Thursday, November 5, 2009

चार शातिर अपराधियों के विरूद्ध धारा १२२ जा.फो. के तहत कार्यवाही की गई

जूनीइन्दौर द्वारा आज दिनांक ५ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित जोशी कालोनी इन्दौर के रहने वाले राकेश नरवले पिता बाबूलाल नरवले (३६) तथा इसके भाई बन्टी पिता बाबूलाल नरवले (२७) के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १२२ जा.फो. के तहत इस्तगासा तैयार कर एस.डी.एम. कोर्ट प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि दोनो आरोपियो द्वारा बार-बार अपराध करने पर पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा इनके विरूद्ध धारा ११० जा.फो. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करते हुए इस्तगासा एसडीएम कोर्ट पेश किया गया था, कोर्ट द्वारा दोनो शातिर अपराधियो को बॉण्ड ओवर किया गया था, जिसका उल्लघंन करते हुए दोनो अपराधियो द्वारा पुनः अपराध करने पर पुलिस जूनी इन्दौर द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा १२२ जा.फो. के तहत इस्तागासा न्यायालय प्रस्तुंत कर कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार पुलिस बाणगंगा द्वारा आज दिनांक ५ नवम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थित बदल का भट्टा बाणगंगा इन्दौर के रहने वाले शिव उर्फ शिवकुमार पिता रामप्रगट सूर्यवंशी तथा सत्यसांईबाग कालोनी इन्दौर निवासी विजय पिता चन्दर हरिजन के विरूद्ध पुलिस बाणगंगा द्वारा धारा १२२ जा.फो. के तहत इस्तगासा तैयार कर एस.डी.एम. कोर्ट प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि दोनो आरोपियो द्वारा बार-बार अपराध करने पर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध धारा ११० जा.फो. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही करते हुए इस्तगासा एसडीएम कोर्ट पेश किया गया था, कोर्ट द्वारा दोनो शातिर अपराधियो को बॉण्ड ओवर किया गया था, जिसका उल्लघंन करते हुए दोनो अपराधियो द्वारा पुनः अपराध करने पर पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा १२२ जा.फो. के तहत इस्तागासा न्यायालय प्रस्तुंत कर कार्यवाही की गई।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच गिरफ्तार

द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली बबीताबाई पति जगमोहन (२५) तथा कुसुमबाई पति पे्रमचन्द्र (४०) को पकडा तथा इनके कब्जे से ४३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सत्यसांई बाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गोविन्द नगर खारचा के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता सुरेश पाटीदार (१९) तथा ग्राम नरवल के रहने वाले अशोक पिता राजू मराठा (२४) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को मयूरनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सतीश पिता रामचन्द्र (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच गिरफ्तार

द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।

पुलिस महू द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सिमरोैल रोड रेल्वे फाटक के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए फूलमण्डी इन्दौर निवासी अनिल पिता शिवराम जगदाले, तथा लखन पिता रमेश (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक ३१५ बोर का देशी कट्टा व दो कारतूस तथा एक तलवार बरामद की।
पुलिस ऐरोड्रम द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को कालानीनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सिरपुर के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता कैलाश मालवीय (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को सुदामानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही तिरूपतिनगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक ०४ नवम्बर २००९ को बस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले भगवानसिह पिता उमराव पारदी (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०८ गुण्डे एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६२० वाहन चैक कर, ११८ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ६२० वाहनो को चेक किया जिनमें ५३४ दुपहिया वाहनो को, ४५ तीन पहिया वाहनो को, ४१ चार पहिया वाहनो को, चैक कर ११८ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०४ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया , पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ६२० वाहनो को चेक किया जिनमें ५३४ दुपहिया वाहनो को, ४५ तीन पहिया वाहनो को, ४१ चार पहिया वाहनो को, चैक कर ११८ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०४ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

भारत पेट्रोलियम की लाईन से पेट्रोल चुराने के प्रयास के मामले मे युवक गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १७ अक्टूबर २००९ को भारत पेट्रोलियम के ही कर्मचारी द्वारा पेट्रोल लाईन से बाल खोलकर पेट्रोल चुराने का प्रयास करने के मामले मे युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षिप्रा दिनांक ४ नवम्बर २००९ को २०.३० बजे भारत पेट्रोलियम के अधिकारी शान्तीनगर इन्दौर निवासी जी.आर. प्रसाद पिता जी.प्रभाकर राव (५२) की रिपोर्ट पर भारत पेट्रोलियम कारर्पोरेशन मागंलिया के कर्मचारी अभिनन्दन नगर इन्दौर निवासी किशनलाल पिता सुरेशकुमार के विरूद्ध धारा ३८१,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ अक्टूबर २००९ के ४.३० बजे आरोंपी किशनलाल द्वारा भारत पेट्रोलियम कारर्पोरेशन मांगलिया स्थित पेट्रोल की लाईन का वॉल खोलकर पेट्रोल चुराने का प्रयास कर रहा था ।

पुलिस क्षिप्रा द्वारा किशनलाल पिता सुरेशकुमार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इसे हिरासत मे लेकर पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।