Friday, June 24, 2016

डकैती की योजना बनाने हुए चार बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्‌टा, एक देशी पिस्टल, एक तलवार व एक चाकू बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जून 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्तहुई है।   
पुलिस थाना बाणगंगा को कल दिनांक 23.06.16 को रात्रि में थानाक्षेत्रान्तर्गत एमआर-10 ब्रिज के नीचे कुछ बदमाशों द्वारा डकैती डालने की योजना बनाने की सूचना  मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद कुमार दीक्षित के नेतृत्व में टीमों को गठित करके मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा एम.आर.-10 ब्रिज के नीचे पहुंचकर, घेराबंदी कर के चार बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम 1. राहुल पिता मनीराम साहू (21) निवासी 45 नन्दा नगर इन्दौर, 2. आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील बिरथरे (19) निवासी 318 जनता क्वार्टर इन्दौर, 3. शुभम पिता सभाजीत उपाध्याय (19) निवासी सदर, 4. रोहित उर्फ मैगी पिता राजेश यादव (19) निवासी 15 नई जीवन की फैल इन्दौर को पकड़ा गया। इनका एक साथी  दिव्यांश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, एक चाकू तथा एक तलवार जप्ती की गई।
आरोपी आकाश उर्फ बकरी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर इसके विरूद्ध पुलिस थाना परदेशीपुरा, बाणगंगा एवं अन्यथानाक्षेत्रान्तर्गत में विभिन्न प्रकार के 21 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी शुभम भी अपराधिक प्रवृत्ति का होकर इसके विरूद्ध भी पुलिस थाना परदेशीपुरा एवं बाणगंगा में 5 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र 537/2016 धारा 399,402 का अपराध पंजीबद्ध कर, चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इस प्रकार सक्रिय व त्वरित कार्यवाही कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री विनोद दीक्षित के नेतृत्व में उनि विनोद शर्मा, उनि के.एस. कुशवाह, उनि पी.एस. मौर्य, सउनि के.के. मिश्रा, सउनि कप्तानसिंह यादव, आर. 3718 अजय, आर. 1094 विजेन्द्र. आर. 3500 हीरामणी, आर. 642 राजेश, आर. 3091 त्रिलोक, आर. 302 गजानंद, आर. शेषपाल, आर. 1000 सुनिल तथा आर. 1059 सुरेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।






No comments:

Post a Comment