Tuesday, July 1, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 05 आरोपियों को 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 22/09 आरोपी अफजल खान, शरीफ कुरैशी आदि के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अफजल पिता इकबाल खान (36) निवासी महाकाल घाटी उज्जैन, 2. शरीफ पिता बफाती कुरैशी (37) निवासी सिकन्दराबाद कॉलोनी इंदौर, 3. मोहम्मद रईस पिता मोहम्मद यासीन (42) निवासी नयापुरा इंदौर, 4. जावेद उर्फ हमीद पिता अब्दुल अजीज (30) निवासी इमली वाली गली रतलाम तथा 5. अब्दुल अहद पिता अब्दुल गफ्फार (45) निवासी मदार गेट नगारची बाखल, उज्जैन को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 06 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
   संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 05.07.09 को तत्कालिन निरीक्षक अंगदसिंह राठौर, थाना प्रभारी महूॅ को जरियेमुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सिमरोल तरफ से दो मोटरसाईकिल जिनका नंबर एमपी-13/एम.ई./0402 तथा एमपी-09/एम.क्यू./0860 से 05 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ चरस बेचने आ रहे है। निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते इनके पास से बरामद 02 थैलियों को पंचो को दिखाया और सुंघाया तो चरस होना पाया गया। जिसे पंचो के समक्ष तौल किया गया तो 02 थैलियों में 03-03 पैकेट रखे थे, तौलने पर क्रमशः 06 पैकेटों का कुल वनज 02 किलो 240 ग्राम पाया गया। उक्त मोटरसायकल तथा चरस को जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। 
         प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 59 गिरफ्तारी तथा 247 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2014 को 04 स्थायी, 59 गिरफ्तारी तथा 247 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सांवेर रोड़ बाणगंगा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम मुरादपुरा निवासी धर्मेन्द्र पिता भागीरथ (29) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2014 को 19.40 बजे, मैजिक स्टैण्ड के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरूनगर निवासी गोलू उर्फ नितेश पिता प्रकाश वर्मा (19) तथा नंदानगरनिवासी रवि पिता महेन्द्र वर्मा (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2014 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राम रहीम कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले रामनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी पवन पिता मुन्नालाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।