इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2017- इन्दौर
पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 03.07.17 को
11.00 से 12.00
बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा
सुप्रसिद्ध लेखकार डॉ. वेद प्रकाश वैदिक के साथ संवाद किया गया। डॉ. वेद प्रकाश
वैदिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने विचारक/साहित्यकार है।
डॉ. वेद प्रकाश वैदिक के साथ संवाद के महत्वपूर्ण
अंश निम्न हैं :-
01. वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस, प्रत्येक
व्यक्ति से कही न कही प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है, और
प्रत्येक कार्य करती है, जैसे कोई घटना होने पर एफआईआर लिखने से
लेकर अंतिम प्रक्रिया तक पुलिस कार्य करती है, लेकिन
जब मुआवजा राशि या भुगतान का समय आने पर कोई दूसरी एजेंसी भुगतान कार्य करती है।
मेरे मत में भुगतान, मुआवजा राशि जैसे कार्य पुलिस द्वारा
किये जावे, जिससे निश्चित ही आमजनों में पुलिस के
प्रति मित्रवत छबि बनेगी ।
02. इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''सीनियर
सिटीजन'' पहल जिसमें सीनियर सिटीजनों का 30: निःशुल्क
ईलाज किया जाता हैं, जो कि सराहनीय हैं।इन्दौर पुलिस की
उक्त पहल के संबंध में शासन स्तर पर एक बिल लाया जाना चाहिए और उक्त पहल को पूरे
प्रदेश में एकसमान रूप से लागू किया जाना चाहिए।
03. अन्य
शासकीय कर्मचारियों की अपेक्षा पुलिस कर्मचारियों द्वारा लगभग 15 से
16 घंटे अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया जाता हैं, जिसमें
अनेक अवसरों जैसे कानून व्यवस्था, त्यौहार के दौरान चुनौतीपूर्ण ड्यूटी
कार्य सम्पादित किये जाते हैं। इसलिये पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर अवकाद्गा
एवं उनके परिवारों के रहने के लिये अच्छे आवास जैसी मूलभूत सुविधाए प्रदान किया
जाना चाहिए। इससे पुलिसकर्मी और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ अपनी ड्यूटी का
निर्वहन कर सकें।
इस कार्यक्रम में अतिथी डॉ. वेद प्रकाश
वैदिक के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा डॉ. वैदिक का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के
संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एवं
अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का
आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment