Monday, July 3, 2017

मानव अधिकार संरक्षण विषय पर ज़ोन स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017-राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के तारतम्य में, आज दिनांक 03.07.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में मानव अधिकार संरक्षण विषय पर ज़ोन स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इन्दौर ज़ोन के सभी जिलों एवं इकाईयों में जिला स्तर पर चयनित हुए आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।
उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) इन्दौर श्री प्रशांत चौबे, उप पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्री डी.के. सिंह तथा प्रो. श्री जी.के. नीमा ने निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा मानव अधिकार संरक्षण विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये गये, जिसके आधार पर निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष के प्रथम, द्वितिय व तृतीय विजेताओं की घोषणा की जाकर, उन्हे प्रतियोगिता के अगले चरण हेतु नामांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन किया गया उप पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनील तालान द्वारा किया गया।
कार्यक्रमके विजेतागण निम्नानुसार है-
-पक्ष में-
1.         आर. 549 निर्झर परिहार- जिला खरगोन - प्रथम
2.         उनि अूजू शर्मा- जिला खंडवा                  - द्वितिय
3.         आर. 4034 सुलभ- जिला इन्दौर             - तृतीय      

-विपक्ष में-
4.         आर.566 पकंज पाण्डेय- जिला खंडवा   -प्रथम
5.         आर. 907 अनूप यादव- जिला धार   -द्वितिय

6.         उनि अंजलि श्रीवास्तव- जिला झाबुआ -तृतीय     






इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 03.07.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सुप्रसिद्ध लेखकार डॉ. वेद प्रकाश वैदिक के साथ संवाद किया गया। डॉ. वेद प्रकाश वैदिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने विचारक/साहित्यकार है।

     डॉ. वेद प्रकाश वैदिक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.       वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस, प्रत्येक व्यक्ति से कही न कही प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है, और प्रत्येक कार्य करती है, जैसे कोई घटना होने पर एफआईआर लिखने से लेकर अंतिम प्रक्रिया तक पुलिस कार्य करती है, लेकिन जब मुआवजा राशि या भुगतान का समय आने पर कोई दूसरी एजेंसी भुगतान कार्य करती है। मेरे मत में भुगतान, मुआवजा राशि जैसे कार्य पुलिस द्वारा किये जावे, जिससे निश्चित ही आमजनों में पुलिस के प्रति मित्रवत छबि बनेगी ।
02.       इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''सीनियर सिटीजन'' पहल जिसमें सीनियर सिटीजनों का 30: निःशुल्क ईलाज किया जाता हैं, जो कि सराहनीय हैं।इन्दौर पुलिस की उक्त पहल के संबंध में शासन स्तर पर एक बिल लाया जाना चाहिए और उक्त पहल को पूरे प्रदेश में एकसमान रूप से लागू किया जाना चाहिए। 
 03.   अन्य शासकीय कर्मचारियों की अपेक्षा पुलिस कर्मचारियों द्वारा लगभग 15 से 16 घंटे अपनी ड्‌यूटी का निर्वहन किया जाता हैं, जिसमें अनेक अवसरों जैसे कानून व्यवस्था, त्यौहार के दौरान चुनौतीपूर्ण ड्‌यूटी कार्य सम्पादित किये जाते हैं। इसलिये पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर अवकाद्गा एवं उनके परिवारों के रहने के लिये अच्छे आवास जैसी मूलभूत सुविधाए प्रदान किया जाना चाहिए। इससे पुलिसकर्मी और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ अपनी ड्‌यूटी का निर्वहन कर सकें।


      इस कार्यक्रम में अतिथी डॉ. वेद प्रकाश वैदिक के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. वैदिक का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 22 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर एवं बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाणगंगा नाका इन्दौर निवासी सुरज उर्फ पप्पु पिता गोरेलाल कुशवाह और 5 भगतसिंह नगर नरेन्द्र बौरासी का मकान निवासी विक्रम उर्फ शिवा पिता विक्रम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22200 रूपयें कीमत की 70 क्वाटर व 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 108 नार्थ तोड़ा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 108 नार्थ तोड़ाइन्दौर निवासी विदुर उर्फ विकास पिता राजेन्द्रनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 03 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

01 गिरफ्तारी तथा 26 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को 01 गिरफ्तारी व 26 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जे. जी स्कुल के सामनें पीठ रोड़ मंहु से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मुबारिक पिता उस्मान, बहादुर पिता महेन्द्र प्रजापति, राकेश पिता सुनिल तायडे़ और राजु यादव पिता बैताली यादव, अजय पिता बाबुराव इॅंगले, उमाशंकर पिता ऊॅकारलाल धानुक      को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपयें नगदी तथा 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।