Thursday, May 11, 2017

इन्दौर पुलिस के प्रयासो से जिले में दुर्घटनाओं में आई 18 % की कमी


इन्दौर 11 मई 2017-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) जिला इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि वर्ष 2017 के प्रथम चार माह में यातायात सुधार हेतु विभिन्न कार्य किये गये थे जिनके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुये है, जिसके अन्तर्गत प्रथम चार माह में दुर्घटनाओं में 18 % की कमी आई है।  
पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री कुरैशी ने बताया कि माह दिसम्बर 2016 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर जिले में हो रही, यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई थी तथा दुर्घटनाओं के मुखय कारण व दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस इन्दौर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों पर इन्दौर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी। जिसमें विगत 3 वर्षो में हुई यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा की गई तो पाया गया कि वर्ष 2014 में कुल 439 व्यक्तियों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हुई थी, जबकि 2015 में 444 तथा वर्ष 2016 में 431 लोगो ने सड़क दुर्घटनाओंमें अपनी जान गंवाई थी।  इसी प्रकार वर्ष 2014 में कुल 5784 दुर्घटनाएं हुई थी, जो वर्ष 2015 में बढकर 5873 हो गई तथा वर्ष 2016 में यह आकडा 5143 का रहा।
दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत समीक्षा करने पर पाया गया कि विगत वर्षो में इन्दौर का चौमुखी विकास हुआ है, जहां बढती हुई गाडियों की संखया तथा बढती हुई जनसंखया के कारण दुर्घटनाओं का आकंडा बढा है वहीं अनेक अवसरों पर सड़क व चौराहों पर यातायात इंजीनियरिंग की कमी तथा वाहन चालकों की लापरवाही भी दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण रहा है।  गहन समीक्षा करने पर वाहन चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना एवं मोबाईल पर बात करने हुए वाहन चलाना दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण के तौर पर सामने आये। विगत 10 वर्षो की सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण करने के उपरान्त जिला इन्दौर में 30 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहॉ दुर्घटनाऍं अधिक हुई है इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट का नाम देकर प्रत्येक स्थान की ड्रोन कैमरों से रिकार्डिग कराई गई, जिसमें उक्त चौराहे/दुर्घटनास्थल की भौगोलिक स्थिति, यातायात दबाव एवं तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करदुर्घटनाओं के कारण खोजे गये। उक्त विश्लेषण पर पाया गया कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना के लिये अलग-अलग कारण जिम्मेदार है। सामान्य कारण जो प्रमुखता से सामने आये वह यह रहे- अंधा मोड होना, दूसरे दिशा से आने वाले यातायात का दूर से दिखाई न देना, रोड पर पर्याप्त प्रकाश न होना, यातायात संकेतकों का न होना एवं स्पीड ब्रेकर का न होना। इन सभी कमियों को दूर करने के लिए जिम्मेदार विभागो/एजेन्सियों से समन्वय कर सुधार करवाये गये।  शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले एवं माबाईल पर बात करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक दण्डात्मक कार्यवाही हेतु यातायात के अधिकारियों को सक्रिय किया गया। उपरोक्तानुसार दुर्घटनाओं में कमी लाने में यातायात पुलिस कर्मचारियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा, उनके द्वारा नियमित रूप से दुर्घटना घटित करने वाले कारकों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा तुलनात्मक रूप से निम्न चालानी कार्यवाही की गयी-
चालानी कार्यवाही                      2015                       2016                       2017
शराब पीकर वाहन चालन               24                           1443                       1842
तेज गति से वाहन चालन               41                           3                              454
मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चालन    615                         810                         1209      

प्रथम चार माह की समीक्षा से पाया गया कि यातायात पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की लगातार सक्रियता व प्रभावी कार्यवाही के कारण दुर्घटनाओं में कमी लाने का कठिन लक्ष्य यातायात पुलिस इन्दौर पुलिस द्वारा हासिल किया गया है। इस कार्य की सराहना अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन, इन्दौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर द्वारा की गई एवं भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिये गये है।

इन्दौर पुलिस द्वारा किये गये इन सभी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम वर्ष 2017 के प्रथम चार माह में हुये दुर्घटना के आकंडो से स्पष्ट रूप से नजर आये है :-


छात्रा को मैसेज कर परेशान करने वाला, फेसबुक फ्रेन्ड वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 11 मई 2017-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक छात्रा को जान से मारने की धमकी देने एवं मैसेज कर परेशान करने वाले, फेसबुक फ्रेन्ड को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अपराध शाखा इन्दौर के समक्षमें उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं बी.कॉम में पढ़ रही हूं, मेरा पूर्व परिचित मित्र सूरज पिता राकेश राव जो भोपाल का रहने वाला है, जिससे मेरी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। सूरज पूर्व में इन्दौर में भी रहता था, उसके बाद मेरी बातचीत मोबाईल पर होती रहती थी, लेकिन विगत दो माह से सूरज लगातार मुझे मैसेज कर परेशान कर रहा है। सूरज वर्तमान में अपने रिश्तेदार की शादी में इंदौर आया हुआ है तो मुझे मिलने के लिये बुला रहा है और मेरे मना करने पर मुझे जान से मारने की धमकी तथा मेरे फोटो सोशल साईट्‌स पर डालने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा वी केयर फोर यू को तत्काल प्रकरण में उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी सूरज पिता राकेश राव (18) निवासी 94 शिवनगर फेस भानपुर विदिशा रोड़ भोपाल को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह वर्ष 2010 में इन्दौर रहता था, जब आवेदिका और वह एक ही स्कूल में पढ़ते थे, तब फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। उसके बाद वह भोपाल रहने चला गयाजहां से मोबाईल पर मैसेज आदि भेजता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना द्वारकापुरी के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


20 वर्षो से फरार व दो स्थायी वारंटो में वांछित आरोपी, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त मे


इन्दौर 11 मई 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा 20 वर्षो से फरार व दो स्थायी वारंटो में वांछित आरोपी मोहन सिंह गुर्जर निवासी नंदा नगर इंदौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी मोहनसिंह, पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत के धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 420 भादवि के अपराध में करीब 20 वर्षो से फरार था, जिसमे माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध दो स्थायी वारंट जारी किये गये है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही थी। थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुनिल उईके द्वारा आरोपी की पतारसी हेतु टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पतारसी हेतु भरसक प्रयास कर आरोपी मोहन सिंह गुर्जर पिता मलुकासिंह गुर्जर (58) निवासी 1638/18 नंदा नगर इंदौर हाल रौदकॅंला जिला करौली राजस्थान को पकड़ा गया। आरोपी पिछले 20 सालों से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपनी उपस्थिति छुपा रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की नजरो से बच न सका। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुनिल उईके व उनकी टीम के उनि एन.एस. चौहान, सउनि देवेन्द्र सिंह पंवार तथा आर. 3511 धर्मवीर की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 11 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2017 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी नगर के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 43 सोलंकी नगर इंदौर निवासी राजेश पिता गणेशराम रशेने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1920 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई  2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कुम्हारखाड़ी भेरू मंदिर के सामने सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 91 दुबे का बगीचा इंदौर निवासी मन्नु ठाकुर पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.20 बजे, चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी कलाबाई पति कालूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाले, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 10.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाते हुये मिलें, 52 जीवन की फेल इंदौर निवासी उद्धव गौंडवे पिता भगवान तथा 109 दुबे का बगीचा इंदौर निवासी विष्णु पिता भगवानराम कोहले को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को   18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रपाल निरंजनपुर गुरूद्वारे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 181 रेवती रेंज थाना बाणगंगा इंदौर निवासी सत्पाल सिंह पिता संतोष सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 13.30 बजें, अर्जुन प्याऊ चौराहा मुराई मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 64/1 भाट मोहल्ला पागनीसपागा इंदौर निवासी गोपाल पिता रवि मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 मई 2017 को फरार एवंस्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मई 2017 को 03 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई  2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुकुमचंद कालोनी अलीबली दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 46 हुकुमचंद कालोनी इंदौर निवासी पप्पू राठोर पिता कालूराम राठोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 20.40 बजे, महाकाल होटल के सामने एबी रोड़ मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एबी रोड़ मांगलिया निवासी विरेन्द्र पिता मगनलाल कोष्ठी तथा देशी कलाली मांगलिया निवासी अजय दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 16.30 बजे, इंडियन आईल पेट्रोल पंप के सामने चोरल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चोरल निवासी गोलू सैनी पिता विष्णु सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 मई 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को   मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 790 द्वारकापुरी इंदौर निवासी-अक्षय पिता जयन्त पाल, 911 रिलेक्स गार्डन के पास द्वारकापुरी इंदौर निवासी-विशाल पिता दिलीप होलकर, पावर हाउस के पास नंदन नगर निवासी-पारस पिता रमेश परमार, केशव नगर इंदौर निवासी-सलीम उर्फ काणा पिता मो.इशाक तथा सेठी नगर इंदौर निवासी-भोला पिता फूलचंद बसौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, एक गंडासा, एक छुरा, एक छुरा तथा एक गुप्ती को जप्त किया गया।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 मई 2017 को 12.50 बजें, तलाई नाका तिराहा सिमरोल अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बाईग्राम निवासी रेवाराम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।