पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकज पान्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संयोगितागंज एस. एम. जेदी व उनकी टीम के आरक्षक महेन्द्र त्रिपाठी ,मंगेश, शान्तीलाल पटेल, दिनेश त्रिपाठी तथा उमेश द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान व्हाइट चर्च चौराहे से चोरी की मोटर सायकल पर घूम रहे दिनेश पिता रतनलाल मालवीय निवासी ग्राम पेड़मी थाना खुडेल, हाल मुकाम शिवनगर इन्दौर तथा श्याम पिता प्रहलाद निवासी यशोदानगर इन्दौर को पकड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से चोरी की ०६ मोटर सायकलें बरामद की है, जिनकी कीमत एक लाख ५० हजार रूपये बताई गई है, उपरोक्त वाहन इन्होने इन्दौर शहर के थाना पलासिया, संयोगितागंज, एमआयजी, व जूनीइन्दौर, क्षैत्रो से चुराना बताया है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद की गई मोटर सायकलो के मालिकों का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे यह भी ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी पूर्व मे भी वाहन चोरी के मामलों मे पकड़े जा चुके है, दोनो आरोपी मोज मस्ती के लिए वाहन चुराते थे जब इनका मन भर जाता तो उक्त वाहन को कहीं भी रास्ते मे छोड़ देते थे । पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment