर के थाना पलासिया, संयोगितागंज, एमआयजी, व जूनीइन्दौर, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद की गई मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी पूर्व मे भी वाहन चोरी के मामलों मे पकड़े जा चुके है, दोनो आरोपी मोज मस्ती के लिए वाहन चुराते थे जब इनका मन भर जाता तो उक्त वाहन को कहीं भी रास्ते मे छोड़ देते थे । पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
Sunday, January 17, 2010
०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय, वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
६ आदतन अपराधी एवं ९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध रूप से शराब सहित आठ गिरफ्तार
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय पिता चरणसिह राठौर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से आठ हजार ४०० रूपये कीमत की २८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को अभिलाषा नगर नेमावर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता परमानन्द (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ७२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को ग्राम यशवन्त सागर तालाब की पाल पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिपलोदा निवासी लाखनसिह पिता बद्रीलाल, बाबू पिता कनीराम, सत्यनारायण पिता रावजी कालोता, तथा बासुदेव पिता चैनसिह कालोता को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ३०० रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को गाडरा खेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोलू पिता पुरूषोतम (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को बिनोबानगर धर्मशाला के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले मनसुखलाल पिता गयाप्रसाद पासी (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को गौरीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोनू , गोपाल, संजय, तथा नवीन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ जनवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोहर, कुन्जीलाल, दशरथ, पे्रमनारायण, मनोहर, तथा दिलीप को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को जगजीवनराम नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी राहुल पिता मुन्नालाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १६ जनवरी २०१० को ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम पालिाया के रहने वाले दिनेश पिता शिवाजी (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया बरामद किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)