Friday, June 24, 2016

लम्बे समय से फरार, हत्या के प्रयास प्रकरण का गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा आज दिनांक 24.06.16 को कई वर्षों से फरार गैर जमानती वारंटी राजू पिता चम्पालाल निवासी गोविंद कालोनी इंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                आरोपी राजू पुलिस थाना सदर बाजार के प्रकरण क्रं 255/1998 धारा 307 भादवि के तथा प्रकरण क्रं 151/04 के आबकारी के एक प्रकरण में फरार होकर, दो स्थाई वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सदर बाजार द्वारा प्रआर. 2390 भगवानसिंह एवं आर.3098 लक्की चौधरी की एक टीम बनाकर ग्राम पोखर थाना पिपलोद जिला खण्डवा भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा वहां पहुंचकर आरोपी राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय पेशकिया गया है।

                उक्त वारंटी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सदर बाजार श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रआर. 2390 भगवानसिंह तथा आर. 3098 लक्की चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।


दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से दो लेपटाप, एक एलईडी टीवी व दो मोबाईल सहित करीब 91500 रूपये का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौरशहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा दो शातिर चोरों को को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना पलासिया की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों 1. प्रभु पिता सुरेश रजत (21) निवासी मनकरोनिया सागर हाल पंचम की फेल इंदौर तथा 2. जयेश पिता शिवनारायण हरवंशी (24) निवासी सांदीपनी नगर आगर रोड़ उज्जैन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ करने पर, इनके द्वारा थानाक्षेत्र की बड़वानी प्लाजा, गोयल नगर तथा थाना संयोगितागंज की भी चोरी व नकबजनी की वारदात स्वीकार की गयी है। जिसमें चोरी गया मश्रुका दो लेपटाप, एक एलईडी टीवी, दो मोबाईल फोन सहित करीब 91 हजार 500 रूपयें का माल मश्रुका बरामद किया गया है। इनका एक अन्य साथी साबिर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य मामलों में भीपूछताछ की जा रही, जिनसे अन्य प्रकरणों का माल मश्रुका बरामद होने की संभावना है।

उक्त शातिर चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया श्री शिवपालसिंह कुशवाह के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, उनि के.एस. कुशवाह, उनि पी.एस. मौर्य, सउनि के.के. मिश्रा, सउनि श्यामवीर सिंह तोमर, सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर. 3045 ओमनारायण, आर. 3068 प्रदीप तथा आर. 567 जिशान अहमद की सराहनीय भूमिका रही।


डकैती की योजना बनाने हुए चार बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा, एक देशी पिस्टल, एक तलवार व एक चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्तहुई है।   
पुलिस थाना बाणगंगा को कल दिनांक 23.06.16 को रात्रि में थानाक्षेत्रान्तर्गत एमआर-10 ब्रिज के नीचे कुछ बदमाशों द्वारा डकैती डालने की योजना बनाने की सूचना  मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीमों को गठित करके मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा एम.आर.-10 ब्रिज के नीचे पहुंचकर, घेराबंदी कर के चार बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम 1. राहुल पिता मनीराम साहू (21) निवासी 45 नन्दा नगर इन्दौर, 2. आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील बिरथरे (19) निवासी 318 जनता क्वार्टर इन्दौर, 3. शुभम पिता सभाजीत उपाध्याय (19) निवासी सदर, 4. रोहित उर्फ मैगी पिता राजेश यादव (19) निवासी 15 नई जीवन की फैल इन्दौर को पकड़ा गया। इनका एक साथी  दिव्यांश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक चाकू तथा एक तलवार जप्ती की गई।
आरोपी आकाश उर्फ बकरी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं अन्यथानाक्षेत्रान्तर्गत में विभिन्न प्रकार के 21 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी शुभम भी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर इसके विरूद्ध भी पुलिस थाना परदेशीपुरा एवं बाणगंगा में 5 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र 537/2016 धारा 399,402 का अपराध पंजीबद्ध कर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस प्रकार सक्रिय व त्वरित कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, उनि के.एस. कुशवाह, उनि पी.एस. मौर्य, सउनि के.के. मिश्रा, सउनि कप्तानसिंह यादव, आर. 3718 अजय, आर. 1094 विजेन्द्र. आर. 3500 हीरामणी, आर. 642 राजेश, आर. 3091 त्रिलोक, आर. 302 गजानंद, आर. शेषपाल, आर. 1000 सुनिल तथा आर. 1059 सुरेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर 24 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन  व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 39 गिरफ्तारी तथा 210 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2016 को 08 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 210 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-पुलिस थाना  परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जून 2016 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाषनगर चौराहा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले लालगली परदेशीपुरा इंदौर निवासी महेश पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 24 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 जून  2016 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती वारन्टी, 33 गिरफ्तारी तथा 163 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जून 2016 को 11 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 163 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016- पुलिस थानाराजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 जून 2016 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीमनगर रेलवे स्टेशन रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले सोनिया गांधी नगर पिपल्यापाला इंदौर निवासी मनोज उर्फ मनोहर पिता रामलाल सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।