Friday, July 10, 2020

इंदौर में घर की राह भटका 04 वर्षीय बालक ,डायल-100 एफ.आर.व्ही स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया



इंदौर- दिनांक 10 जुलाई 2020 - दिनाँक 10-07-2020  को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना द्वारकपुरी  के अंतर्गत अहीरखेड़ी के पास 04 साल का एक बच्चा  मिला  है, जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम इंदौर एवं थाना द्वारकपुरी को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया ।

 डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक देवेंद्र सिंह जाट और पायलेट संजय राठौर द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे  को अपने संरक्षण में लिया व आसपास में परिजनों की तलाश की तथा उसके परिजन मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार चार वर्षीय बालक माधव बारोल पिता राकेश बारोल निवासी अहीरखेड़ी कालका माता मंदिर जो घर से बाहर खेलते हुये घर से दूर जाकर भटक गया था,  जिसे अकेले घूमते हुये देखे जाने पर लोगों  द्वारा डायल -100 सेवा को कॉल कर सहायता माँगी गई । डायल-100 सेवा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

· डकैती की योजना बनाते हुये, 05 सदस्यीय गिरोह क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में।



·               क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना लसूड़िया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 05 आरोपियों से कुल चार घटनाओं का खुलासा।
·               ट्रैफिक सिग्नल बंद होते ही कार में से करते थे मोबाईल चोरी, कई घटनाओं दिया को अंजाम।
·               थाना लसूड़िया, एम.जी.रोड., तुकोगंज, व संयोगितागंज की मोबाईल चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा।
·               0प्र0 के रहने वाले हैं सभी आरोपीगण।
·               आरोपीगणों के कब्जे से 6 मोबाईल फोन कीमती करीब 2 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।

इंदौर- दिनांक 10 जुलाई 2020 पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में चोरी, नकबजनी, लूट आदि से संबंधित घटनाओं के खुलासे एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों का गठन किया जाकर सम्पत्ति संबंधी अपराधों की पतासाजी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

             इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना लसुड़िया क्षेत्र में कुछ व्यक्ति तलावाली कासा ग्रीन तालाब के पास सुनसान जगह में हथियार लेकर बैठे है  तथा डकैती की योजना बनाते हुये आपस में चर्चा कर रहे हैं कि यदि किसी ने रोकटोक की तो उसे जान से मार देंगें।

इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना लसुडिया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की गई जहां पर 05 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठकर लूटपाट करने की चर्चा कर रहे थे।

           सभी संदिग्द्यों को पकड़कर नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1. साजीद उर्फ सोनी पिता कैमुद्दीन उम्र 25 साल निवासी मकबरा डिक्की मेरठ थाना रेल्वे रोड उत्तर प्रदेश 2. अनस पिता चुन्न उम्र 25 साल निवासी मकबरा डिक्की मेरठ थाना रेल्वे रोड उत्तर प्रदेश 3. कुलदीप पिता छत्रपाल उम्र 25 साल निवासी जाति पाल निवासी - मकबरा डिक्की मेरठ थाना रेल्वे रोड उत्तर प्रदेश 4. अजीम पिता तस्लीम उम्र 32 साल निवासी मकबरा अब्बु चौक बजरिया डाँ. खलील वाली गली मेरठ उत्तर प्रदेश थाना रेल्वे रोड 5.दीपक राजपूत पिता सुमनसिंह निवासी 153 ई एस 04 स्कीम नम्बर 78 इंदौर का होना बताया।
            मौके पर आरेापियों की संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर मय एक जिन्दा कारतूस, एक तलवार, एक लोहे की टामी, एक चाकू व एक लोहे का सारिया सहित एक आँटो रिक्सा MP 09 RA 7176 बरामद हुआ आरोपियों द्वारा डकैती की योजना बनाने का जुर्म कबूलने पर उनके वि थाना लसुडिया मे अपराध क्रं. 635/2020 धारा 399, 402 भादवि तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
          सभी गिरफ्तारशुदा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा निम्नलिखित घटनाओं का खुलासा किया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है:
1. थाना लसुडिया- दिनांक 08 जुलाई 2020 को फरियादी महेन्द्र सिंह चंदेल आयुष्मान अपार्टमेंट सिंगापुर ग्रीन व्यु तलावली चांदा की कार में से  दो मोबाईल चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 
2. थाना संयोगितगंज दिनांक 08 जुलाई 2020 को फरियादी मनोज उगलमुगले साई सागर अपार्टमेंट अन्नपुर्णा रोड की कार में से मोबाईल वीवो 11 प्रो चोरी करना ज्ञात हुआ।
3. थाना एमजी रोड दिनांक 08 जुलाई 2020 को फरियादी रूपाली जुनेजा निवासी साउथ तुकोगंज इंदौर की कार में से आई फोन 11 कम्पनी का मोबाईल फोन कार मे से कोई चोरी करने की घटना का खुलासा हुआ।
4. थाना तुकोगंज पर दिनांक 08 जुलाई 2020 को फरियादी ज्योति नोटिया की हाई कोर्ट चौराहे पर खड़ी कार में से दो मोबाईल वीवो व सैमसंग कम्पनी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ।
आरोपीगणों ने पूछताछ में बताया कि वह मकबार डिग्गी मेरठ के रहने वाले हैं व मोबाईल फोन चोरी करने के इरादे से कई राज्यों व शहरों मे घूम कर मोबाईल फोन चोरी की वारदतो को अंजाम दिया करते हैं। आरोपी पुर्व मे जनवरी-फरवरी 2020 के महीने मे भी इंदौर शहर मे आये थे व 2-3 मोबाईल फोन ट्रेफिक सिग्नल पर कार में से चोरी कर ले गये थे।

आरोपी अजीम पूर्व से ही इंदौर की ममता कालोनी खजराना मे किराये के मकान मे निवास करता आ रहा है, आरोपी अजीम ही अपने अन्य साथियों को इंदौर लेकर आया था। आरोपी अजीम इंदौर शहर में घूम कर कपडे़ बेचा करता था व शहर के भीड-भाड वाले चौराहो की रेकी कर गैंग के साथ चोरी करता था। लाँकडाउन लगने के कारण वह सब वापस मेरठ चले गये थे, तथा जैसे ही लाँकडाउन खुला तो अजीम वापस इंदौर आ गया और कुछ दिन बाद ही अपने अन्य साथियो को बुला लिया तथा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें पूछताछ में चार घटनाओं का खुलासा हुआ है। आरोपीगण चोरी के मोबाईलों को मेरठ ले जाकर वहॉ के हाट बजारों में बेच दिया करते थे।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 90 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 08 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी व 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष चैक पानी की टंकी के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 25/2 गौतमपुरा पढरीनाथ इन्दौर निवासी महेश राजोरे और 18/2 गौमतपुरा पढरीनाथ निवासी एक आरोपी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सटटा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास सर्विस रोड इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2/14 नंदा नगर निवासी राजु उर्फ बच्चन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें नगदी व सटटा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान मित्र बंधु नगर और संचार नगर चैराहें के पास कनाडिया रोड इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 54 संचार नगर मेन कनाडिया रोड निवासी महेंश चंद्रोसी और 272 इंद्रा एकता नगर मुसाखेडी निवासी राजेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें नगदी व सटटा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 12 रामबली नगर मल्हारगंज और पानी की टंकी के पास अंतिम चैराहा इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 रामबली नगर मल्हारगंज निवासी सुधीर कसेरा और 141 खजराना रोड श्री एक्सटेंशन खजराना निवासी आलोक जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सटटा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना गांव इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना गांव निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता गैस गोडाउन के सामनें बिचैली हप्सी रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिव मंदिर काकड कनाडिया रोड निवासी माखन पिता रमेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रांति चैराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 40 शिवाजी नगर निवासी कमलेश उर्फ रामजाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भानगढ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भांगिया निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया काकड कृष्णाबाई के घर के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया काकड निवासी कृष्णाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 16.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एस्ट्रल कालेज के पीछे आडी पहाडी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एस्ट्रल कालेज के पीछे आडी पहाडी निवासी राकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी रानी पति सुरेश और सायरबाई पति मदनलाल और नेहरू नगर निवासी मंजू उर्फ ममता पति अनिल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रस्तान के सामनें रेल्वे पटरी के पास और चंद्र भागा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 76 साउथ तोडा उपर वाली मस्जिद के पास निवासी मो शोएब और प्रकाश का बगीचा निवासी अक्कु उर्फ आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगोंट मैदान रलायता रोड और पीरनलवासा फाटा ग्राम अम्बामोलिया थाना गौतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम रलायता थाना गौतमपुरा निवासी राजूनाथ और ग्राम फुलान निवासी गिरधारी चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2950 रूपयें कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा आम रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 50/1 गोमा की फेल निवासी राजु गोलिया और विकास पिता ब्रजविहारी को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिटी बस स्टाप के पास विजय नगर पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, रवि पिता कासीराम रघुवंशी, प्रतीम पिता तारिक बनर्जी, नमन पिता दीपक भंडारी, आदित्य पिता सुमेर सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के नीचे इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 02/2 पार्क रोड राजकुमार ब्रिज निवासी नितिन उर्फ निक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के सोमनाथ की जुनी चाल पुल के पास और अनोप टाकिज के पास चैराहा इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 135 न्यु विकास नगर निवासी शुभम और स्टार चैराहा कालु के घर के पास निवासी सुनील उर्फ गोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 22.35 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट के सामनें खजराना इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राधे विहार कालोनी निवासी मोनु उर्फ सोहेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिता गैस एजेंसी के सामनें बिचैली मर्दाना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, म न 48 नई बस्ती बिचैली मर्दाना निवासी बबलु मछार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 170/3 नंदा नगर निवासी जीतु उर्फ जीतेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 1 राम नगर मुसाखेडी इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गली न 1 राम नगर मुसाखेडी निवासी गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो ंपर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सदाशिव पिता राधेश्याम सोलंकी, दिलीप पिता महेश मशारे, धीरेंद्र पिता राजनाथ हिरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर  द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 23़.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दस्तुर गार्डन के पास स्कीम न 71 थाना चदंन नगर इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 107 बाबू घनश्याम नगर थाना अन्नपुर्णा निवासी मयंक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो ंपर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, राहुल ओछानें और सोनु उर्फ भूरा चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखां सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम बदरखंा निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दौलतबाग के पीछे खाली मैदान खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रोशन नगर इन्दौर निवासी छोटु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2020 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत नगर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 343/11 मेघदुत नगर निवासी सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।