Tuesday, August 16, 2011

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दो मोटरसायकल, दो टीवी, मोबाईल, गैस सिलेंडर आदि मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-१ श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. राकेष तिवारी, प्यारसिंह, आरक्षक शेलेन्द्र मीणा, शेलेन्द्र पवांर, जितेन्द्र सिसोदिया, सुरेष तथा लालसिंह द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०११ को चैकिंग के दौरान भमोरी क्षेत्र से मोटरसायकल टीवीएस स्टार सीटी पर जाते दिनेष निवासी धीरजनगर इंदौर को रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। थाना विजयनगर की उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनेष को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने उक्त मोटरसायकल २०-२५ दिन पूर्व आजाद नगर थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथी मनीष व रवि की मदद से अन्य चोरीयॉ करना भी स्वीकार किया।
        पुलिस टीम द्वारा मनीष निवासी गुरूनगर इंदौर तथा रवि निवासी सोलंकी नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होने पूर्व में भी थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटरसायकल स्टार सीटी तथा अन्य थाना क्षेत्रो से गैस सिलेंडर, रंगीन टीवी आदि चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियान १. दिनेष पिता भागीरथ जाति बलाई (२०) निवासी धीरजनगर खजराना इंदौर, २. रवि पिता ब्रजलाल लोधी (२०) निवासी ११४ सोलंकी नगर इंदौर तथा ३. मनीष पिता संतोष (१९) निवासी ८१ गुरूनगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ गैस सिलेंडर भारत कंपनी का, ०१ मोबाईल स्पाईस कंपनी का, आरोपी रवि की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ विडियोकॉन २१ इंच रंगीन टीवी, ०१ पोर्टटेबल टीवी विल्सन कंपनी की, आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०२ मोटरसायकल आदि कुल करीबन ०१ लाख का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियान को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, इनसे अभी और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की संभावना है।

रेल पुलिस लाईन में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक रेल्वे श्री निरंजन बी.वायंगणकर, शासकिय रेल्वे पुलिस लाईन इंदौर में स्वतंत्रता दिवस की ६५ वी वर्षगांठ के अवसर पर रेल पुलिस लाईन इंदौर में गरिमामय झण्डा वन्दन किया गया, इसके पश्चात्‌ पुलिस लाईन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अच्छे कार्य करने वाले जनता के लोग एवं पुलिस कर्मचारी जिनमें उज्जैन के श्री कैलाष रायकवार, श्री गुड्डू भाई कुली आदि को पुरूस्कृत किया गया।
        इसी प्रकार रेल सुरक्षा समिति के श्री डी.एस. बौरासीजी, पिन्टू कौषल एवं ईष्वर को उत्कृष्ट सहयोग के लिये पुरूस्कृत किया गया। थाना प्रभारी जीआरपी इंदौर बड़ोले एवं जीआरपी महूॅ मण्डलोई एवं स्टॉफ को अपराधियो की धरपकड़ करने के लिये पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कु. वन्दना परिहार एवं उनके ग्रुप द्वारा देष भक्ति के गीत गाकर पुलिस जवानो एवं उपस्थित समूह में देष भक्ति की लहर जागृत की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री रमेष शर्मा एवं श्रीमति संतोषदास ने किया। कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा पुलिस लाईन के कर्मचारियो द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप में की गई थी जिसको सभी के द्वारा सराहा गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो में श्री मंजूर भाई, श्री दीपेष चौकसे भी उपस्थित थे, जिनका सम्मान रेल सुरक्षा समिति द्वारा किया गया। पूरी रेल पुलिस लाईन में देष भक्ति का माहौल व्याप्त रहा।

०२ आदतन, ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १० गिरफ्तारी व ६५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनपद पंचायत भवन के पीछे महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विनोद, संतोष, राजेष, रंजीत, लक्ष्मीनारायण तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटनीपुरा चौराहा के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजू ठाकुर तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माडर्न तिराहा सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५१ इंदौर निवासी राहुल पिता भुजबल केमे तथा तथा दुर्गानगर इंदौर निवासी सुभाष पिता रामफल पाठक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार ५१३ रूपये कीमत की ३७४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।                 
               पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को राजेन्द्र नगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आईएसआई कॉलोनी इंदौर निवासी रमेषचंद्र पिता उमेषचंद्र, अहिरखेड़ी इंदौर निवासी राजा पिता कालूराम (१८), षिवा पिता रमेष मानकर (१९) तथा न्यू भीम नगर इंदौर निवासी लखन पिता किषन सोलंकी (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ७६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को परदेषीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुलकर्णी भट्टा इंदौर निवासी जयकुमार पिता मिश्रीलाल (३०) तथा ११/४ परदेषीपुरा इंदौर निवासी सोनू उर्फ दिनेष पिता महेन्द्र चौकसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये कीमत की ५५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १५ अगस्त २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ सिक्का स्कूल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रघुनंदन बाग इंदौर निवासी योगेष उर्फ मुन्ना पिता बजरंग सिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया ।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।