इन्दौर -दिनांक १६ अगस्त २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र जोन-१ श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर कमल जैन व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, प्रआर. राकेष तिवारी, प्यारसिंह, आरक्षक शेलेन्द्र मीणा, शेलेन्द्र पवांर, जितेन्द्र सिसोदिया, सुरेष तथा लालसिंह द्वारा दिनांक १४ अगस्त २०११ को चैकिंग के दौरान भमोरी क्षेत्र से मोटरसायकल टीवीएस स्टार सीटी पर जाते दिनेष निवासी धीरजनगर इंदौर को रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। थाना विजयनगर की उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनेष को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने उक्त मोटरसायकल २०-२५ दिन पूर्व आजाद नगर थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथी मनीष व रवि की मदद से अन्य चोरीयॉ करना भी स्वीकार किया।
पुलिस टीम द्वारा मनीष निवासी गुरूनगर इंदौर तथा रवि निवासी सोलंकी नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होने पूर्व में भी थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटरसायकल स्टार सीटी तथा अन्य थाना क्षेत्रो से गैस सिलेंडर, रंगीन टीवी आदि चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियान १. दिनेष पिता भागीरथ जाति बलाई (२०) निवासी धीरजनगर खजराना इंदौर, २. रवि पिता ब्रजलाल लोधी (२०) निवासी ११४ सोलंकी नगर इंदौर तथा ३. मनीष पिता संतोष (१९) निवासी ८१ गुरूनगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ गैस सिलेंडर भारत कंपनी का, ०१ मोबाईल स्पाईस कंपनी का, आरोपी रवि की निषादेही पर इसके कब्जे से ०१ विडियोकॉन २१ इंच रंगीन टीवी, ०१ पोर्टटेबल टीवी विल्सन कंपनी की, आरोपी दिनेष की निषादेही पर इसके कब्जे से ०२ मोटरसायकल आदि कुल करीबन ०१ लाख का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियान को न्यायालय प्रस्तुत किया गया है, इनसे अभी और भी चोरी का मश्रुका बरामद होने की संभावना है।