इन्दौर
11 मई 2017-इंदौर
शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष
प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये
है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही
करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा 20
वर्षो से फरार व दो स्थायी वारंटो में वांछित आरोपी मोहन सिंह गुर्जर निवासी नंदा
नगर इंदौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
आरोपी
मोहनसिंह, पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत
के धारा 25/27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 420
भादवि के अपराध में करीब 20 वर्षो से फरार था, जिसमे
माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी के विरूद्ध दो स्थायी वारंट जारी किये गये है। पुलिस
द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे लेकिन सफलता प्राप्त
नहीं हो पा रही थी। थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुनिल उईके द्वारा आरोपी की
पतारसी हेतु टीम
को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पतारसी हेतु भरसक प्रयास कर आरोपी मोहन
सिंह गुर्जर पिता मलुकासिंह गुर्जर (58) निवासी
1638/18 नंदा नगर इंदौर हाल रौदकॅंला जिला करौली
राजस्थान को पकड़ा गया। आरोपी पिछले 20
सालों से फरार था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपनी उपस्थिति छुपा रहा था और
लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की नजरो से बच न सका।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री सुनिल उईके व उनकी टीम के उनि एन.एस.
चौहान, सउनि देवेन्द्र सिंह पंवार तथा आर. 3511 धर्मवीर
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment