Saturday, January 9, 2021

पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्च्यिों हेतु आयोजित की गयी, आर्टिफिशियल आभूषण बनाने की कार्यशाला

 

इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2021- पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत, इंदौर पुलिस द्वारा समय-समय पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं  बच्चियों  के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों  का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2021 को डीआरपी लाईन स्थित जिम हाॅल मे पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों के लिये आगामी त्यौहार मकर सक्रान्ति के अवसर पर दिये जाने वाले उपहारों को बनाने हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

 

            आगामी मकर सक्रान्ति त्यौहार को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस कार्यशाला में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की उपस्थिति में, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र दे.अ.वि.वि. के सहयोग से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को आर्टिफिशियल ईयरिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग आदि आभूषण व अन्य उपहार बनाना सिखाया गया। जिससे कि वे इस त्यौहार के अवसर पर अपने हाथों से ही बनाए इन सुंदर उपहारों को अपने घर परिवार में व अपने प्रियजनों को दे सके, जिससे उन्हें एक अलग ही प्रकार की खुशी मिलेंगी तथा अत्यंत ही सुखद अहसास होगा। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा स्वयं भी इन छोटे आभूषणों व उपहारों के बनाने के प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए कहा कि, उक्त विधा को सीखकर इसका उपयोग आप अपने परिवार के लिये तो कर सकते ही है, साथ ही इसका व्यवसायिक उपयोग कर, स्वयं स्वावलंबी भी बन सकती है।

 

            इस कार्यक्रम मे दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र दे.अ.वि.वि. की विभागध्यक्ष श्रीमती माया इंग्ले, प्रशिक्षिकाएं सुश्री मोना धरमसी, सुश्री सिमरन, वाक् प्रोडक्शन की सुश्री रचना जौहरी, यूनिसेफ इंदौर से सुश्री शर्वारी उबाले, उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध इंदौर श्रीमती नंदिनी शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, सूबेदार सुश्री उज्मा खान, सउनि सुश्री बिलकिस, आरक्षक कल्पना पाठक सहित बड़ी संख्या में पुलिस परिवार की महिलाएं एवं बच्चियां उपस्थित रहीं।







· महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया जाएगा 15 दिवसीय जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान’’

·        दिनांक 11 जनवरी 2021 को  वीडियो कान्फेन्स के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय करेंगें उक्त अभियान का शुभारम्भ।

 

इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2021- वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के केन्द्र बिन्दु पर लाने हेतु प्रदेश स्तरीय जन - जागरूकता अभियान सम्मान का प्रारम्भ किया जाएगा । उक्त अभियान का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री , मध्यप्रदेश शासन  श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2021 को 13.30 बजे वीडियो कान्फेन्स के माध्यम से सभी जिला मुख्यालयों पर किया जावेगा ।

उक्त "सम्मान" अभियान का उद्देश्य-

महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा हेतु जागरुक करना, 

आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना ।

महिला एवं बच्चों की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना (कुछ कहो , कुछ करो, समझदारी से)

महिला एवं बच्चों में सुरक्षा का भाव हो इस हेतु उन्हें उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति सचेत करना व अपराधों की रोकथाम हेतु ध्यान रखने वाली बातों को जन जागरूकता के माध्यम से समझाना।

 

जन जागरूकता अभियान के तहत निम्न प्रमुख कार्यवाहियां की जावेगी-

1.कम्यूनिटी आउटरीच- जिसके माध्यम से महिला एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्टीकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे तथा प्रमुख स्थानों के साथ-साथ स्कूलों, कालेजों, झुग्गी बस्तियों आदि जगहों पर भी विभिन्न स्लाइड बनाकर, जागरूकता गान, एनिमेशन क्लिप व नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ-साथ सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी जन-जागरूकता लाने के प्रयास किए जाएंगे।

 

2. महिला सुरक्षा ऑडिट- जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर एसे सार्वजनिक स्थल जो कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील हो यहां जहां पर ज्यादा अपराध घटित होते हो उन स्थानों का चयन कर, वहां सुरक्षा बढ़ाए जाने हेतु पुलिस, प्रशासन, नगर निगमध्पालिका, पंचायत, महिला बाल विकास आदि विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर महिला सुरक्षा की दृष्टि हेतु उन स्थानों की मॉनिटरिंग की जाएंगी और वहां पर सुरक्षा के उपबंध हेतु आवश्यक कार्रवाई का प्लान तैयार किया जाए।

 

3. विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन- महिला सुरक्षा हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं-पेंटिंग, क्विज  वाद विवाद, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इसमें मुख्य रुप से असली हीरो प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें ऐसे लोगों का चयन किया जाएगा जिन्होंने महिला अपराध की रोकथाम में अहम भूमिका निभाई हो।

 

4.सायबर सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन- इसके अंतर्गत आकाशवाणी रेडियो सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक चैनल आदि के माध्यम से महिलाओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित विषयों पर वार्ता, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा। साइबर सुरक्षा वेबीनार का आयोजन भी किया जावेगा। महिलाओं एवं किशोर युवतियों को मोबाइल सेफ्टी सोशल नेटवर्किंग आदि की सुरक्षा में शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास द्वारा भी जागरूक किया जाएगा।  इस दौरान उन्हें इन अपराधों से बचने हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा

 

           उक्त अभियान के समापन के अवसर पर गणतंत्र दिवस के 26 जनवरी के दिन महिला सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता हेतु-

परेड में महिला सुरक्षा अभियान सम्मान से संबंधित झांकी/सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्कूलों में महिला सुरक्षा सम्मान की शपथ दिलाई जावेगी।

महिला सुरक्षा गान की धुन  बजाई जाएगी और उसे सभी इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

महिला अपराध की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले प्रत्येक जिले में चयनित असली हीरो को परेड के उपरांत सम्मानित भी किया जाएगा।

 

            उक्त 15 दिवसीय जन जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन महिला सुरक्षा एवं उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय एवं जिला स्तर पर महिला अपराध शाखा द्वारा की जावेगी।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गेैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 03 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा देशी कलाली के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 280 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवालू फाटा कउ की दुकान के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पप्पू पिता सोमला चैहान ,श्यामलाल पिता रघुनाथ राठौर, दिनेश पिता हजारीलाल जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 280 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आलापुरा जुनी इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 7/1 आलापुरा जुनी इंदौर निवासी दशरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 280 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डाॅ घई के क्लिनिक के पास भोलाराम उस्तादमार्ग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 255 हाउसिंग बोर्ड कालोनी होंसगाबाद हाल मुकाम 296 विशाल अर्बन बिल्डिंग निवासी वैभव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 990 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्या नगरी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 89 जीवन की फेल परदेशीपुरा इन्दौर निवासी विजय ठोसरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1260 रुपयें कीमत की 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 19.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्कर फेक्ट्री के पास सावंेर रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, तालाब के पास भाटखेडी निवासी निलेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1400 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 23.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इलेक्टाªनिक काम्पलेक्स गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 4 सर्वहरा नगर निवासी नरेन्द्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 पाव की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,   5/98 नेहरु नगर निवासी अजय पिता हरीरान जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  300 रुपयंे कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास पाटनीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 483 श्याम नगर निवासी नवीन पिता महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 18.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 110 सुदंर नगर इन्दौर निवासी सतीश शिन्दे पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञान शिला सुपर सिटी चैराहे के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,115 नर्सरी कालोनी ढावली निवासी सौरभ गागुंली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंननगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावधापंथ ब्रिज के पास  और सहयोग नगर टी चंदननगर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपक , गब्बर ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक पृथक -पृथक हथियार जप्त कियंे गये।


पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 405 नया बसेरा संजय कलोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक खुकरी जप्त कियंे गये।


पुलिस थाना बांणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनजारी माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विजय बांगर पिता राजेन्द्र बांगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक छुरा जप्त कियंे गये।


पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 कांे 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीरगढी हनुमान मंदिर वाली गली के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विजय बांगर पिता राजेन्द्र बांगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक छुरा जप्त कियंे गये।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2021 को 12.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाल पब्लिक स्कुल के पास जनता क्वाटर मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  परदंेशीपुरा निवासी चेतन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।