इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2017-राष्ट्रीय
मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के तारतम्य में, आज
दिनांक 03.07.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में मानव
अधिकार संरक्षण विषय पर ज़ोन स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त
प्रतियोगिता में इन्दौर ज़ोन के सभी जिलों एवं इकाईयों में जिला स्तर पर चयनित हुए
आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया गया।
उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में अति. पुलिस
अधीक्षक (प्रो/सु) इन्दौर श्री प्रशांत चौबे, उप
पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर श्री डी.के. सिंह तथा प्रो. श्री जी.के. नीमा ने
निर्णायक की भूमिका निभायी गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा मानव अधिकार
संरक्षण विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किये गये, जिसके
आधार पर निर्णायकों द्वारा प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष के प्रथम, द्वितिय
व तृतीय विजेताओं की घोषणा की जाकर, उन्हे
प्रतियोगिता के अगले चरण हेतु नामांकित किया गया। कार्यक्रम का संचालन किया गया उप
पुलिस अधीक्षक लाईन इन्दौर श्री सुनील तालान द्वारा किया गया।
कार्यक्रमके
विजेतागण निम्नानुसार है-
-पक्ष
में-
1. आर. 549 निर्झर परिहार- जिला खरगोन - प्रथम
2. उनि अूजू शर्मा- जिला खंडवा - द्वितिय
3. आर. 4034
सुलभ- जिला इन्दौर -
तृतीय
-विपक्ष
में-
4. आर.566
पकंज पाण्डेय- जिला खंडवा -प्रथम
5. आर. 907
अनूप यादव- जिला धार -द्वितिय
6. उनि अंजलि श्रीवास्तव- जिला झाबुआ -तृतीय
No comments:
Post a Comment