इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2016-इन्दौर शहर में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा नकबजनी के वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित पकड़नें में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 28.10.16 को फरियादिया सुनीता पत्नी बल्देवसिंह मोहानिया भील (40) निवासी भील कालोनी ने पुलिस थाना आजादनगर में रिपोर्ट किया कि, वह उक्त दिनांक को अपने भाई के जन्मदिन पर पालदा गयी थी, रात मे घर पर कोई नही था। रात मे उसके घर पर किसी अज्ञात बदमाशो द्वारा ताला तोड़ करके उसके घर मे रखेसोने-चांदी के जेवरात सहित कुल किमती दो लाख रुपये का सामान कोई अज्ञात बदमाश चुरा करके ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अपराध क्रमांक 351/16 धारा 457.380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान अपना मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी करने वाले, वही के रहने वाले गौतम वसुनिया पिता कैलास वसुनिया भील (30) निवासी भील कालोनी इन्दौर औऱ डंम्मु उर्फ संगम पिता सुरेश भील निवासी भील कालोनी इन्दौर है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे चोरी गये सोने चांदी के जेवरात सहित माल-मश्रुका बरामद किया गया है। वही उक्त बदमाशो द्वारा चोरी की चैन को उसके द्वारा कमलेश सोनी पिता जयंती लाल सोनी (32) निवासी चंद्रशेखर आजादनगर राणापुर जिला झाबुआ को बेचना बताया, जिसे भी पुलिस द्वारा चोरी का माल ख़रीदने मे आरोपी बना करके उसको गिरफ्मार कर उससे चोरी की चैन को बरमद किया गया है। पुलिस द्वारा तीनो ही आरोपीयो को गिरफ्तार कर, आज दिनांक को न्यायालय मे पेश किया गया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।